Saturday, March 30, 2013

RTE Ke 3 Saal




शिक्षक भर्ती करो वर्ना दोबारा नहीं मिलेगी छूट


RTE / Teacher Eligibility Test News : शिक्षक भर्ती करो वर्ना दोबारा नहीं मिलेगी छूट


RTE / Teacher Eligibility Test News : शिक्षक भर्ती करो वर्ना दोबारा नहीं मिलेगी छूट

News Sabhaar : livehindustan.com (29-03-13 12:12 AM)


नई दिल्ली विशेष संवाददाता। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों की कमी से जूझ रहे 13 राज्यों को केंद्र सरकार ने कहा कि वे पूर्व में प्रदान की गई छूट के अनुरूप तय समय में शिक्षकों की भर्ती करें। वर्ना छूट की सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कहना है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत योग्य शिक्षक नहीं मिलने पर केंद्र सरकार कानून की धारा 23 की उपधारा-2 के तहत राज्यों को छूट दे सकती है


लेकिन यह छूट सिर्फ एक बार दी जा सकती है। हाल में एक प्रेस कांफ्रेस में मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने भी बताया कि अब तक 13 राज्य इस किस्म की छूट ले चुके हैं। 2011 एवं 2012 के दौरान ऐसी छूट दी गई थी। आखिरी बार 17 अक्टूबर 2012 में उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश को इस प्रकार की छूट दी गई थी। उसके बाद किसी राज्य ने इस किस्म की छूट के लिए आवेदन नहीं किया था।
मंत्रालय के अनुसार राज्यों ने अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग छूट मांगी थी जो उन्हें 31 मार्च 2014 और कुछ राज्यों को 31 मार्च 2015 के लिए प्रदान की गई है। इसके बाद छूट खत्म हो जाएगी। बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असोम, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की समस्या एक जैसी थी। इन राज्यों में डिग्रीधारी शिक्षकों की कमी थी। इसलिए इन राज्यों को पांचवीं कक्षा तक के लिए 12वीं पास और 6-8वीं कक्षा के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों को बिना पेशेवर कोर्स के शिक्षक नियुक्त करने की इजाजत दी गई
लेकिन ऐसे शिक्षकों को दो साल के भीतर पत्राचार के जरिये आवश्यक पेशेवर योग्यता हासिल करनी होगी।
यूपी की स्थितिः यहां प्राइमरी प्रशिक्षित शिक्षकों-डीएड की कमी है, जबकि बीएड डिग्रीधारी बड़े पैमाने पर हैं। लेकिन एनसीटीई के नियमों के अनुसार बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी टीचर नियुक्त नहीं किया जा सकता। इसलिए यूपी ने विशेष रूप से उन्हें प्राइमरी शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी जो अक्टूबर में उसे प्रदान कर दी गई। अन्य राज्य उत्तराखंड के लिए भी करीब-करीब यही स्थिति थी।
जबकि हिमाचल प्रदेश में बीएड की कमी है। उसने छह से आठवीं कक्षाओं के लिए हिन्दी एवं संस्कृत के गैर बीएड शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी जो उसे प्रदान कर दी गई। क्या कहता है मंत्रालयमानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि 12वीं योजना में शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के विस्तार के लिए 6300 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इससे डिस्ट्रिक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिग (डाइट), कालेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई), इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज (आईएएसई) तथा ब्लाक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बीआईटीई) की स्थापना की जाएगी।
साथ ही उपरोक्त श्रेणियों में खुले मौजूदा संस्थानों को भी अपग्रेड किया जाएगा। ताकि बेहतर शिक्षक तैयार किए जा सकें। स्कूलों में करीब पांच लाख अनट्रेंड टीचर हैं और लाखों शिक्षकों की भर्ती होनी है

Tuesday, March 26, 2013

Teacher Eligibility Test News -स्नातक भी बन सकते हैं टीचर


Teacher Eligibility Test News -स्नातक भी बन सकते हैं टीचर


Teacher Eligibility Test News केंद्र ने यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड समेत 13 राज्यों को दी छूट
स्नातक भी बन सकते हैं टीचर
•अकेले उत्तर प्रदेश में खाली हैं डेढ़ लाख से अधिक प्राइमरी टीचरों के पद


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अब 13 राज्यों को विशेष छूट प्रदान की है। इन राज्यों में बीटीसी अथवा बीएड का कोर्स कर चुके बेरोजगारों के अलावा सामान्य स्नातक भी टीईटी (शिक्षक योग्यता परीक्षा) पास कर शिक्षक बन सकेंगे। अभी तक केवल प्रशिक्षित उम्मीदवारों को ही टीईटी परीक्षा में शामिल होने की छूट थी।
उल्लेखनीय है सर्वशिक्षा अभियान के तहत देश में लगभग बीस लाख शिक्षकों के नए पद सृजित हुए थे। इनमें से 12 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो चुकी है, लेकिन सात लाख पद अभी भी रिक्त हैं, जबकि पहली अप्रैल से पूरे देश में आरटीई एक्ट प्रभावी हो जाएगा। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बार-बार टीईटी परीक्षा कराने के बाद भी प्रशिक्षित उम्मीदवार पर्याप्त संख्या में नहीं मिल पा रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती में पीछे रहने वाले राज्यों के अनुरोध पर बीएड की डिग्री हासिल करने वालों को भी प्राइमरी शिक्षक बनने की छूट दी गई, लेकिन बड़ी संख्या में अभी भी पद नहीं भरे जा सके हैं। इन राज्यों में प्रशिक्षित शिक्षक तो हैं, लेकिन वे टीईटी परीक्षा नहीं पास कर पा रहे हैं
मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू ने बताया इस समस्या को दूर करने के लिए 13 राज्यों में अप्रशिक्षित सामान्य ग्रेजुएट को भी टीईटी परीक्षा में शामिल होने तथा परीक्षा पास करने पर सीधे शिक्षक नियुक्त करने की छूट दे दी गई है। छूट पाने वाले इन राज्यों में ही सर्वाधिक छह लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें सर्वाधिक बिहार में 2,05,378 तथा उत्तर प्रदेश में 1,59,087 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनके अलावा जिन राज्यों में स्नातकों को सीधे शिक्षक पद पर भर्ती की छूट दी गई है उनमें हिमाचल प्रदेश में 2203, उत्तराखंड में 9270, पश्चिम बंगाल में 61,623 तथा मध्य प्रदेश 79,110 पद रिक्त हैं। शिक्षकों की पात्रता में छूट पाने वाले अन्य राज्यों में झारखंड तथा पूर्वोत्तर के कुछ राज्य शामिल हैं।
नौकरी मिलने के बाद इन प्रशिक्षित शिक्षकों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने देश में 19 स्थानों पर कॉलेज ऑफ टीचर्स एजूकेशन (सीटीई) की स्थापना भी करने का फैसला लिया है। यहां पर सबसे पहले नई भर्ती वाले शिक्षकों को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Monday, March 25, 2013

Patna : Shikshak Niyojan Ki Antim Suchi Aaj


" Araria " : 218 Abyarthiyon Ke TET Result Card Farzi

अगर फॉर्म " ओन -लाइन " जमा किया जाता और रिजल्ट जो BSEB के पास है उससे मिला कर फॉर्म जमा होता तो एक भी फेक फॉर्म जमा नहीं होता , अभ्यर्थी सभी नियोजन इकाई में फॉर्म जमा कर सकते थे  और यू एक-एक TET  Certificate को चेक नहीं करना पड़ता ।   


Saturday, March 23, 2013

"उच्चतर-माध्यमिक" शिक्षक नियोजन का शेडयूल "अप्रैल" में .....!!!


शिक्षा विभाग ने "उच्चतर-माध्यमिक" स्कूलों में शिक्षकों की बहाली का मन बना लिया है । "प्राथमिक" और " मध्य विद्यालयों" की तर्ज पर इनमें राज्यभर में 20,000 शिक्षकों की बहाली की जानी है । इसके लिए शेडयूल अगले माह यानी "अप्रैल" में जारी होगा । इसमें नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता , उनको कब आवेदन करना है और काउंसलिंग तारीख के बारे में जानकारी दी जायेगी । अदालत का आदेश आने के बाद विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है । 


विभाग कोर्ट के आदेश की प्रति हासिल होने के बाद " माध्यमिक " शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने की बाबत निर्णय लेगा ।




.

Monday, March 18, 2013

शिक्षक बहाली का रास्ता साफ़


बिहार जिला परिषद्-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली में संशोधन !


बिहार जिला परिषद्-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली में संशोधन !

Link : http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/18Mar201320150.pdf



बिहार नगर निकाय-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक(नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली में संशोधन !

Link :- http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/18Mar201320700.pdf



.

Friday, March 15, 2013

( नियोजन एवं सेवाशर्त ) नियमावली - 2012 !


बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली-2012 !

Link : http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/15Mar201352334.pdf



बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली-2012 !

http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/15Mar201352411.pdf



प्रारंभिक विद्यालयों के (जिला संवर्ग) शिक्षकों की प्रोन्नति हेतु नियमावली 2011 !

http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/15Mar201352835.pdf 




.

Tuesday, March 12, 2013

जिला परिषद् " पूर्णिया "


जिला परिषद् " पूर्णिया "


जिला परिषद् " लखीसराय "


जिला परिषद् " लखीसराय "


जिला परिषद् " जहानाबाद "


जिला परिषद् " जहानाबाद "

Link : http://jehanabad.bih.nic.in/teacherfinal.aspx


जिला परिषद् " जमुई "


जिला परिषद् " जमुई "


जिला परिषद् " दरभंगा "


जिला परिषद् " दरभंगा "





जिला परिषद् " बांका "


जिला परिषद् " बांका "


जिला परिषद् "औरंगाबाद "


जिला परिषद् " औरंगाबाद "




जिला परिषद् " अररिया "


जिला परिषद् " अररिया "




AUR TEJ HOGA AANDOLAN




Monday, March 11, 2013

जिला परिषद् " खगड़िया "


जिला परिषद् " खगड़िया  "



Shikshak Samman-janak Wetan Par Kaam Karne Ko Taiyaar





जिला परिषद् " कैमूर "


जिला परिषद् " कैमूर "


जिला परिषद् " मुंगेर "


जिला परिषद् " मुंगेर "


जिला परिषद् " रोहतास "


जिला परिषद् " रोहतास "



जिला परिषद् " सहरसा "


जिला परिषद् " सहरसा "



जिला परिषद् " सारण "


जिला परिषद् " सारण "


जिला परिषद् " सुपौल "


जिला परिषद् " सुपौल  "



जिला परिषद् " बेगूसराय "


" वैशाली " जिला प्रथम चयनित सूचि माध्यमिक शिक्षक


" वैशाली " जिला का प्रथम चयनित सूचि माध्यमिक शिक्षक


Link : http://vaishali.bih.nic.in/Education/Teacher/Category%20wise%20First%20List.htm



NIYAMIT WETAN SAMBHAWA NAHI