जैसा कि आप सभी जानते है नियोजित शिक्षकों के मुद्दे को
पटना हाईकोट ने TSUNSS की ओर से बिहार सरकार पर दायर याचिका को खारिज कर दिया है.इसका
मतलब यह नही है कि हम हाथ पर हाथ धरे चुपचाप बैठे रहे.
पिछला केस कमजोर
ड्राफ्टिंग और दिशाहीन मुद्दों के कारण खारिज हुआ था.उन गलतियों को दोहराया नही
जायेगा.
किन मुद्दों को लेकर केस किया जाय,क्या मुद्दे होने
चाहिये,बिहार
सरकार को कैसे घेरा जा सकता है,बेहतर वकील कौन हो सकता है,हम कैसे केस जीत सकते
है ?
इस सार्वजनिक मंच पर अपना सुझाव अपने फोन नंबर के साथ
ज़रूर दे.आप अपना सुझाव अपने नाम के साथ मेरे What's app नंबर 9708200702
पर
भी भेज सकते है.
नियोजित शिक्षकों की माँग को लेकर पुनः बिहार सरकार पर
केस की प्रक्रिया शुरू हो रही है.आपका महत्वपूर्ण सुझाव इस केस की महत्वपूर्ण कड़ी
साबित होगा.
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85
No comments:
Post a Comment