Thursday, July 21, 2016

नियोजित शिक्षकों को 5 माह से नहीं मिला है वेतन

नियोजित शिक्षकों को 5 माह से नहीं मिला है वेतन,बिहार सरकार ने किया झूठा प्रचार.....
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.आपने अक्सर सुना होगा-ईद,दीपावली या होली पर नियोजित शिक्षकों को सरकार का तोहफा,मिलेगा 3 माह का वेतन’.ऐसा लगता है सरकार वेतन नहीं बोनस दे रही है.अभी मीडिया में यह खबर आयी है कि ईद के मौके पर नियोजितों को 3 माह का वेतन खाता में पहुँच गया.सुनने में अच्छा लगता है पर सच्चाई कोसो दूर है.
अभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों का वेतन आया है.जबकि माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक (+2) और पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन का अलाउटमेंट भी नहीं आया है.क्योंकि अधिकारियों ने अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जमा नही किया है.यानि इन शिक्षकों को वेतन अगस्त-सितम्बर में मिलेगा.यूँ कहे दशहरा पर नियोजित शिक्षकों को सरकार का तोहफा’.
दुखद पहलू यह है कि फ़रवरी के बाद वेतन नहीं मिला है.शिक्षक उधारी लेकर स्कूल जाते है.जाहिर है हम बहुत शर्मिंदा है क्या करे उधारी पर ही जिंदा है.
हमारे मुख्यमंत्री,प्रयोग मंत्री (शिक्षा मंत्री) और अधिकारीयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिये.प्रयोग मंत्री ने बिहार में पदयात्रा का कार्यक्रम रखा है.वे लोगों से अपील करेंगे कि मास्टर स्कूल नहीं आते है,MDM नहीं बनता है तो स्कूल जाइये और सुधार के नाम पर टांग अड़ाईये.
जरा सोचिये और बताइये-बिना वेतन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आ पायेगी?पूर्ण वेतनमान नहीं मिला है,सेवा-शर्त का प्रकाशन नहीं हुआ है,स्थांतरण के मुद्दे पर मौन है और इन नेताओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिये.क्या ऐसे कभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आ पायेगी?शायद कभी नहीं.......

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री महोदय,बेहतर होगा पदयात्रा और गुणवत्तापूर्ण चाभी के बदले ससमय वेतन दे.सेवा-शर्त का प्रकाशन कर स्थांतरण की व्यवस्था करे.क्योंकि जब तक शिक्षक भूखा रहेगा,ज्ञान का सागर भी सुखा ही रहेगा.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.

आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702

I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे

No comments:

Post a Comment