Thursday, July 5, 2018

सुप्रीम कोर्ट में SWSP की अंतिम लड़ाई की पूरी हुई तैयारी


सुप्रीम कोर्ट में SWSP की अंतिम लड़ाई की पूरी हुई तैयारी,अब सहयोग की आपकी बारी.....
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतनमान की लड़ाई अंतिम चरण में है.12 जुलाई को इस मामले पर अंतिम सुनवाई है.जिसके बाद नियोजितों का भविष्य तय होगा.
Image may contain: sky, cloud, tree and outdoor
पटना हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट (SC) तक क़ानूनी लड़ाई आपके आर्थिक सहयोग से आगे बढ़ा है.SC में बिहार सरकार बनाम उपेंद्र राय के साथ BSTA तथा राज्य स्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षक संगठन तथा अन्य प्रतिवादी है.जिसमे बंशीधर ब्रजवासी,प्रदीप कुमार पप्पू,आनंद कौशल-पूरण गुट मुख्य है.
इस लड़ाई को आगे बढ़ाया BSTSC के उपेंद्र राय (9631643841) ने.जो शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से आगे बढ़ते रहे.याद रहे उपेंद्र राय को आर्थिक मजबूत बनाना हम सब का दायित्व है.
वही दुसरी तरफ +2 शिक्षकों के वरीयता एवं वेतनमान की लड़ाई कृतंजय चौधरी (9771009674) लड़ रहे है.सभी +2 शिक्षक संगठित होकर संगठन को मजबूत बनाये.
बंशीधर ब्रजवासी (7856010093) वेतनमान दिलवाने के नायक रहे है.एक ईमानदार और दूरदर्शी नेता जिनके साथ हर ईमानदार शिक्षक खड़ा रहता है.सार्वजनिक रूप से चंदा तो नहीं मांगते है पर मदद तो होनी ही चाहिये.
मार्कंडेय पाठक (9835073018) TET-STET पास शिक्षकों के हित के लिये लड़ रहे है.
प्रदीप कुमार पप्पू (9431889828) का संघ सबसे बड़ा है और अपने समर्थकों के साथ हमेशा आगे रहते है.

पूरण-आनंद कौशल (7992456537) गुट-संघ में विघटन के बाद आनंद का दमदार प्रदर्शन रहा है.
BSTA माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संघ है.प्राथमिक शिक्षक संघ भी इस लड़ाई में शामिल है.

अंतिम सुनवाई में सभी नेता बेहतर अधिवक्ता और वकीलों के माध्यम से अपना पक्ष रखेंगे.जिसमें रुपयों की सख्त आवश्यकता है.आप सभी आदरणीय शिक्षकों के बदौलत अबतक केस आगे बढ़ा है और आगे भी आपके सहयोग से केस जीता भी जायेगा.अपने अपने नेताओं को आर्थिक सहयोग करे.अब तो वेतन भी मिल गया है.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
--------------------------------------------------------------------
अति विशेष...... I Support Teachersपेज शिक्षकों को समर्पित है.फेसबुक पर इस पेज को Like करके शिक्षकों के विशाल समूह से जुड़े और अपने मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए invite करे.

सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है

-------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा(बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s App नंबर 9708200702
--------------------------------------------------------------------
निवेदन......

(1) आप सभी आदरणीय शिक्षक/शिक्षिकाएँ अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे Whats App नंबर 9708200702 पर भेंजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.धन्यवाद.
(2) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.

(3) शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

(4) हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे




Monday, April 2, 2018

सुप्रीम कोर्ट में समान वेतनमान पर फंसा है पेंच


सुप्रीम कोर्ट में समान वेतनमान पर फंसा है पेंच,अंतिम लड़ाई में अपने संघ और नेताओं का साथ दीजिये ....
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amitका नमस्कार.सुप्रीम कोर्ट में 15 मार्च की तीसरी सुनवाई के बाद मीडिया रिपोर्टों ने कई सवालों को जन्म दे दिया है.
क्या वेतन में 40% की वृद्धि होगी -----
Image may contain: sky, cloud, tree and outdoor

बहस के दौरान जज ने कहा जब तक सुनवाई चल रही है तब तक नियोजितों का वेतन 40% बढ़ा दिया जाय.जिसका पुरजोर विरोध हुआ.वकीलों ने कहा सिर्फ समान वेतनमान पर बात होगी.इस बात को नेताओं और वकीलों ने मीडिया में हाईलाइट कर दिया.नेताओं और वकीलों को निरर्थक बयानबाजी से परहेज करना चाहिये.

केंद्र ने क्या कहा -----
Image may contain: 8 people, people standing and outdoor

अटार्नी जनरल ने कहा कि केंद्र प्रारंभिक शिक्षा के लिए राज्य सरकार को पैसे देती है.मामला यही फंसा है.यानि प्राथमिक,मिडिल और उत्क्रमित हाई स्कूल के शिक्षकों को वेतनमान केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देगी.
दुसरी तरफ माध्यमिक,+2 और कुछ प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन राज्य सरकार देती है.यानि इस शिक्षकों को वेतनमान बिहार सरकार को देना है.

सुप्रीम कोर्ट में क्या संभावना है ------
Image may contain: 8 people, people smiling, selfie and glasses

जिस तरह संघ और नेताओं के टॉप वकीलों द्वारा बहस हुआ और होगा उससे निश्चित ही समान वेतनमान का फैसला आयेगा.

सरकार क्या कर सकती है -----

केंद्र ने कहा अगर वेतनमान देंगे तो दुसरे राज्यों से भी मांग उठेगी.कोर्ट ने वेतनमान के अध्ययन हेतु 4 हफ्ते का समय दिया है.कई राज्य शिक्षकों को समान वेतनमान देती है.सरकार कोई नया पे-स्ट्रक्चर ला सकती है.अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.
Image may contain: 4 people, people smiling, people sitting, people standing and indoor

क्या वेतनमान मिलेगा -----

कोर्ट के सकारात्मक फैसले के बाद सरकार को समान वेतनमान देना होगा.तब वन टाइम पोस्ट क्रिएशनकिया जा सकता है.जिस तरह 34540 शिक्षकों को या विधालय सेवा बोर्ड के गणित और विज्ञान के शिक्षकों को वेतनमान मिला है.शिक्षक सेवानिवृत होते जायेंगे पोस्ट समाप्त होता जायेगा.
Image may contain: 13 people, people standing, grass, crowd and outdoor

BSTSC के उपेंद्र राय ने कहा है कि हम हर पक्ष का अध्ययन कर रहे है. वन टाइम पोस्ट क्रिएशनका विरोध होगा.आने वाली पीढ़ी को संघर्ष नहीं करना पड़े.नियोजन रूपी कलंक को मिटाना ही हमारा लक्ष्य है.
क्या 12 जुलाई को फैसला आयेगा------

अब कोर्ट में सुबूत,तथ्य और तर्कों के आधार पर बहस होगी.संभव है लगातार 2-3 सुनवाई होगी.
Image may contain: 7 people, people smiling, people standing and outdoor

नियोजित शिक्षक क्या करे ------

अंतिम लड़ाई में रुपयों की सख्त जरुरत है.अपने संघ और नेताओं को आर्थिक मदद करे.अपने वेतन का 5% हिस्सा अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए इस लड़ाई में सहयोग करे.अपने नेताओं का साथ दीजिये और आर्थिक मदद करे.आपके सहयोग के बिना यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती है.ठग और दलालों से सावधान रहे.
Image may contain: 19 people, people smiling, crowd and outdoor

बिहार के नियोजित शिक्षक अपने हक़ के लिए भारत में इतिहास लिखने जा रहा है.इस लड़ाई में तन,मन और धन से सहयोग करे.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
---------------------------------------------------------------------------------
अति विशेष...... I Support Teachersपेज शिक्षकों को समर्पित है.फेसबुक पर इस पेज को Like करके शिक्षकों के विशाल समूह से जुड़े और अपने मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए invite करे.

सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है

----------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा(बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s App नंबर 9708200702
---------------------------------------------------------------------------------
निवेदन......

(1) आप सभी आदरणीय शिक्षक/शिक्षिकाएँ अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे Whats App नंबर 9708200702 पर भेंजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.धन्यवाद.
(2) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.

(3) शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

(4) हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे




Saturday, March 17, 2018

सुप्रीम कोर्ट का बिहार सरकार को सख्त निर्देश


सुप्रीम कोर्ट का बिहार सरकार को सख्त निर्देश-नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान दे और एरियर भी देना होगा .......
Image may contain: sky, cloud, tree and outdoor
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amitका नमस्कार.15 मार्च के सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से आप अवगत हो चुके है.कोर्ट रूम में नियोजित शिक्षकों ने बिहार सरकार को नंगा करके नहला दिया.
Image may contain: 10 people, including Ram Kalevar and Mukesh Kumar, people smiling, people standing
बहस की मुख्य बातें यही है कि सरकार को हर हाल में समान काम के लिए समान वेतनमान देना होगा और 2009 से ही एरियर भी देना होगा.जिस पर अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी.फ़िलहाल परीक्षा लेने पर बहस नहीं हुई है.
Image may contain: 7 people, including Pavan Kumar, people smiling, people standing and outdoor
सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की तरफ से दो बातें रखी गई थी...
(1) परीक्षा लेकर वेतन में 20% की बढ़ोतरी कर दी जाय.
(2)
वेतन 40,000 फिक्स कर दिया जाय.
कोर्ट ने सरकार की तमाम बकवास रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया और कहा शिक्षकों को पानी पिलाने वाले चपरासी से भी कम वेतन क्यों मिलता है.यह शर्मनाक और अपमानजनक है.
समान वेतनमान की संरचना क्या होगी----
9300-34800
वेतनमान में 4200,4600 और 4800 ग्रेड पे सांतवे वेतनमान के अनुरूप.यानि न्यूनतम वेतन 50,000 होगा.
Image may contain: 7 people, including Prashant Kumar, people smiling
एरियर का क्या होगा----
इस मुद्दे पर कोर्ट ने केंद्र और राज्य को मिलकर सहमति बनाने का सुझाव दिया है.सरकार वित्तीय स्थिति का रोना रो रही है.कोर्ट ने कहा मान गए तो ठीक नहीं तो एरियर हेतु आदेश जारी करेंगे.
बिहार सरकार को सुझाव -----
Image may contain: 1 person, indoor
इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार को तुरंत कैबिनेट से समान वेतनमान देने का अधिसूचना निकालना चाहिये और सुप्रीम कोर्ट में सरेंडर कर देना चाहिये तभी एरियर के मुद्दे पर कुछ राहत मिल सकती है.29 जनवरी की सुनवाई में ही अगर सरकार समान वेतनमान की बात मान लेती तो एरियर नहीं देना पड़ता.अभी भी मौका है.
Image may contain: 7 people, including Kritanjay Choudhary, people standing and outdoor
फ़िलहाल मामला अभी कोर्ट में ही है.जबतक लिखित आदेश नहीं आ जाता तब तक कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी.
सभी शिक्षक नेताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद.शिक्षकों के पैसे का सही उपयोग हुआ.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
Image may contain: 19 people, people smiling, crowd and outdoor
--------------------------------------------------------------------------------
अति विशेष...... I Support Teachersपेज शिक्षकों को समर्पित है.फेसबुक पर इस पेज को Like करके शिक्षकों के विशाल समूह से जुड़े और अपने मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए invite करे.
सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
--------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष
+2
शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा(बिहार)
Mobile
नंबर 7870900690
What’s App
नंबर 9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85
--------------------------------------------------------------------------------
निवेदन......
(1) आप सभी आदरणीय शिक्षक/शिक्षिकाएँ अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे Whats App नंबर 9708200702 पर भेंजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.धन्यवाद.
(2) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
(3)
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh
https://www.facebook.com/amit.ashutosh2020
(4) हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist