महागठबंधन नीकु सरकार में सभी सम्मानिये शिक्षकों का
स्वागत है.नीतीश कुमार पाँचवी बार CM अंकल बन गये
है.नियोजितों की तरफ से बधाई.चुनाव से पूर्व ढेरो वायदे नीकु-लालू ने किया
है.जिसमें संविदा पर बहाली नहीं होगी और शराब दुकान बंद होगी प्रमुख है.सभी
संविदाकर्मी को नियमित किया जायेगा,और भी बहुत कुछ.खैर ये
चुनावी बात है. Ashutosh के साथ सीधे प्रशिक्षित शिक्षकों के मुद्दे पर आते है.
वेतनमान लागू होने के
बाद शिक्षकों में आशा-निराशा का माहौल रहा.सभी वेतन निर्धारण और सेवा-पुस्तिका
बनाने में जुट गये.शिक्षकों का आर्थिक शोषण भी होता रहा.प्रशिक्षित शिक्षकों के
लिये एक शर्त रखी गयी.योगदान तिथि से दो साल के अनुभव के बाद ग्रेड पे (2000,2400,2800)
मिलेगा.तब
तक अप्रशिक्षित माने जायेंगे और अप्रशिक्षित का ही वेतन मिलेगा.इस कठोर फैसले को
भी स्वीकार किया गया.पर समस्या ख़त्म नहीं हुई बल्कि शुरू हो गयी.
वेतन निर्धारण 1 जुलाई 2015
से
हुआ है.यानि जिन प्रशिक्षित शिक्षकों का दो साल का अनुभव 30 जून 2015
तक
हुआ है उन्हें ग्रेड पे तो मिल गया पर जिन शिक्षकों का 2 साल का अनुभव 2 जुलाई 2015
के
बाद हुआ है उन्हें ग्रेड पे नहीं मिल रहा है.वे अभी तक अप्रशिक्षित ही माने गये है
और अप्रशिक्षित का ही वेतन निर्धारण हुआ है.वाह रे सरकार !
नियमतः यह होना चाहिये कि जिन शिक्षकों का दो साल का अनुभव 2 जुलाई 2015 के बाद हो गया है उनका ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण होता और प्रशिक्षित ग्रेड पे के साथ वेतन मिलता.लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
नियमतः यह होना चाहिये कि जिन शिक्षकों का दो साल का अनुभव 2 जुलाई 2015 के बाद हो गया है उनका ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण होता और प्रशिक्षित ग्रेड पे के साथ वेतन मिलता.लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
उदाहरण से समझे =
एक +2 शिक्षक आशुतोष जिनका
योगदान तिथि 5 जुलाई
2013 है उन्हें ग्रेड पे का लाभ 6 जुलाई 2015
से
मिलेगा.30 जून तक उनका वेतन था-12,000 नियत वेतन+400
वार्षिक
वेतन वृद्धि=12,400.
अब 1 जुलाई से वेतनमान से
उनका वेतन= 5200 वेतनमान+6188(119%DA)+200(चिकित्सा)+260(5%आवास)+1500(विशेष भत्ता)+1540(व्यक्तिगत भत्ता)=14,888
रूपए.यानि
उनका वेतन 14,888 रूपए निर्धारित हुआ.
अब जबकि 5 जुलाई को दो साल का अनुभव ले चुके है तो उनका मूल वेतन होगा > 5200+2800(ग्रेड पे)=8000.कुल वेतन होना चाहिये =8000+9520(119%DA)+200(चिकित्सा)+400(5%HR)=18,120.
यानि जुलाई से ही चार हजार रूपए प्रतिमाह की हानि.इस मुद्दे पर संघ और सरकार दोनों दिशाहीन है.
अब जबकि 5 जुलाई को दो साल का अनुभव ले चुके है तो उनका मूल वेतन होगा > 5200+2800(ग्रेड पे)=8000.कुल वेतन होना चाहिये =8000+9520(119%DA)+200(चिकित्सा)+400(5%HR)=18,120.
यानि जुलाई से ही चार हजार रूपए प्रतिमाह की हानि.इस मुद्दे पर संघ और सरकार दोनों दिशाहीन है.
वेतन निर्धारण
सॉफ्टवेयर में कही यह अंकित नहीं है कि जिनका दो साल का अनुभव दो जुलाई के बाद है
उनका वेतन कैसे निर्धारित होगा.सिस्टम उन्हें अप्रशिक्षित मानता है.इस समस्या का
क्या निदान होगा कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.हर परिस्थिति में शिक्षक ही
मारे जाते है.
नयी सरकार के गठन के बाद उम्मीद बढ़ी है कि नियोजितों के हक़ और सुविधा की भी बात होगी.काफी हद तक संभावना है की इस विसंगति को भी दूर कर लिया जाये और बचा वेतन एरियर के रूप में मिल सकता है.साँतवा वेतनमान जनवरी 2016 से लागू हो रहा है जो अप्रैल से प्रभावी हो जायेगा.राज्य सरकार पर भी इसे लागू करने का दबाव रहेगा.
नयी सरकार के गठन के बाद उम्मीद बढ़ी है कि नियोजितों के हक़ और सुविधा की भी बात होगी.काफी हद तक संभावना है की इस विसंगति को भी दूर कर लिया जाये और बचा वेतन एरियर के रूप में मिल सकता है.साँतवा वेतनमान जनवरी 2016 से लागू हो रहा है जो अप्रैल से प्रभावी हो जायेगा.राज्य सरकार पर भी इसे लागू करने का दबाव रहेगा.
अब संघ के नेताओं पर
बहुत बड़ी जिम्मेवारी है.नेता वेतनमान के मुद्दे पर अर्धसफल ही रहे है.साँतवा
वेतनमान नियोजितों पर भी प्रभावी हो इसके लिये एक और मेहनत और आन्दोलन की जरुरत
पड़ेगी.शायद इसके लिये आपको भी तैयार रहना पड़े.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक
आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड , मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड , मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702
I
Support Teachers मित्रों यह पेज
शिक्षकों को समर्पित है .कृपया इस पेज को लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के
निर्माता होते है .सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया
है .
कृपया इस पेज को लाइक
करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1)
सबसे
पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2)
उसके
बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
अपना बहुमूल्य सुझाव भी
दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार
पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist
No comments:
Post a Comment