Tuesday, December 10, 2013

" कंप्यूटर साइंस " विषय से BSITET पास करने वालों ......13/12/2013 ( Friday ) को पटना चलो !!!


पटना जंक्शन से बेली रोड का ऑटो लें …हडताली मोर से आगे रेलवे क्रासिंग आएगा ( पुनईचक ) वहाँ ऑटो छोड़ दें | बाईं ओर नया सचिवालय आएगा …… वहीँ SBI का एटीएम भी है …सब के सब वहाँ मिलें | अपने साथ ID-Proof जरुर लाएं | इसके बिना आपका गेट पास नहीं बनेगा और आप शिक्षा विभाग में नहीं जा सकेंगे | 





" कंप्यूटर साइंस " विषय से BSITET पास करने वालों से निवेदन है कि सब के सब 13/12/2013 (02 :00 P.M) नया सचिवालय ( जहाँ पास बनाया जाता है  ) के पास मिलें | हमसब प्रधान सचिव " Mr. अमरजीत सिन्हा " से मिलेंगे और उच्चतर माध्यमिक ( +2 ) में Computer Science mein सीटें बढ़ाने को जो उन्होंने वादा किया था उसपर अमल करने के लिए दबाव डालेंगे | अब तक जब भी सिन्हा सर से इस सम्बन्ध में बात कि गयी है..... हर बार उन्होंने बस यही आश्वाशन दिया है कि कंप्यूटर साइंस के सभी अभ्यर्थियों का नियोजन कर लिया जायेगा और इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है | जनता दरबार में भी यही कहा गया..... और शिक्षा विभाग में उनसे मिलने पर यही गोलमोल जवाब दिया जा रहा है | हम सब जानते हैं कि कंप्यूटर साइंस विषय से पास होने वालों कि संख्या 350 के आस पास है और सीटें केवल 40 हैं | ऐसे में काउंसलिंग में भाग दौर कर हम अपना समय और पैसा ही बर्बाद कर रहे हैं | 


अगर दूसरे BSITET परीक्षा से पहले हमारा चयन नहीं हुआ तो आगे इस विषय में शिक्षक बनना और भी मुश्किल हो जाएगा | आने वाले समय में इस विषय में शिक्षक बनने के लिए बहोत जद्दोजहद होने वाला है | 14 /12 /2013 ( Saturday ) को पटना में  केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी - कंप्यूटर साइंस का एग्जाम होने जा रहा है ... कंप्यूटर साइंस के सभी अभ्यर्थी 13 /12 /2013 ( Friday ) को पटना में रहेंगे | इसलिए हमसब Mr. अमरजीत सिन्हा से मिलकर सभी कंप्यूटर साइंस अभ्यर्थियों का नियोजन करने के लिए दबाव डालेंगे | आप सब से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में नया सचिवालय के पास मिलें | 


हमारा नेतृत्व दरभंगा ज़िले के " रजनीश ( मोबाइल नंबर 9931749250  ) " करेंगे जिनके नाम से हमने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर रखा है जिसपर अभी फैसला आना बाकी है  | किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप रजनीश से उनके मोबाइल नंबर 9931749250  पर संपर्क कर सकते हैं ,  या इस ब्लॉग के किसी भी टॉपिक पर कमेंट कर सकते हैं | 



2 comments:

  1. इंटर की परीक्षा 15 फ़रवरी से शुरू हो रही है। +2 के सभी शिक्षक पढ़ाने को तैयार रहे। 2 साल के अंतराल के कारण ज्यादातर छात्र अपनी पढाई भूल गये है। कौंसलिंग के साथ-साथ पढ़ते भी रहे। क्योंकि जनवरी में +2 का भी कैंप लगने वाला है। क्या आप पढ़ाने के लिये तैयार है ?
    हम सभी STET छात्र कंप्यूटर साइंस के छात्रो के साथ है। अगर आंदोलन करोगे तो मेरा नाम सबसे पहले लिखना।
    करना है या मरना है।
    जय बिहार।
    कॉल 7870900690 .

    ReplyDelete
  2. aakhir computer teacher se sarkar ki kya dushmani hai jo intna kam 40 seat hi vaccant hai jabki kam se kam 5000 seat hona chaiye tha lekin philhal sare bstet CSc. Pass ka niyojan kar lena chaiya taki pass candidate jobs mil jaye.

    ReplyDelete