शिक्षा विभाग ने "उच्चतर-माध्यमिक" स्कूलों में शिक्षकों की बहाली का मन बना लिया है । "प्राथमिक" और " मध्य विद्यालयों" की तर्ज पर इनमें राज्यभर में 20,000 शिक्षकों की बहाली की जानी है । इसके लिए शेडयूल अगले माह यानी "अप्रैल" में जारी होगा । इसमें नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता , उनको कब आवेदन करना है और काउंसलिंग तारीख के बारे में जानकारी दी जायेगी । अदालत का आदेश आने के बाद विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है ।
विभाग कोर्ट के आदेश की प्रति हासिल होने के बाद " माध्यमिक " शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने की बाबत निर्णय लेगा ।
.
No comments:
Post a Comment