Monday, October 3, 2016

हाई कोर्ट मामला (सवैतनिक प्रशिक्षण)


TSS ने सवैतनिक अवकाश के मुद्दे पर कई वकीलो से राय मशविरा किया.बाद में कुछ वकील जो कोर्ट में नही मिल सके उनके आवास पर जाकर मिला गया.जिसमे एक सीनियर वकील आकाशदीप जी है जिन्होंने शिक्षा विभाग का कई केस हैंडिल किया है और डिग्री भी मिली है उनके स्व. पिताजी भी सीनियर वकील रहे थे जिन्होंने 34500 शिक्षको के केस की पहली डिग्री दिलवाई थी।
उनके बातचीत के आधार पर इस केस के सकारात्मक रिजल्ट होने की उम्मीद है।
केस को सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के लिये उन्होंने निम्निलिखित बाते ध्यान में रखने के लिये कहा
1)प्रयास हो की जितना अधिक पिटीशनर शामिल हो।
2)केस फाइल होने के बाद नाम नही जुड़ सकता है।
3)नामित व्यक्ति को तुरंत फायदा मिलेगी।
4)जो लोग ट्रेनिंग ले रहे है और उन्हें वापस बुलाय जा रहा है उन्हें डरने की जरुरत नही आप हर हाल में अपना प्रशिक्षण पूरा करे।अगर वेतन रुकता भी है तो केस के बाद आपको सारी चीजे मिल जायगी।

महत्वपूर्ण बाते
----------------------
जो भी साथी अपना नाम दिए है और जो लोग भी TSS के इस मुहीम में जुड़ना चाह रहे है कृपया आज शाम तक जरूर संपर्क करे।
केस अभी तुरंत फ़ाइल करने में निम्नलिखित समस्या आ रही है।निम्नलिखित एविडेंस अनिवार्य है जो यथा शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करे।
1)बिहार सरकार की वेतनमान और प्रशिक्षण के सम्बन्ध में अधिसूचना की कॉपी
2)विरमन होने के लिये दिए गए आपका सवतैनिक अवकाश हेतु आवेदन ,प्रधानाध्यापक या BEO को जो आपने दिया था उसकी रिसीविंग
3)विरमन पत्र पत्रांक दिनांक के साथ का कॉपी
4)प्रशिक्षण सस्थान से निर्गत आपका नामांकन पत्र
5)प्रशिक्षण संस्थान में आपके द्वारा दिया गया योगदान के लिये आवेदन पत्र
6)प्रशिक्षण हेतु आपके द्वारा जमा कोर्ट एफिडेविट या अग्रीमेंट पत्र
6)उन सभी जिलो के DPO/DEO का पत्र जो वापस बुलाने और वेतन रोकने वाला पत्र की कॉपी

अतः सभी साथियो से आग्रह है की आप लोग अपने नाम को जोड़ने के लिये और अपना अग्रलिखित डाक्यूमेंट्स देने के लिये तत्परता दिखाए।TSS आपके हर कदम पर आपके साथ है।उम्मीद है बहुत जल्द सफलता मिलेगी।

संपर्क सूत्र
-----------------
यथाशीघ्र निम्लिखित संपर्कसूत्रो से संपर्क करे एवं अपना डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराये।
1)अमरदीप डिसूज़ा(9576389430)
2)विक्रम जी(9576837207)
3)मुन्ना गुप्ता(9504131324)
4)रवि कुमार(9631000529)
5)राहुल कु. सिंह(8298312550)
6)वलवंत कुमार सिंह(9199127372)
7)चन्दन पटेल(8521072976)
इसके अलावे TSS के किसी भी प्रदेश अथवा जिला के पदाधिकारियो से संपर्क कर सकते है।

कृपया ध्यान दे
---------------------
इस केस में वैसे लोग भी सहयोग कर सकते है जो भविष्य में प्राइवेट संस्थान से प्रशिक्षण लेना चाह रहे है।

आपका साथी

अमरदीप डिसूज़ा
प्रदेश अध्यक्ष
TSS-BIHAR
--------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702



No comments:

Post a Comment