Monday, May 6, 2013

नगर पंचायत में शिक्षकों की काउंसेलिंग शुरू हुई

नगर पंचायत में शिक्षकों की काउंसेलिंग शुरू हुई

माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के शिड्यूल के अनुसार नगर पंचायत की नियोजन इकाई में सोमवार को अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शुरू हो गयी. शिक्षा विभाग ने छह व सात मई की तिथि नगर पंचायत में काउंसेलिंग के लिए निर्धारित की थी. काउंसेलिंग के तुरंत बाद उसी दिन अभ्यर्थी को डाक द्वारा नियोजन पत्र भी भेजने हैं. इसके 30 दिनों के अंदर शिक्षक को विद्यालय में योगदान देना अनिवार्य है. जिला पर्षद नियोजन इकाई में माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी की काउंसेलिंग नौ मई को होगी. इसी दिन नियोजन पत्र भी जारी होगा. नगर निगम में 30 अप्रैल व नगर पर्षद नियोजन इकाई में दो व तीन मई को ही काउंसेलिंग होनी थी. शिक्षा विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है कि किन-किन नियोजन इकाइयों में कितनों को नियोजन पत्र दिये गये, इसकी सूची भेजें. 17500 माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र निर्गत करना है.

" उच्चतर - माध्यमिक " शिक्षक पर मंथन

इधर उच्च - माध्यमिक  शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने पर भी विभाग में मंथन जारी है. उच्च - माध्यमिक  शिक्षकों के जिलावार पदों के आवंटन का कार्य चल रहा है.आवंटन कार्य पूरा होते ही नियुक्ति का शिड्यूल जारी होगा. 20 हजार उच्च - माध्यमिक  शिक्षकों का नियोजन पहले चरण में होना है.

No comments:

Post a Comment