Monday, July 10, 2017
Monday, June 19, 2017
क्या बिहार के नियोजित शिक्षक सच में शिक्षा पर बोझ है?पूरा एनालिसिस...
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh
Amit का नमस्कार.बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि ‘नियोजित शिक्षक बोझ है’.जिस पर काफी बबाल
हुआ.शिक्षक और नेताओं ने इस बयान की आलोचना की और पुतला-दहन,यज्ञ-हवन,धरना-प्रदर्शन भी हुआ.
इनके शिक्षा मंत्री बनने के बाद शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.दो बार टाँपर
घोटाला,समय से बच्चों को किताबें
नहीं मिलना,शिक्षकों को असमान और
अनियमित वेतन सहित तमाम मुद्दों पर नाकाम रहे.जिसे छिपाने के लिए यह बयान दिया गया
है.

मंत्री ने 2003-05 में प्रमाण-पत्र पर बहाल
शिक्षा मित्र (अब नियोजित शिक्षक) के लिए यह बयान दिया है.उन्होंने कहा-कुछ शिक्षक
ऐसे भी है जिन्हें अपना नाम भी लिखने नहीं आता है और गलत पढ़ाते भी है.2015 में नीतिश कुमार ने भी कहा था-उन शिक्षकों को भी वेतनमान
मिलेगा जिन्हें अपना नाम भी लिखने नहीं आता है.
ऐसे शिक्षकों को ही टारगेट करके मीडिया बिहार की शिक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट
दिखाती है.संडे हो या जनवरी हर चीज गलत पढ़ाते है.पर कुछ शिक्षकों के कारण पुरे
शिक्षक समाज को बदनाम नहीं किया जा सकता है.

सरकार की मंशा ही बच्चों को शिक्षा देने की नहीं है.रूपए बांटकर वोट बैंक
बनाया जाता है.अशोक चौधरी के नाकामी को देखते हुये यही कहा जा सकता है कि बिहार की
शिक्षा पर असली बोझ यही हैं तथा इन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना
चाहिये.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
अति विशेष...... फेसबुक पर I Support Teachers पेज को Like करके शिक्षकों के समूह से जुड़े और अपने मित्रों को भी पेज
लाइक करने के लिए invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों
को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है
------------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85
-----------------------------------------------------------------------------------
निवेदन......
(1) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास
करे.
(3) हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से
जुड़े और LIKE करे
Sunday, April 16, 2017
केदार पाण्डेय को पहनाया जायेगा जूतों का माला
केदार
पाण्डेय को पहनाया जायेगा विशेष माला,दलालों का होगा मुँह
काला,BSTA (बस्ता) में लगेगा ताला.....
समान
काम के लिए समान वेतनमान की उम्मीद लगाये सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.पिछले एक
महीने से जारी इंटर-मैट्रिक मूल्यांकन बहिष्कार का परिणाम बेहद ही निराशाजनक और
दुखद रहा.


15 अप्रैल को सरकार और संघ की ओर से केदार पाण्डेय की वार्ता में
नियोजितों को जहाँ पूर्ण वेतनमान और वरीय वेतनमान मिल सकता था वहाँ मिला सिर्फ
शाररिक,मानसिक
और आर्थिक प्रताड़ना.
मूल्यांकन
बहिष्कार सेवा-शर्त प्रकाशन,लंबित वेतन भुगतान और गैर
जरुरी मुद्दों पर ख़त्म हुआ.


बिहार
माध्यमिक शिक्षक संघ (BSTA) के अध्यक्ष और बिहार सरकार
का “दलाल बूढ़ा भेड़िया” ने नियोजित शिक्षकों के अरमानों और उम्मीदों का खून पिया
है.अपने गीदरों (दलालों) के साथ मिलकर सरकार के लिए दलाली किया है.


माध्यमिक
और उच्चतर मा. शिक्षक जो स्वंय को BSTA
का
सदस्य समझते है उनके लिए यह अच्छा सबक है. BSTA
नियोजितों
का संघ नहीं है.इस संघ का बहिष्कार करे.TET,STET
या
नियोजित संघ से जुड़कर स्वंय को मजबूत बनाये.
संघ
के गद्दार नियमित शिक्षकों ने ही सबसे पहले मूल्यांकन शुरू किया था.संघ ऐसे
गद्दारों की सदस्यता रद्द करे.जब हाईकोर्ट ने प्राथमिक और मिडिल शिक्षकों से
मूल्यांकन पर रोक लगा दिये तो आंदोलन ख़त्म क्यों किया गया?


केदार
पाण्डेय के गद्दारी के विरोध में शिक्षकों ने पुतला दहन और जूतों की माला पहनाने
का संकल्प लिया है.साथ ही दलालों का मुँह भी काला किया जायेगा.
BSTA के नियोजित पदाधिकारियों और
नेताओं को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये.अन्यथा बूढ़े भेड़िये के साथ
वे भी दोषी माने जायेंगे.


किसी
ने क्या खूब लिखा है....हमें तो लूट लिया बस्ता के दलालों ने,कब्र में जाने वालों ने,सत्ता के दलालों ने.....
जय
भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
अति
विशेष...... मेरा व्हाट्स एप्प डिलीट होने के कारण आप सभी आदरणीय
शिक्षक/शिक्षिकाओं के नंबर डिलीट हो गये है.अतः अनुरोध है कि पुनः अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेंजे.धन्यवाद.
------------------------------------------------------------------------------------


आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर
7870900690
What’s app नंबर
9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
सभी
शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि...
(1) फेसबुक पर I Support
Teachers पेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों
को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों
को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See
first चुने.इसका
लिंक है
(2) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके
सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
(3) शिक्षक
बंधू friend request भेजे Ashutosh
Ashutosh
हमसे
जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से
जुड़े और LIKE करे
Subscribe to:
Posts (Atom)