Wednesday, February 15, 2017

फर्जी सेवा शर्त चाहिये या समान काम के लिये समान वेतनमान

आप निर्णय ले-फर्जी सेवा शर्त चाहिये या समान काम के लिये समान वेतनमान लेंगे.........
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amitका नमस्कार.नियोजित शिक्षक पिछले दो साल से जिस सेवा-शर्त का इंतजार कर रहे है वास्तव में वह एक छलावा और धोखा है.
समान काम के लिये समान वेतनमान की लड़ाई हाईकोर्ट से लेकर सड़क तक मजबूत स्थिति में पहुँच चुकी है.हाईकोर्ट में सरकार नये पैतरे चलकर समय आगे बढ़ा रही है ताकि सुनवाई मैट्रिक-इंटर मूल्यांकन के बाद हो.अगर इस दौरान आंदोलन और मूल्यांकन बहिष्कार हुआ तो सरकार की बची इज्जत भी ख़त्म हो जायेगी.
Image may contain: sky and outdoor
इसी बीच शिक्षक नेताओं ने अपनी दुकान खोलकर अलग-अलग धरना,प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है.
सीधा सवाल-जब सभी नेताओं की एक ही मांग है तो प्रदर्शन अलग क्यों?एक समय,एक दिन और एक जगह सभी नेता अपने बैनर और समर्थकों को लेकर एक साथ शक्ति प्रदर्शन करे.साथ नहीं आना चाहते है तो कोई बात नहीं अलग होकर ही एक साथ रहे.
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ,पाठक,पप्पू,पूरण,ब्रजवासी,अमरदीप,मार्कंड सहित सभी नेता अपने बैनर और समर्थकों को लेकर एक साथ धरना-प्रदर्शन के लिये आइये,सरकार दुसरे ही दिन समान काम समान वेतनमान की घोषणा करने को मजबूर हो जायेगी.एक साथ आइये तो.
Image may contain: 4 people, people smiling
रही बात सेवा शर्त की तो नयी सेवा शर्त क्यों?सरकार सभी नियोजन ईकाई को ख़त्म करे और पुराना सेवा शर्त जो नियमित शिक्षकों पर लागू होता है वही नियोजित शिक्षकों पर भी लागू करे और उसी के संवर्ग सुविधा दे.
Image may contain: one or more people, mountain, outdoor and nature
अब आप निर्णय ले और जल्दी ले आपको क्या चाहिये?क्योंकि वेतनमान और सेवा शर्त के रास्ते में आपका नेता ही सबसे बड़ा रोड़ा है.कुछ नेता सरकार के लिये काम करते है.आन्दोलन असफल होगा तभी इन दलालों का जेब भरेगा.
हाईकोर्ट में उपेन्द्र राय के साथ और सड़क पर आपके साथ हम हमेशा खड़े मिलेंगे.आप अपने नेताओं को सड़क पर एक साथ खड़े तो करे......
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
अति विशेष...... मेरा व्हाट्स एप्प डिलीट होने के कारण आप सभी आदरणीय शिक्षक/शिक्षिकाओं के नंबर डिलीट हो गये है.अतः अनुरोध है कि पुनः अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेंजे.धन्यवाद.
------------------------------------------------------------------------------------
Image may contain: 1 person, standing and outdoor
आशुतोष 
+2
शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile
नंबर 7870900690
What’s app
नंबर 9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85
-----------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि...
(1) फेसबुक पर I Support Teachersपेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है 
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh
https://www.facebook.com/amit.ashutosh2020
हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist