Tuesday, December 24, 2013

" SAHARSA " : 10+2 Counselling ( Nagar Parishad )


" SAHARSA " : 10+2 Counselling ( Nagar Parishad )


नगर परिषद, सहरसा अंतर्गत +2 शिक्षक पद हेतु आवेदन करने वाले सभी अभ्‍यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निम्‍न प्रकाशित अंतिम मेधा सूची के आधार पर दिनांक 26.12.2013 से27.12.2013 तक अभ्यर्थियों  के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच होगी। 


Link : http://saharsa.bih.nic.in/Recruitment.htm




2 comments:

  1. अटल बिहारी बाजपेयी : जीवन के कुछ प्रमुख तथ्य

    ●आजीवन अविवाहित रहे।

    ●वे एक ओजस्वी एवं पटु वक्ता (ओरेटर) एवं सिद्ध हिन्दी कवि भी हैं।

    ●परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों की संभावित नाराजगी से विचलित हुए बिना उन्होंने अग्नि-दो और परमाणु परीक्षण कर देश की सुरक्षा के लिये साहसी कदम भी उठाये।

    ●सन् 1998 में राजस्थान के पोखरण में भारत का द्वितीय परमाणु परीक्षण किया जिसे अमेरिका की सी०आई०ए० को भनक तक नहीं लगने दी।

    ●अटल जी सबसे लम्बे समय तक सांसद रहे एवं सबसे लम्बे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी।

    ●वह पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गठबन्धन सरकार को न केवल स्थायित्व दिया अपितु सफलता पूर्वक संचालित भी किया।

    ●अटल जी ही पहले विदेश मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देकर भारत को गौरवान्वित किया था।

    ReplyDelete
  2. अटल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में...
    ------------------------------------------
    मोदी तुम 'अटल' बनो...
    -----------------------------------------
    बारी है इस बार तुम्हारी,
    जा कर अपनी जगह बनो,
    कर कमलों से अपने तुम,
    भारत का उद्धार करो...

    महासमर की इस बेला पर,
    सब को अपने साथ में लो,
    मंज़िल अभी दूर बहुत है,
    बीच अभी तुम ना थको...

    अन्याय का साथ ना दो,
    और सब के पालनहार बनो,
    भूख गरीबी भ्रष्टाचार का,
    जड़ से सर्वनाश करो...

    कूँच करो तुम दिल्ली पर,
    उद्घोष कर हुंकार भरो,
    राजधर्म का पालन कर,
    मोदी तुम 'अटल' बनो

    ReplyDelete