Friday, January 1, 2016

एक लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद


नये साल 2016 की बहुत-बहुत शुभकामनायें.



सभी मित्रों को आशुतोष का नमस्कार और नये साल 2016 की बहुत-बहुत शुभकामनायें. नववर्ष आप सभी मित्रों के जीवन मे सुख,स्वास्थ्य,समृद्धि और ढेरों सारी खुशियाँ लेकर आये यही मेरी ईश्वर से कामना है.
सभी शिक्षकों को नये साल में सामान काम-सामान वेतनमान मिले,जो घर से दूर नौकरी कर रहे है उनका घर के पास स्थांतरण हो,जिन TET-STET पास साथियों का नियोजन नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द नियोजन हो और आप और हम सभी अपने परिवार के साथ सुखी से रहे यह मेरी भगवान से प्रार्थना है.
नये साल में भी मैं नियोजित शिक्षकों के हक़ के लिये एक मजबूत कार्यकर्त्ता बनकर हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा.

पुनः नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

आशुतोष 

10+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702