Monday, April 25, 2016

माध्यमिक शिक्षक के बी ऐड (सवैतनीक प्रशिक्षण )के लिये संकल्प पत्र




दो वर्षीय बी० एड० नियमित एवं दूरस्थ माध्यम में नामांकन


दो वर्षीय बी० एड० नियमित एवं दूरस्थ माध्यम में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन 21 अप्रैल से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2016. प्रवेश परीक्षा की तिथि 23 मई 2016. प्रवेश परीक्षा शुल्क 1000/- केवल चालान द्वारा सम्बंधित बैंक द्वारा स्वीकार्य किये जायेंगे। आवेदन अध्यक्ष, छात्र कल्याण, ल० ना० मि० वि०वि०, दरभंगा के कार्यालय में जमा कराना होगा। आवेदन पत्र वि० विद्यालय वेबसाइट से डाउनलोड करें। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइटwww.lnmu.ac.in अवश्य देखें।

विवरणिका एवं चालान दुरस्त शिक्षा निदेशालय के वेबसाइट www.ddelnmu.ac.in पर भी उपलब्ध है।
B.ED. DISTANCE & B.ED. REGULAR MODE PROSPECTUS LINK


Saturday, April 23, 2016



"लाला के खेत में लाल-लाल टमाटर"

"लाला के खेत में लाल-लाल टमाटर,बच्चों ने तोड़ लिया,मार खाये मास्टर."
यह कोई कविता नही है.मैट्रिक परीक्षा में छात्रों द्वारा दिया गया प्रश्नों का उत्तर है.ये स्थिति है बिहार की शिक्षा व्यवस्था की.मैट्रिक में इसबार 40% बच्चों के फेल होने की सम्भावना है.
साइकल,पोशाक इत्यादि राशि बाँटने के पैसे है पर नियोजित शिक्षकों को समान काम-समान वेतनमान देने को पैसे नही है.इसलिये तो बच्चे लाला के खेत में लाल टमाटर तोड़ रहे है.मास्टर तो मार खा ही रहा है.
जय हो नीतिश बाबू , जय हो प्रयोग मंत्री ( शिक्षा मंत्री ).
आशुतोष 
+2
शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s app
नंबर 9708200702
Follow on twitter.com/ashutoshamit85


Sunday, April 17, 2016

कदाचारमुक्त परीक्षा के बाद अब पैरवीमुक्त मूल्यांकन की बारी

सभी सम्मानीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.मैट्रिक-इंटर की कदाचारमुक्त परीक्षा सरकार के कड़े तेवर के कारण उम्मीद से ज्यादा सफल रही.स्वागतयोग्य कदम.यह तेवर आगे भी जारी रहे.निश्चित रूप से यह कदम छात्रों को पढ़ाई के लिये प्रेरित करेगा.बच्चे पढ़ना चाहेंगे तो निश्चित रूप से शिक्षक भी पढ़ायेंगे.


जिन बच्चों की परीक्षा अच्छी नहीं गई,उनके अभिभावक कॉपी पर पैरवी की जुगाड़ में है.मगर यह प्रयास भी सफल नहीं हो पाया.मूल्यांकन केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात है.मोबाइल जैमर लगा है ताकि फोन से भी संपर्क नहीं हो सके.मूल्यांकन CCTV की निगरानी में हो रहा है.सुबह 10 बजे प्रवेश के साथ ही गेट बंद और शाम 5 बजे ही परीक्षक जा सकते है.
बोर्ड ने परीक्षकों को मूल्यांकन हेतु प्रश्नों का उत्तर (रिमाइंडर) भेजा है.जिसमे कुछ उत्तर गलत भी है.परीक्षक बुद्धि-विवेक से सही नंबर देते है.सालों बाद लगा 10 से 5 परीक्षा दे रहे है.अंतर इतना ही है,बीच में कभी भी कैंटीन जाकर चाय-नाश्ता कर सकते है.


जिन बच्चों ने बेहतर लिखा उन्हें अच्छे अंक भी दिया गया.मैट्रिक विज्ञान में मैंने 80 में 73 तक नंबर दिया है जिसे चार प्रधान परीक्षकों ने भी जाँचा.जिन बच्चों में प्रतिभा है उन्हें मैं निश्चित रूप से आगे बढ़ाऊंगा,चाहे बोर्ड बुलाये या सुप्रीम कोर्ट.जो शिक्षक परीक्षक बने है वे भी प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका दे.डरे नहीं.आपकी कलम में बहुत ताकत है.

कहते है बच्चे देश का भविष्य होते है और शिक्षक निर्माता.निर्माण का यही वक्त है.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.


सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.

आशुतोष 

+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.

कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 

अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh 


हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



संघ और सरकार के वर्चस्व में उलझा वर्ग नवम के बच्चों का भविष्य

सभी शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.संघे शक्ति कलियुगे’.संघ ही हमारी ताकत है.संघ की मजबूती कर्मचारियों को वाजिब हक़ दिलाती है.नियोजित शिक्षकों के सैकड़ों संघ और अनेकों तथाकथित नेता है.पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ एक ही है.संघ की ताकत का अंदाजा पिछले साल के आन्दोलन और हड़ताल में देखने को मिला.
वर्तमान में बिहार सरकार (शिक्षा) और संघ के बीच आंतरिक लड़ाई चल रही है.जिसका खामियाजा वर्ग नवम के बच्चे भुगत रहे है.शिक्षा विभाग वर्ग नवम और दस की परीक्षा अपने स्तर से अपने प्रश्न-पत्र से कराना चाहती है.इससे पहले वर्ग 9 और 10 की प्रथम,द्वितीय,वार्षिक और सेंट-अप परीक्षा का प्रश्न-पत्र संघ छापता था जो आय का मुख्य स्त्रोत है.यानी अब बिहार सरकार प्रश्न-पत्र छापेगी.


जाहिर है संघ के आर्थिक पक्ष को ख़त्म किया जायेगा.किसी को ख़त्म करना हो तो उसके आय के स्त्रोत को खत्म कर दो.इसी वर्चस्व की लड़ाई में वर्ग 9 की वार्षिक परीक्षा रोक दी गई है.संघ का कहना है कि वे प्रश्न-पत्र छाप चुके है,रूपए खर्च हो चुके है,उसका क्या होगा?बिहार सरकार भी प्रश्न-पत्र छाप चुकी है.सभी माध्यमिक स्कूलों को आदेश दिया गया है कि प्रश्न-पत्र बोर्ड से ही ले.
शिक्षक और बच्चे दोनों दुविधा में है.वर्ग 9 का सिलेबस पढ़ाये या 10 का.हाँ कुछ चालाक अभिभावकों ने अभी से ही बच्चों को वर्ग 10 की पढ़ाई शुरू करवा दिये है.क्यूंकि उन्हें पता है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले ना मिले पर कदाचारमुक्त परीक्षा जरुर होगी.
सरकार को चाहिये कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कर वर्ग 9 की वार्षिक परीक्षा आयोजित करे.बच्चों का भविष्य दाँव पर ना लगाये.



अगर कदाचारमुक्त परीक्षा लेनी है तो आज से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करे.और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी आयेगी जब नियोजित शिक्षकों को समान काम-समान वेतनमान मिलेगा.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.

आशुतोष 

+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s app नंबर 9708200702

I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.

कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 

अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh 


हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



Sunday, April 3, 2016

TET-STET पास अभ्यर्थियों के सम्पूर्ण नियोजन



सभी TET-STET पास अभ्यर्थियों के सम्पूर्ण नियोजन और अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे की माँग और लड़ाई लड़ने वालों को मेरा तन,मन,धन और समय से समर्थन है.
जय शिक्षक,जय बिहार.

आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s app नंबर 9708200702

Friday, April 1, 2016

शिक्षक नेताओं की राजनीति में पिसते नियोजित शिक्षक


सभी सम्मानीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.एक कहावत है,’गये थे हरि भजन करने,ओटने लगे कपास’.कुछ ऐसा की हाल बिहार के नियोजित शिक्षकों के तथाकथित नेताओं का है.पिछले साल का महाआन्दोलन और महाहड़ताल याद होगा.बिहार के शिक्षा इतिहास की यह ऐतिहासिक घटना थी जब प्राथमिक से लेकर +2 तक के सभी शिक्षक समान काम-समान वेतनमान के समर्थन में हड़ताल पर गए थे.शिक्षक नेताओं ने जिन मांगों के समर्थन में हड़ताल किया था क्या वह मिला?



आइये आपको याद दिलाते है.मांगे और उसका परिणाम....

(1) समान काम-समान वेतनमान.....नहीं मिला.
(2) पूर्ण वेतनमान.......आधा-अधुरा वेतनमान मिला.

(3) सेवा-शर्त........नहीं मिला.
(4) स्थांतरण........नहीं मिला.

(5) हाई स्कूल तक के शिक्षकों को सहायक शिक्षक का और +2 के शिक्षकों को प्रवक्ता/व्याख्याता का दर्जा मिला .......नहीं मिला.
(6) समय से वेतन भुगतान......नहीं मिला.
(7) सभी TET-STET अभ्यार्थिओं का नियोजन......नहीं हुआ.
अच्छा नियोजित शब्द हटा?जी नहीं,हम अभी भी नियोजिते मास्टर है.
इस महाआंदोलन की विफलता का कारण संघ के नेता ही है जो नही चाहते कि नियोजितों को ये फायदा मिले.अगर मिल गया तो इनकी राजनीति की दुकान कैसे चलेगी?कौन इन्हें पूछेगा?आन्दोलन के दौरान नेताओं की आपसी खींचातानी और झगड़े जग-जाहिर है.कम से कम पूर्ण वेतनमान तो मिल ही सकता था.मगर वह भी नहीं दिला सके.गये थे समान काम-समान वेतनमान के लिए लेकर आये अधुरा वेतनमान.


हाँ! कुछ नेताओं ने बाजी जरुर मारा है.प्रदीप पप्पू गोप गुट,ब्रजवासी गुट,पूरण गुट ने वरीयता का लाभ दिलाकर अपनी ताकत का परिचय दिया है.इन्होंने गुलर में भी फूल खिला दिया.भला हो TET-STET के दलाल और ठग नेताओं का जिन्होंने गुलाब में भी कांटे ही चुभाये है.अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे न मिलना,प्रशिक्षितों को दो साल के बाद ग्रेड पे मिलना विफलता की निशानी है.
मार्कंड पाठक प्रशांत भूषण वकील से राय लेने दिल्ली गये.कथित तौर पर हाईकोर्ट में बिहार सरकार पर केस भी किया है.पर आज तक सुनवाई ही नही हुई है.हाँ केस के नाम पर चंदा जरुर इकठ्ठा हो रहा है.मार्कंड के खिलाफ अमरदीप डिसूजा ने मौर्चा खोला है,देखते है क्या कर पाते है.
इसी साल फ़रवरी-मार्च में कुछ नेताओं ने पटना में धरना-प्रदर्शन और विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था.पर यह टाइमिंग गलत कहा जायेगा.इंटर-मैट्रिक परीक्षा में अधिकतर शिक्षक वीक्षण और कार्यालय कार्य के कारण शामिल नहीं हो सके.अभी वर्ग 8 की परीक्षा है.
जहाँ तक फिर से आन्दोलन या हड़ताल की बात है तो अब वैसा महाआन्दोलन मुश्किल लगता है.TET-STET शिक्षक दूध का जला है इसलिए मठ्ठा भी फूंक-फूंक कर ही पियेगा.



इतना सच तो जरुर है कि नेताओं की राजनीति में शिक्षक पिस रहे है.सरकार तो ऐसे नेताओं को ही खोजती है.अब कम से कम नये नेता और संघ ना बने और सभी मिलकर अपनी चट्टानी एकता दिखाते हुए समान काम-समान वेतनमान,सेवा-शर्त,स्थांतरण और सभी TET-STET पास अभ्यार्थियों के सम्पूर्ण नियोजन हेतु सामूहिक प्रयास करे.तभी नेताओं की नेतागिरी सफल मानी जायेगी.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.



आशुतोष 
10+2 शिक्षक 

प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
Follow on Twitter @ashutoshamit85

I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.

कृपया इस पेज को लाइक करे.

(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .

पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh 
https://www.facebook.com/amit.ashutosh2020

हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist