Monday, May 6, 2013

जॉब फेयर 10 व 11 को

जॉब फेयर 10 व 11 को
2300 से अधिक रिक्तियों को भरेंगी कुल 55 कंपनियां

जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. राजधानी पटना में बोरिंग रोड स्थित ‘सिमेज कॉलेज’ द्वारा दिनांक 10 एवं 11 मई को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब फेयर में छात्रों को देश की जानी-मानी कंपनियों की नियोक्तियों हेतु सीधे आवेदन देने एवं साक्षात्कार में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसमें भाग लेने के लिए 55 से भी ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं. आइटीसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, फोक्सवैगन ऑटोमोबाइल, डॉ रेड्डी फाउंडेशन, पैंटालून, डोमिनोज, स्कोडा, फॉरन एक्सप्रेस, मारु ती कालरे, हिडेलबर्ग सीमेंट, बजाज कैपिटल, एक्सेल बुक्स, न्यू युनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन, यूरेका फोब्स, इंटेलिजेंट सोल्यूशंस, स्टार इंडिया कन्स्ट्रक्शन, शक्ति इंडस्ट्रीज, मोटर वेहिकल इंडिया लिमिटेड, टेक सर्विसेज, सरस्वती एग्रोटेक, एएसजी ग्रुप आइ हॉस्पिटल, दर्श डिजिटल नेटवर्क लिमिटेड, केडिया हाउस ऑफ मेडिसिन, एसआरएम, बी स्टील, प्रॉप इन्फ्राबिज, अग्रणी होम्स, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, इनक्रेडिबल इंडिया, बीएस ग्रुप, माफोई रैडस्टैड, ग्लोबल इनोव तथा कई अन्य कंपनियों ने सहमति प्रदान की है. कंपनियों की संख्या में मंगलवार तक और भी बढ.ोतरी होने की संभावना है.

कार्यक्र म के बारे में जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने बताया कि पिछले वषारें की ही भांति इस वर्ष भी सिमेज कॉलेज मेगा ओपन जॉब फेयर का आयोजन कर रहा है. इसमें फ्रेशर्स तथा अनुभवी, दोनों ही प्रकार के अभ्यर्थियों के लिए प्रचुर मौके होंगे. उन्होंने कहा कि यह एक ओपन जॉब फेयर है एवं किसी भी कॉलेज तथा संस्थान के स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उतीर्ण छात्र भाग ले सकते है.

No comments:

Post a Comment