Monday, September 5, 2016

शिक्षक दिवस स्पेशल.......

शिक्षक दिवस स्पेशल.................सभी शिक्षकों को समर्पित...................
बिहार के सभी सक्षम नेताओं और अधिकारीयों के नाम एक मास्टर साहब की खुली चिट्ठी........
सरकार लगा है समस्याओं का अंबार,फिर भी हमलोग है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को तैयार.........

हमारे आदर्श श्री सर्वपल्ली राधा कृष्णन को नमन करते हुये सभी आदरणीय शिक्षकों कोAshutosh Amitका नमस्कार.
कहने को शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.पर यह बात बिहार में लागू नहीं होता है.

यहाँ नेताओं और अधिकारीयों के लिये शिक्षक एक राजनीतिक मोहरा है,जिसकी चाल राजनीतिक फायदे के लिए चली जाती है.बिहार के सरकारी स्कूलों की विधि-व्यवस्था के लिये नेता और अधिकारी जिम्मेवार है पर सारा दोष शिक्षकों पर दिया जाता है.

(1) मध्यान भोजन से लेकर प्रयोगशाला के सामान तक हर जगह अधिकारीयों की रिश्वतखोरी है.

(2) बेवजह के कार्यों में शिक्षकों को लगाकर पढ़ाई को चौपट कर दिये है.
(3) कोई भी नेता या अधिकारी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाता है.क्योंकि उन्हें पता है सरकारी स्कूल पढ़ने/पढ़ाने का नहीं बल्कि राजनीति की रोटी सेंकने का अड्डा है.
(4) समय से वेतन नहीं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिये.अगर आपके बच्चे 'हीरे' है तो क्या हमारे बच्चे 'कीड़े' है?शर्म करो.
(5) नियमित और नियोजित मास्टर.क्या है ये?समान काम के लिए समान वेतनमान दो.फिर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करें.

तमाम समस्याओं के बाद भी हम नियोजित शिक्षक गुणवत्तापूर्ण भोजन (MDM) और शिक्षा देते है.नेताओं और अधिकारीयों की तरह हमलोग "गिरे इंसान" नहीं है.

आपलोग तो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को प्रताड़ित करते है.झूठे आरोप लगा कर जेल भेजते है और साइबर क्राइम केस की धमकी देते है.
अगर आपलोग जैसे दमनकारी दमन का रास्ता नही छोड़े तो हम जैसे क्रांतिकारी क्रांति का रास्ता क्यों छोड़े?

सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है। 

देखना है ज़ोर कितना, बाज़ु-ए-कातिल में है?

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

--------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
--------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702

I Support Teachersपेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.

कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 

अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



No comments:

Post a Comment