Friday, September 8, 2017

'शिक्षक दिवस' पर भी नहीं मिला सेवा-शर्त

'शिक्षक दिवस' पर भी नहीं मिला सेवा-शर्त,झूठे आश्वासन पर झूलते नियोजित शिक्षक......
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amitका नमस्कार.पिछले तीन साल से सेवा-शर्त की उम्मीद लगाये नियोजित शिक्षकों को फ़िलहाल राहत के आसार नहीं है.गिरगिट कुमार (नीतिश कुमार-नीकु) पिछले तीन साल से झूठे आश्वासन देकर सेवा-शर्त लागू करने की बात कह रहे है.
Image may contain: 1 person
अब तक की जानकारी के अनुसार सेवा-शर्त पर सरकार का निर्णय ही मान्य होगा.जिसमें अंतर जिला स्थांतरण,वरीयता,राज्य कर्मी का दर्जा और सांतवा वेतनमान मुख्य है.इसमें किसी भी तथाकथित शिक्षक नेता का कोई योगदान नहीं है.पूर्ण वेतनमान और अप्रशिक्षितों के ग्रेड पे पर सरकार मौन है.
याद रहे पूर्ण वेतनमान के बिना सांतवा वेतनमान मात्र एक छलावा है,जिसमें वेतन में अधिकतम 3 हजार की मानदेय वृद्धि होगी.इस मुद्दे पर कथित बुढ़ा भेड़िया नेता और युवा नेताअपनी रणनीति स्पष्ट करे.
रही बात सेवा-शर्त लागू होने की तो इस साल के अंत तक इसकी घोषणा होगी और मार्च 2018 के बाद लागू किया जायेगा.घोषणा होना और उसे लागू होना दोनों अलग-अलग चीज है.
Image may contain: 1 person, sitting, office, table and indoor
अगर आपको अभी भी गुस्सा आ रहा है तो उसे दबाकर रखे और बिना वेतन के स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दीजिये,बच्चों को मन से पढ़ाये.ऐसा मैं नहीं गिरगिट कुमार कहते है.शिक्षक अपने और अपने परिवार की चिंता छोड़ दे.भले ही 6 माह वेतन नहीं मिले.
रही बात दलाल नेताओं की तो जो नेता समय से हर महीने वेतन नहीं दिला सका वह सेवा-शर्त क्या दिलवायेगा?भेड़ियों और ठगों से सावधान रहे.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

-----------------------------------------------------------------------------------
अति विशेष...... I Support Teachersपेज शिक्षकों को समर्पित है.फेसबुक पर इस पेज को Like करके शिक्षकों के विशाल समूह से जुड़े और अपने मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए invite करे.

सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है


------------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
निवेदन......

(1) आप सभी आदरणीय शिक्षक/शिक्षिकाएँ अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेंजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.धन्यवाद.

(2) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.

(3) शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

(4) हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे