Wednesday, May 29, 2013

नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 10 तक


DPO करें काम नहीं तो होगी कार्यवाई


4 जनवरी 2013 को प्रकाशित



नगर निगम , नगर परिषद् , नगर पंचायत , जिला परिषद्





" कटिहार" काउन्सलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों कि विषयवार सूची


" कटिहार" काउन्सलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों कि विषयवार सूची 

Link : http://katihar.bih.nic.in/nicweb/index.htm ( Teacher Recruitment 2012 )


.

" BANKA " FINAL MERIT LIST OF BLOCK AND PANCHAYAT TEACHERS


FINAL MERIT LIST OF BLOCK AND PANCHAYAT TEACHERS OF BANKA DISTRICT


Link : http://banka.bih.nic.in/recruit.html



Sunday, May 19, 2013

Tuesday, May 7, 2013

जिला परिषद् " सुपौल "


+2 शिक्षकों की बहाली के लिए 11 जून से 10 जुलाई तक फॉर्म लिए जायेंगे


प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 11 जून से 10 जुलाई तक आवेदन जमा लिये जायेंगे. इसके तीन माह के अंदर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी जायेगी. उा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस नियुक्ति के लिए जिले में आवेदन जमा करेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. एक सप्ताह के अंदर शिड्यूल जारी कर दिया जायेगा. 

इसको लेकर विभाग में सभी डीइओ व डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) की बैठक 13, 14 व 15 मई को बुलायी गयी है. इसके पहले जिलावार पदों का आवंटन कर दिया जायेगा. एसटीइटी में 20 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें करीब 11 हजार प्रशिक्षित हैं. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) से अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने की अनुमति मांगी गयी है. यदि अनुमति मिल जाती है, तो सभी 20 हजार को नियुक्त किया जायेगा. कुल 52 हजार पद हैं, जिन्हें भरने के लिए नये सिरे से एसटीइटी लिया जायेगा.




Monday, May 6, 2013

जॉब फेयर 10 व 11 को

जॉब फेयर 10 व 11 को
2300 से अधिक रिक्तियों को भरेंगी कुल 55 कंपनियां

जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. राजधानी पटना में बोरिंग रोड स्थित ‘सिमेज कॉलेज’ द्वारा दिनांक 10 एवं 11 मई को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब फेयर में छात्रों को देश की जानी-मानी कंपनियों की नियोक्तियों हेतु सीधे आवेदन देने एवं साक्षात्कार में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसमें भाग लेने के लिए 55 से भी ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं. आइटीसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, फोक्सवैगन ऑटोमोबाइल, डॉ रेड्डी फाउंडेशन, पैंटालून, डोमिनोज, स्कोडा, फॉरन एक्सप्रेस, मारु ती कालरे, हिडेलबर्ग सीमेंट, बजाज कैपिटल, एक्सेल बुक्स, न्यू युनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन, यूरेका फोब्स, इंटेलिजेंट सोल्यूशंस, स्टार इंडिया कन्स्ट्रक्शन, शक्ति इंडस्ट्रीज, मोटर वेहिकल इंडिया लिमिटेड, टेक सर्विसेज, सरस्वती एग्रोटेक, एएसजी ग्रुप आइ हॉस्पिटल, दर्श डिजिटल नेटवर्क लिमिटेड, केडिया हाउस ऑफ मेडिसिन, एसआरएम, बी स्टील, प्रॉप इन्फ्राबिज, अग्रणी होम्स, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, इनक्रेडिबल इंडिया, बीएस ग्रुप, माफोई रैडस्टैड, ग्लोबल इनोव तथा कई अन्य कंपनियों ने सहमति प्रदान की है. कंपनियों की संख्या में मंगलवार तक और भी बढ.ोतरी होने की संभावना है.

कार्यक्र म के बारे में जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने बताया कि पिछले वषारें की ही भांति इस वर्ष भी सिमेज कॉलेज मेगा ओपन जॉब फेयर का आयोजन कर रहा है. इसमें फ्रेशर्स तथा अनुभवी, दोनों ही प्रकार के अभ्यर्थियों के लिए प्रचुर मौके होंगे. उन्होंने कहा कि यह एक ओपन जॉब फेयर है एवं किसी भी कॉलेज तथा संस्थान के स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उतीर्ण छात्र भाग ले सकते है.

नगर पंचायत में शिक्षकों की काउंसेलिंग शुरू हुई

नगर पंचायत में शिक्षकों की काउंसेलिंग शुरू हुई

माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के शिड्यूल के अनुसार नगर पंचायत की नियोजन इकाई में सोमवार को अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शुरू हो गयी. शिक्षा विभाग ने छह व सात मई की तिथि नगर पंचायत में काउंसेलिंग के लिए निर्धारित की थी. काउंसेलिंग के तुरंत बाद उसी दिन अभ्यर्थी को डाक द्वारा नियोजन पत्र भी भेजने हैं. इसके 30 दिनों के अंदर शिक्षक को विद्यालय में योगदान देना अनिवार्य है. जिला पर्षद नियोजन इकाई में माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी की काउंसेलिंग नौ मई को होगी. इसी दिन नियोजन पत्र भी जारी होगा. नगर निगम में 30 अप्रैल व नगर पर्षद नियोजन इकाई में दो व तीन मई को ही काउंसेलिंग होनी थी. शिक्षा विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है कि किन-किन नियोजन इकाइयों में कितनों को नियोजन पत्र दिये गये, इसकी सूची भेजें. 17500 माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र निर्गत करना है.

" उच्चतर - माध्यमिक " शिक्षक पर मंथन

इधर उच्च - माध्यमिक  शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने पर भी विभाग में मंथन जारी है. उच्च - माध्यमिक  शिक्षकों के जिलावार पदों के आवंटन का कार्य चल रहा है.आवंटन कार्य पूरा होते ही नियुक्ति का शिड्यूल जारी होगा. 20 हजार उच्च - माध्यमिक  शिक्षकों का नियोजन पहले चरण में होना है.

नगर पंचायत विक्रमगंज " रोहतास "



Friday, May 3, 2013

जिला परिषद् " जमुई "

नगर शिक्षक बहाली का दूसरा चरण 10 से
पहले चरण में रह गये खाली पदों पर होगा नियोजन
लखीसराय की 13 पंचायतों में किसी ने नहीं किया आवेदन
पटना नगर शिक्षकों के नियोजन का दूसरा चरण 10 मई से शुरू होगा. 10 मई तक पहले चरण की नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद जो पद खाली रह जायेंगे, उसकी बहाली शुरू की जायेगी. वहीं दूसरी ओर पंचायत शिक्षकों की बहाली रिपोर्ट भी मिलने लगी है. इसमें लखीसराय जिले में 13 पंचायतों में शिक्षक पद के लिए एक भी आवेदन नहीं मिलने की बात सामने आयी है.

 शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में एक लाख 42 हजार शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. विभाग के आदेश के अनुसार तय तिथि से एक महीने के भीतर शिक्षकों को नियोजन पत्र देना है. यह तिथि 10 मई को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद विभाग ने जिलों के शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि अगर पहले चरण में बहाली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर क्षेत्र में शिक्षकों के पद खाली रह जायें, तो वहां दूसरे चरण के तहत बहाली शुरू की जाये. जिस जिले में जैसे-जैसे एक महीने की अवधि समाप्त होगी, वहां उसी तिथि के अनुसार दूसरे चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

 नगर क्षेत्र में नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पर्षद आदि इलाके में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. वहीं दूसरी ओर पंचायतों में चल रही शिक्षक बहाली की रिपोर्ट भी विभाग को मिलने लगी है. दो-चार जिले की रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध हो चुकी है. 20 मई तक राज्य के सभी जिलों से पंचायत शिक्षक बहाली की रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध हो जायेगी. वर्तमान में जो विभाग को रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं, वह हैरत करने वाला है. लखीसराय से आयी रिपोर्ट के अनुसार 13 पंचायत ऐसे हैं जहां शिक्षक बनने के लिए किसी ने आवेदन ही नहीं दिया. अन्य जिलों की क्या स्थिति है, रिपोर्ट मिलने पर ही पता चल सकेगा.