Monday, November 28, 2016

समान काम के लिये समान वेतनमान को लेकर हाईकोर्ट में हुआ है केस

नोटबंदी छोड़िये,नियोजित शिक्षकों के हित से जुड़ा समाचार पढ़िये.....
समान काम के लिये समान वेतनमान को लेकर हाईकोर्ट में हुआ है केस,मिलेगा सवैतनिक प्रशिक्षण का लाभ....
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.जैसा कि आप जानते है कि शिक्षा मंत्री (प्रयोग मंत्री) दो साल में भी सेवा-शर्त नहीं ला पाये है.ऐसे धूर्त मंत्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि सभी कर्मियों को समान काम के लिये समान वेतनमान दिया जाय.इस फैसले से पूर्व ही बंशीधर ब्रजवासी ने इस मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट में रीट दायर किया था.ब्रजवासी जी ने कहा है कि केस लिस्टेड नहीं हो पाया है.जल्द ही सुनवाई होगी.भरोसा रखे.
दुसरी तरफ अप्रशिक्षित शिक्षकों के सवैतनिक प्रशिक्षण पर बिहार सरकार ने राज्य के बाहर और राज्य के निजी कॉलेज के प्रशिक्षण को रद्द कर दिया था.जिसके विरोध में दो संघ- TSS अमरदीप डिसूजा और TSUNSS मार्कंड पाठक हाईकोर्ट गये.कोर्ट ने सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है.

अगली सुनवाई में सरकार के आदेश को रद्द कर दिया जायेगा और प्रशिक्षुओं का बकाया वेतन मिल जायेगा.इन दोनों नेताओं ने कहा है कि अब अगला केस समान काम के लिये समान वेतनमान के लिये होगा.
सभी नेताओं पर चढ़ा समान काम के लिये समान वेतनमान का सुर ......
पिछले वेतनमान की लड़ाई के नायक ब्रजवासी थे.इस बार भी उन्होंने इस मुद्दे पर सबसे पहले रीट दायर किया है.सभी नेता क्रेडिट लेने के लिये जंग में कूद पड़े है.

प्रदीप पप्पू-पूरण-केशव गुट .... धरना-प्रदर्शन और विधानसभा घेराव करेंगे.

अमरदीप-मार्कंड ..... हाईकोर्ट में केस करेंगे.

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ .... इन दो दलाल संघ और नेताओं ने भी धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रख दिया है.वैसे भी ये दोनों संघ भरोसे के लायक नहीं है.

नियोजित शिक्षकों के बाजार में नेताओं की दुकान खुली हुई है.आप देखिये और समझिये किसके पास सेवा-शर्त और समान काम के लिये समान वेतनमान का मजबूत हथियार है.कौन जंग जितने के काबिल है उसका साथ दीजिये.क्योंकि सही और गलत का फैसला आपको ही करना है.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
आप सबसे नम्र निवेदन है कि...

(1) फेसबुक पर I Support Teachersपेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.इसका लिंक है 


(2) सभी शिक्षक अपना नाम,अपने स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.

(3) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh


हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



Thursday, November 17, 2016

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार को मैंने शिक्षकों के हित से जुड़ा ट्विटर पर एक मैसेज भेजा है.

जिसमे अनुरोध किया है कि नोट बंदी की समस्या को देखते हुये बिहार के शिक्षकों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाय ताकि वे भी बैंक का काम कर सके.
उम्मीद है Nitish Kumar सर हमलोगों की समस्याओं को समझते हुये उचित कदम उठायेंगे..

आशुतोष 
+2
शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile
नंबर 7870900690
What’s app
नंबर 9708200702



Saturday, November 5, 2016

छठ पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ

छठ ...आस्था और विश्वास का महापर्व.
छठ पर मैं भगवान "सूर्य-नारायण" से सभी नियोजित शिक्षकों को 'समान काम के लिये समान वेतनमान' माँगता हूँ.जिस दिन यह मनोकामना पूरी हो जायेगी मैं भी भगवान 'सूर्य-नारायण' को एक "सूप" अर्पित करूँगा.
छठ पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ...

आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702


समान काम के लिये समान वेतनमान की लड़ाई

समान काम के लिये समान वेतनमान की लड़ाई में बंसीधर ब्रजवासी को थोड़ा सम्मान थोड़ा आर्थिक सहयोग.

और कोई नेता नियोजित शिक्षकों के हक के लिये आगे आना चाहते है तो उन्हे भी सम्मान और सहयोग दिया जायेगा.

बंसीधर ब्रजवासी

बंसीधर ब्रजवासी जी से मिलने मैं शीघ्र ही उनके घर जाऊँगा.वे अभी आर्थिक और शाररिक समस्याओं से जूझ रहे है.
ब्रजवासी जी हमेशा नियोजित शिक्षकों के हक के लिये लड़ते आये है.हाईकोर्ट में 8 नवम्बर को बिहार सरकार बनाम ब्रजवासी को लेकर समान काम के लिये समान वेतनमान की सुनवाई है.मेरा तन,मन और धन से सहयोग है.

जो भी नेता नियोजित शिक्षकों के हक के लिये आगे बढ़ेगा लाखों नियोजित शिक्षक उनके साथ खड़ा रहेगा.