जब यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा मायावती के समय हुई थी, अखिलेश यादव के सत्ता में आने के बाद पूरी परीक्षा को अवैध बता कर रद्द कर दिया गया और अब फिर से परीक्षा होने वाली है.
लालूजी ने भी रोहतास जिला में अपने भाषण में संकेत दिया था की अभी जो लोग बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वो सभी गलत तरीके से पास हुए है. इससे तो यही जाहिर होता है की वोट बैंक के लिए वे शिक्षको को नियमित करने का दंभ भर रहे हैं, और यूपी की तरह, अगर उनकी सरकार आई तो वे फिर से परीक्षा को रद्द कर नयी परीक्षा के लिए कहेंगे. और इस तरह भावी शिक्षक राजनीती के चक्कर में झूलते रह जायेंगे.
लालूजी का सत्ता में आने का सपना तो सच हो जायेगा पर हम वहीँ के वहीँ रह जायेगे...
जरा सोंचियेगा की लालूजी ने या फिर आज के किसी नेता ने चुनाव के बाद अपने कौन से वादों को अभी तक पूरा किया है...!!!!!!
हमारे नेता कब तक हमको ठगते रहेंगे...
ReplyDeleteजब यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा मायावती के समय हुई थी, अखिलेश यादव के सत्ता में आने के बाद पूरी परीक्षा को अवैध बता कर रद्द कर दिया गया और अब फिर से परीक्षा होने वाली है.
लालूजी ने भी रोहतास जिला में अपने भाषण में संकेत दिया था की अभी जो लोग बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वो सभी गलत तरीके से पास हुए है. इससे तो यही जाहिर होता है की वोट बैंक के लिए वे शिक्षको को नियमित करने का दंभ भर रहे हैं, और यूपी की तरह, अगर उनकी सरकार आई तो वे फिर से परीक्षा को रद्द कर नयी परीक्षा के लिए कहेंगे. और इस तरह भावी शिक्षक राजनीती के चक्कर में झूलते रह जायेंगे.
लालूजी का सत्ता में आने का सपना तो सच हो जायेगा पर हम वहीँ के वहीँ रह जायेगे...
जरा सोंचियेगा की लालूजी ने या फिर आज के किसी नेता ने चुनाव के बाद अपने कौन से वादों को अभी तक पूरा किया है...!!!!!!