Tuesday, December 24, 2013

" BANKA "




4 comments:

  1. भारत एक हिंदू राष्ट्र है

    1. विश्व में लगभग 56 मुस्लिम देश हैं, एक मुस्लिम देश का नाम बताईये जो हज के लिये"सब्सिडी" देता हो?

    2. एक मुस्लिम देश बताईये जहाँ हिन्दुओं के लिये विशेष कानून हैं, जैसे कि भारत में मुसलमानों के लिये हैं ?

    3. किसी एक देश का नाम बताईये, जहाँ 85% बहुसंख्यकों को "याचना" करनी पडती है, 15%अल्पसंख्यकोंको संतुष्ट करने के लिये ?

    4. एक मुस्लिम देश का नाम बताईये, जहाँका राष्ट्रपति या प्रधानमन्त्री गैर- मुस्लिम हो ?

    5. किसी "मुल्ला" या "मौलवी" का नाम बताईये,जिसने आतंकवादियों के खिलाफ़ फ़तवा जारी किया हो ?

    6. महाराष्ट्र, बिहार, केरल जैसे हिन्दू बहुल राज्यों में मुस्लिम मुख्यमन्त्री हो चुके हैं, क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मुस्लिम बहुल राज्य "कश्मीर" में कोई हिन्दू मुख्यमन्त्री हो सकता है ?

    7. 1947 में आजादी के दौरान पाकिस्तान में हिन्दू जनसंख्या 24% थी, अब वह घटकर 1% रहगई है, उसी समय तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (अब आज का अहसान फ़रामोश बांग्लादेश) में हिन्दू जनसंख्या 30% थी जो अब 7% से भी कमहो गई है । क्या हुआ गुमशुदा हिन्दुओं का ? क्या वहाँ (और यहाँ भी) हिन्दुओं के कोई मानवाधिकार हैं ?

    8. जबकि इस दौरान भारत में मुस्लिम जनसंख्या 10.4% से बढकर 14.2% हो गई है, क्या वाकई हिन्दू कट्टरवादी हैं?

    9. यदि हिन्दू असहिष्णु हैं तो कैसे हमारे यहाँ मुस्लिम सडकों पर नमाज पढते रहते हैं, लाऊडस्पीकर पर दिन भर चिल्लाते रहते हैं कि "अल्लाह के सिवाय और कोई शक्ति नहीं है" ?

    10. सोमनाथ मन्दिर के जीर्णोद्धार केलिये देश के पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिये ऐसा गाँधी ने कहा था, लेकिन 1948 में ही दिल्ली की मस्जिदों को सरकारी मदद से बनवाने के लिये उन्होंने नेहरू और पटेल पर दबाव बनाया, क्यों?

    11. कश्मीर, नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय आदिमें हिन्दू अल्पसंख्यक हैं, क्या उन्हें कोई विशेष सुविधा मिलती है ?

    12. हज करने के लिये सबसिडी मिलती है, जबकि मानसरोवर और अमरनाथ जाने पर टैक्स देना पड़ता है, क्यों ?

    13. मदरसे और क्रिश्चियन स्कूल अपने-अपने स्कूलों में बाईबल और कुरान पढा सकते हैं, तो फ़िर सरस्वती शिशु मन्दिरों में और बाकी स्कूलों में गीता और रामायण क्यों नहीं पढाई जा सकती?

    14. गोधरा के बाद मीडिया में जो हंगामा बरपा, वैसा हंगामा कश्मीर के चार लाख हिन्दुओं की मौत पर क्यों नहीहुआ ?

    अब भी नही जागे तो डूब मर



    VOTE FOR NARENDRA MODI

    ReplyDelete
  2. बीजेपी और आप को समर्थन करने वाले
    युवाओ में एक बड़ा अंतर
    ============================
    आप को समर्थन करने वाले युवाओ को एक
    ऐसी पार्टी को समर्थन देने में कोई
    आपत्ति नहीं है जो खुलकर कहती है
    कि कश्मीर को भारत से अलग कर
    देना चाहिए,
    क्योकि उनकी पार्टी उन्हें
    सस्ता बिजली पानी देने का वायदा कर
    रही है.
    इन युवाओ को केवल अपने लिए
    जीना आता है भले ही देश के टुकड़े क्यों न
    हो जाये।
    =================
    दूसरी तरफ बीजेपी को समर्थन करने वाले
    कहते है कि हमें
    सस्ता बिजली पानी नहीं चाहिए अगर
    इसके लिए हमें अपने देश के टुकड़े करने पड़े तो।
    हमें सस्ता बिजली पानी के साथ साथ
    अपनी भारत माता का स्वाभिमान
    भी चाहिए।

    vote for NAMO

    ReplyDelete
  3. गोवा के भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर भी IIT पास है

    गोवा के मुख्यमंत्री ने पहले से ही सुरक्षा नहीं ले रखी है

    गोवा के भाजपा CM आज भी खुद की स्कूटी से विधानसभा जाते है

    गोवा के CM की पत्नी आज भी रिक्शे में बैठकर बाजार से सामान लेने जाती है

    गोवा के मुख्यमंत्री की बात कभी नहीं करता पेड मीडिया .....

    ReplyDelete
  4. पादरी ने की मोदी की तारीफ



    बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को क्रिसमस का एक शानदार तोहफा मिला है.
    केरल के सबसे पुराने चर्च के पादरी ने मोदी का समर्थन किया है.
    दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने लिखा है कि दुनिया के सबसे
    पुराने चर्च में से एक कैथोलिक्स ऑफ द ईस्ट ऐंड मलनकरा मेट्रोपोलिटन
    बैसेलियोस के प्रमुख मार थोमा पाउलोज-2 ने कहा है कि अगर मोदी सांप्रदायिक
    सद्भाव की गारंटी देते हैं तो उनका समर्थन करने में कोई हर्ज नहीं है.

    एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि
    गुजरात में रहने वाले उनके चर्च के सदस्य राज्य के माहौल से बेहद खुश हैं.
    वहां निवेशक फ्रेंडली वातावरण है. वहां व्यापार करने वाले आसानी से अपना कारोबार करते हैं
    क्योंकि वहां लाल फीताशाही नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे गुजरात के
    चीफ मिनिस्टर के साथ बातचीत का मौका नहीं मिला है
    लेकिन अपने लोगों से मुझे जो जानकारी मिली है,
    उससे पता चलता है कि मोदी राज्य का भला कर रहे हैं.
    अगर वह ऐसा पूरे देश के लिए करते हैं तो उन्हें हमारा सपोर्ट मिलना चाहिए.

    चर्च के इस स्वीकारोक्ति के बाद अब यह स्पष्ट है कि केरल में
    राजनीतिक समीकरण बदल गया है. वह अब तक कांग्रेस के नेतृत्व वाले
    यूडीएफ और लेफ्ट के नेतृत्व वाले डेमोक्रेटिक फ्रंट से दूर-दूर रह रहा था.
    चर्च की संपत्ति के मामले में दोनों में से किसी ने उसका साथ नहीं दिया था.

    इसके पहले सरकार के चीफ व्हिप पीसी जॉर्ज ने भारतीय जनता पार्टी का
    समर्थन करने वाली एक रैली में शिरकत की थी जिसके कारण उन्हें काफी
    आलोचना झेलनी पड़ी थी. अब एक बड़े चर्च के पादरी का यह बयान केरल में
    मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को ही दर्शाता है. बताया जाता है कि केरल में संघ परिवार
    ऑर्थोडौक्स चर्च की सहानुभूति बटोरने का पूरा प्रयास कर रहा है.

    केरल राज्य बीजेपी अध्यक्ष के सुरेन्द्रन ने मोदी की चर्च द्वारा
    प्रशंसा किए जाने को अल्पसख्यकों की धारणा में बदलाव का एक उदाहरण बताया.
    उनका मानना है कि यह गुजरात के मुख्यमंत्री को भारत के अगले
    प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने का बढ़ता हुआ संकेत है.

    और भी..

    ReplyDelete