Sunday, January 29, 2017

BSTA करेगा मैट्रिक-इंटर परीक्षा और मूल्यांकन का बहिष्कार

BSTA (बस्ता) करेगा मैट्रिक-इंटर परीक्षा और मूल्यांकन का बहिष्कार-जिला अध्यक्ष,मधेपुरा.
बस्ता का बस्ता भारी होने से पहले ही संघ के अधिकारीयों और नेताओं ने नियोजित शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए कड़े फैसले लेने शुरू कर दिये है.केदार पाण्डेय के दोहरी नीति के कारण शिक्षकों में विद्रोह की स्थिति है.
Image may contain: 13 people, people standing
सामान काम के लिए समान वेतनमान के समर्थन में एक दिवसीय प्रमंडलीय धरना में मधेपुरा के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार ने दो टूक कहा अगर नीतीश कुमार समान काम समान वेतनमान की घोषणा नहीं करते है तो BSTA कोर्ट से लेकर सड़क तक उग्र आन्दोलन करेगा.मैट्रिक-इंटर परीक्षा और मूल्यांकन का बहिष्कार होगा.उन्होंने उपेन्द्र राय को धन्यवाद देते हुये सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे उपेन्द्र राय का समर्थन करे.
आशुतोष 
+2
शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile
नंबर 7870900690
What’s app
नंबर 9708200702

Saturday, January 28, 2017

हाईकोर्ट से 27 जनवरी

नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतनमान का मामला ......

आज सुनवाई हुई.सरकार के तरफ से वकील ने एक हलफनामा दायर किया.जिसमे इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय माँगा गया.जज साहब ने इसे स्वीकार्य करते हुये सरकार को दो हफ्ते का समय दिया है.अब अगली सुनवाई फ़रवरी के दुसरे सप्ताह में होगी.तब तक हम सभी एकजुट होने का प्रयास करे और उपेन्द्र राय को समर्थन दे.

आशुतोष 
+2 शिक्षक 

प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile
नंबर 7870900690
What’s app
नंबर 9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85

Thursday, January 26, 2017

हाईकोर्ट में क्यों मिल रही है तारीख पर तारीख

नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिये समान वेतनमान का मामला.....
हाईकोर्ट में क्यों मिल रही है तारीख पर तारीख,क्या केस हो जायेगा ख़ारिज...
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.नियोजित शिक्षकों की उम्मीद समान काम के लिये समान वेतनमानको लेकर उपेन्द्र राय बनाम बिहार सरकार केस नंबर CWJC21199/2013 की सुनवाई रोज टल रही है.लिस्टेड होने के बाद भी 25 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हुई.
Image may contain: sky and outdoor
क्या आपने कभी सोचा है कि जिस केस का फैसला 19 दिसंबर को ही आ जाता उस पर सुनवाई भी क्यों नहीं हो रही है.सुप्रीम कोर्ट का आदेश को हाईकोर्ट भी लागू करवाती है.बिहार सरकार को पता है अगर सुनवाई हुई तो हार तय है.

इसलिए अपने विभिन्न दलालों और संघ के नेताओं को राजी कर अलग-अलग केस करवाया जा रहा है.ताकि केस टैग हो और डेट आगे बढ़ता रहे.अगर नेता शिक्षकों के इतने ही हितैषी है तो उपेंद्र राय का समर्थन क्यों नहीं करते है?

दूसरा इस बार समान काम के लिये समान वेतनमान को लेकर मैट्रिक-इंटर परीक्षा और मूल्यांकन का बहिष्कार होने वाला है.सरकार ने बड़ी चालाकी से शिक्षकों का ध्यान बँटाया है.
संघ के नेता कहेंगे हम केस कर चुके है,फैसले का इंतजार करेंगे.इसलिए हड़ताल नहीं करेंगे.हाईकोर्ट में डेट आगे बढ़ता रहेगा.मैट्रिक-इंटर परीक्षा और मूल्यांकन शिक्षकों के द्वारा ही सफल होगा.और हम देखते रह जायेंगे.
फिलहाल अभी उपेन्द्र राय के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ (BSTA) टैग है.आने वाले दिनों में व्रजवासी,पूरण,मार्कंड,प्रदीप पप्पू का केस भी टैग होगा.समय बीतता जायेगा,तारीख पे तारीख मिलती रहेगी,हम उम्मीद खोते रहेंगे.......एक उम्मीद के इंतजार में.....

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि...

(1) फेसबुक पर I Support Teachers पेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है 


(2) सभी शिक्षक अपना नाम,अपने स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.
(3) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे




Friday, January 13, 2017

साँतवे वेतनमान पर क्यों मचा है घमासान

साँतवे वेतनमान पर क्यों मचा है घमासान,आइये समान काम के लिए समान वेतनमान पर करे काम....
एक पौधा सूख रहा था.एक व्यक्ति ने पत्ते में पानी दिया,दुसरे ने तना को सींचा.यह प्रक्रिया चलती रही पर पौधा सूखता ही गया.एक ने जड़ को सींचा और पौधा पुनः हरा-भरा हो गया.
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.यह कोई कहानी नहीं बिहार के नियोजित शिक्षकों का हाल है.किसी ने कहा नियोजितों को सांतवा वेतनमान नहीं मिलेगा तो हमलोग पुतला जलाने लगे,हड़ताल करने लगे,मानव श्रृंखला का विरोध करने लगे.सांतवे वेतनमान के फेर में समान काम के लिए समान वेतनमान (जड़) को ही भूल गये.
Image may contain: one or more people, eyeglasses and closeup
जरा सोचिये,क्या अब तक बिहार के किसी कर्मचारी को नया वेतनमान मिला है?याद दिला दूँ.. बिहार सरकार के संकल्प संख्या 1530 के अनुसार नियोजित शिक्षकों को अन्य कर्मी की तरह सारी सुविधा देय है.अभी कमिटी बनी है उसका रिपोर्ट तो आने दे.
Image may contain: sky and outdoor
23 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतनमान पर उपेन्द्र राय बनाम बिहार सरकार केस की सुनवाई है.इसका फैसला 19 दिसंबर को ही आ जाता पर BSTA के टैग होने के कारण बिलम्ब हो रहा है.जब समान काम के लिए समान वेतनमान(पूर्ण वेतनमान) मिल जायेगा तो सांतवा वेतनमान मिलना तय है.अभी 3-6 हजार रूपए की मानदेय वृद्धि होगी.

हमारा साथ दीजिये-तन,मन और धन से.भरोसा रखे.आपकी उम्मीदों को टूटने नहीं दूँगा.

धरना-प्रदर्शन,काला बिल्ला से कुछ हासिल होने वाला नहीं है.प्रदीप पप्पू,पूरण-शिवेन्द्र पाठक,ब्रजवासी,अमरदीप,मार्कंड पाठक,प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ सहित सभी नेताओं को एक मंच पर बुलाया जायेगा और समान काम के लिए समान वेतनमान और सेवा-शर्त को जल्द लागू करने के समर्थन में एक साथ हड़ताल किया जायेगा.मैट्रिक-इंटर परीक्षा और मूल्यांकन को ठप किया जायेगा.
Image may contain: 4 people, people smiling

सोचिये आपका नेता शिक्षक हित चाहता है या अपनी राजनीति की दुकान चलाना चाहता है.सही का साथ दीजिये.क्योंकि सही और गलत का फैसला आपको ही करना है.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि...
(1) फेसबुक पर I Support Teachersपेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.इसका लिंक है 
(2) सभी शिक्षक अपना नाम,अपने स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.
(3) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh
हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



Sunday, January 1, 2017

बढ़ाइये अपना हाथ,दीजिये हमारा साथ........

नववर्ष 2017 की मंगल कामनाओं के साथ........
बढ़ाइये अपना हाथ,दीजिये हमारा साथ........नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिये समान वेतनमान का हो रहा है प्रयास......
नए वर्ष में आपके स्वास्थ्य,संपत्ति,समृधि,सफलता,स्नेह और सरस्वती की मंगल कामनाओं के साथ सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.सफलता प्राप्ति में मेहनत,लगन और ईमानदारी के साथ-साथ धन का भी बहुत बड़ा योगदान होता है.अच्छी शिक्षा,अच्छे व्यवसाय और अच्छी चिकित्सा के लिए पैसे चाहिये.जिसका अभाव नियोजित शिक्षकों को है.
Image may contain: plant, flower and nature
इसलिए समान काम के लिए समान वेतनमान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में पटना हाईकोर्ट में उपेन्द्र राय बनाम बिहार सरकार पर केस किया गया है.जिसका फैसला 19 दिसंबर को ही आ जाता.पर माध्यमिक शिक्षक संघ (BSTA-बस्ता) के टैग हो जाने के कारण अब अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी.केदार पाण्डेय ने निश्चित रूप से सरकार को संजीवनी देने का काम किया है.पाण्डेय जी की मंशा इस सुनवाई के बाद पता चल जायेगा.
Image may contain: sky and outdoor
अब BSTA के नवनियुक्त पदाधिकारियों और नेताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि वे संघ के दलाली के दाग को धोये.पाण्डेय पर दबाव बनाकर केस को मजबूत बनाये.बस्ता का बस्ता भारी हो जाय और नियोजित शिक्षक उसे उठा फेंके इससे पहले ही आपको कठोर कदम उठाने होंगे.
यह केस सिर्फ एक केस नहीं है,नियोजित शिक्षकों का भविष्य है.हमारी उम्मीद है.हमारा साथ दीजिये....भरोसा रखे,आपके उम्मीद को टूटने नहीं दूंगा,आत्मसम्मान को झुकने नहीं दूंगा....
पुनः नये साल में सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिये समान वेतनमान मिले इन्ही मंगल कामनाओं के साथ आप सभी आदरणीय शिक्षकों को बहुत-बहुत धन्यवाद्.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि...
(1) फेसबुक पर I Support Teachers पेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.इसका लिंक है 
(2) सभी शिक्षक अपना नाम,अपने स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.
(3) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh
हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



नववर्ष 2017 की बहुत-बहुत शुभकामनायें

Image may contain: plant, flower and nature

रजत शर्मा से अनुरोध

इंडिया टीवी के चीफ एडिटर #रजत_शर्मा को ट्विटर पर मैंने एक मैसेज भेजा है.

बिहार में नियोजित शिक्षकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है.हम शिक्षकों के लिये आप अपने मशहूर शो 'आप की अदालत' में बिहार के मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री को बुलाये और नियोजित शिक्षकों का पक्ष रखे.
Image may contain: text
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702