Friday, February 12, 2016

आकस्मिक अवकाश (CL) हुआ ख़त्म

आकस्मिक अवकाश (CL) हुआ ख़त्म,अब छुट्टी के लिये दो दिन पहले देना होगा आवेदन.........

सभी शिक्षक मित्रों को Ashutosh Amit का नमस्कार.बिहार के शिक्षा मंत्री यानि प्रयोग मंत्री श्री अशोक चौधरी का नया कारनामा सामने आया है.मंत्री जी शिक्षा सुधार के नाम पर शिक्षकों से बदले की भावना से काम कर रहे है.



ताजा कारनामा अत्यंत ही असंवेदनशील,अव्यवहारिक और अलोकतांत्रिक है.प्रधान सचिव श्री डीएस गंगवार के द्वारा एक आदेश जारी कराया गया है.जिस तरह IVRS के तहत फोन पर MDM की जानकारी देनी होती है,उसी तर्ज पर शिक्षकों की जानकारी देनी होगी.यानि अब फोन पर पूछा जायेगा कि अगले दिन कितने शिक्षक छुट्टी (CL) पर है और कितने उपस्थित रहेंगे.
उदाहरण-अगर आपको 3 तारीख को छुट्टी लेनी है तो 1 तारीख को ही आवेदन देकर प्रधानाध्यापक से स्वीकृत कराना होगा.ताकि जब 2 तारीख को फोन से पूछा जाय कि 3 को कितने शिक्षक छुट्टी पर है और कितने उपस्थित रहेंगे तो HM जवाब दे सके.
HM के जवाब के आधार पर अधिकारी (हकुआ) आपके विद्यालय पधारेंगे.फोन का हिसाब और उपस्थिति पंजी को मिलायेंगे.विभाग का तर्क है कि शिक्षक बिना बताये गायब रहते है.इसलिए यह कदम उठाया गया है.
CL मतलब आपातकालीन छुट्टी.CL बन गया PL(Planned Leave).अब बिहार में आपात स्थिति बता कर आयेगी और नीकु बाबू दो दिन पहले आपको आपात स्थिति की जानकारी देंगे.बीमार पड़ो या पैर टूट जाये इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.आपात स्थिति में विद्यालय नहीं आने पर अनुपस्थित माने जायेंगे और दंड के भागी होंगे.16 CL रहकर भी अनुपस्थित.
फ़िलहाल यह सुविधा प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शिक्षकों पर लागू होगा.माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक तैयार रहे.इसे कहते है शाइनिंग बिहार”.



यह एक गन्दी राजनीति है.ताकि शिक्षकों के सामान काम-सामान वेतनमान आन्दोलन होने से पहले ही भटकाया जा सके.हमें अपनी मजबूत एकता दिखानी होगी.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.

आशुतोष 
10+2 शिक्षक 

प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)

mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702




I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.

कृपया इस पेज को लाइक करे.

(1) I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा

(2) फिर इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .

पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 

अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे  Ashutosh Ashutosh


हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



No comments:

Post a Comment