Friday, August 26, 2016

माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया शिक्षकों को धोखा

माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया शिक्षकों को धोखा,बेनतीजा तोड़ा अनिश्चितकालीन धरना.......
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.एक कहावत है,”लातों के भूत बातों से नहीं मानते.ऐसा ही कारनामा मा.शि.सं.के अध्यक्ष केदार नाथ पाण्डेय करते आये है.इन्होने नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतनमान (9300-34800),सेवा-शर्त,ससमय वेतन भुगतान इत्यादि मांगों के समर्थन में 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा किये.फिर पलटी मारकर हड़ताल को धरना में बदल दिया.
शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर धरना दिये.वाह रे डिजिटल धरना.पाण्डेय जी ने 24 अगस्त को धरना ख़त्म कर दिये.CL भी गया और धरना भी बेनतीजा रहा.दलील दिये कि सरकार से वार्ता हुई.बात शुरू हुई थी समान काम के लिए समान वेतनमान के लिये और ख़त्म हुआ वेतन भुगतान पर.
अब कह रहे है 5 सितंबर शिक्षक दिवसपर सेवा-शर्त की घोषणा होगी.अभी तक सेवा-शर्त के लिए किसी भी संघ से वार्ता नहीं हुई है.
केदार पाण्डेय जी दो धारी तलवार हैं.यूँ कहे ये सरकार के दलालहै.अगले साल MLC का चुनाव है.यह सरकार और शिक्षक दोनों से मिलकर रहना चाहते है.

पिछले साल के महाहड़ताल में जब शिक्षकों ने इनका बॉडी मसाजकिया तब जाकर हड़ताल की घोषणा हुई थी.इस बार भी कुछ ऐसा ही करना पड़ेगा.इनपर भरोसा करना अपना पैर कुल्हारी से काटने के बराबर है.संघ के नेता इस मुद्दे पर मौन धारण किये है.
शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार से खिन्न होकर PPSS के अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने धारदार आंदोलन का ऐलान किया है.आप भी सोचिये और विचार करे अगर आंदोलन हुआ तो उसे एकजुट होकर कैसे सफल बनाया जाय.क्योंकि संघ में बहुत सारे नेता सरकार के लिए काम करते है और दलालों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है......... 

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 

अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



Thursday, August 25, 2016

आरक्षित सीटों के लिए 23 सितंबर तक लिये जायेंगे आवेदन

शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन की तिथि दोबारा निकाली गयी है. लेकिन, यह तिथि आरक्षित सीटों के लिए है. 35 फीसदी महिलाओं और दो फीसदी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों लिए दोबारा आवेदन लिये जायेंगे.

इसके अलावा डाक से भी आवेदन अभ्यर्थी भेज सकते हैं. आवेदन लिये जाने लगे हैं. आवेदन लेने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक है. 35 फीसदी महिलाओं के आरक्षित सीटों पर हर केटेगरी को आरक्षण मिलेगा. इसके लिए रोस्टर भी नियोजन कार्यालय द्वारा निकाल दिया गया है. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से होने पर उनका कार्ड भी आवेदन साथ देना होगा.

जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनायें

अपने अन्दर के अच्छाई रूपी श्रीकृष्णा को जगाईये क्योंकि आपके चारों और बुराई रूपी कंस ही कंस है.जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनायें. 

सासाराम के शिक्षक मित्रों हम आपके साथ है

जिस दिलेरी से आपलोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का विरोध कर सरकार को सबक सिखाया है उसे प्रणाम करता हूँ.
अगर शिक्षकों पर कोई कार्यवाई हुयी तो इसका विरोध किया जायेगा.मधेपुरा के साथ-साथ बिहार के सभी शिक्षक आपके साथ है.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार DEO के ड्राइवर ने गाड़ी का शीशा तोड़कर शिक्षकों को फँसाने का प्रयास किया है.
वैसे समान काम के लिये समान वेतनमान कि दिशा में यह पहला कदम है.बहुत-बहुत धन्यवाद.

आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702



Monday, August 15, 2016

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को कहा’मेंटल’

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को कहामेंटल’,दो टूक कहा नहीं मिलेगा समय से वेतन.......
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.एक कहावत है अधगर गगरी छलकत जाय’.कुछ ऐसा ही हाल बिहार के प्रयोग मंत्री (शिक्षा मंत्री) अशोक चौधरी का है.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर सारे प्रयोग असफल रहे.
ताजा मामला नियोजित शिक्षकों के अपमान से जुड़ा है.जब कुछ नियोजित शिक्षक 6 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण अपनी परेशानी लेकर अशोक चौधरी से मिले.चौधरी ने दो टूक कहा,समय से वेतन नहीं मिल पायेगा.15 साल (लालू और नीतीश राज) की कुव्यवस्था को दुरुस्त करना मुश्किल है.क्योंकि सत्ता में यही लोग बैठे है और सारा खेल इनलोगों का है.
अपनी भड़ास निकलते हुये मंत्री ने शिक्षकों को 'डीरेल'(Derail) तक कह दिया.मतलब बेपटरी या घसका हुआ.जिसे आम बोलचाल में 'मेंटल या पागल' कहते है.जिन शिक्षकों ने मंत्री को बोलना और भाषण देना सिखाया,उस शिक्षकों को ही डांटते हुये भाषण ना देने की नसीहत दी.
कुछ माता-पिता काफी संघर्ष करके अपने बच्चों को काबिल बनाते है और वही बच्चे अच्छे पद पर आने के बाद माता-पिता को वृद्धा-आश्रममें छोड़ आते है.अशोक चौधरी भी उसी में से एक है.
शिक्षक मित्रों,क्या यह अपमान नहीं है?क्या इसका विरोध नहीं होना चाहिये?क्या मंत्री को मुहतोड़ जबाब नहीं देना चाहिये?निश्चित रूप से हाँ........
अब सभी संघ के नेताओं की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि आपसी मतभेद को भुलाकर इस अपमान का जवाब दे.प्रदीप पप्पू जी,अमरदीप डिसूजा जी,पूरण जी,मार्कंड जी,ब्रजवासी जी समेत तमाम नेताओं से शिक्षकों का अनुरोध है कि मंत्री को कड़ा जबाब दिया जाय.काम रोका जाय,चक्का जाम,हड़ताल किया जाय....
अपनी मांगो के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ ने 16 अगस्त से हड़ताल का ऐलान किया है.जब सभी संघों की एक ही मांग है तो एक साथ हड़ताल का आगाज किया जाय.कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूलों में तालाबंदी और तमाम कार्यों का बहिष्कार किया जाय.नो वर्क......15 दिन में सरकार हिल जायेगी.
आप सभी नेताओं से उम्मीद लगाये बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक............
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष 
+2
शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile
नंबर 7870900690
What’s app
नंबर 9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85
I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1)
सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2)
उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.
पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh
https://www.facebook.com/amit.ashutosh2020
हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist


Saturday, August 13, 2016

शिक्षक नेताओं ने किया धरना-प्रदर्शन का काम

शिक्षक नेताओं ने किया धरना-प्रदर्शन का काम,जानिये क्या हुआ इसका परिणाम........

सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.जैसा कि आप जानते है जुलाई-अगस्त में सभी शिक्षक नेताओं ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था.बहुतों शिक्षक पटना में अलग-अलग संघ में शामिल होकर धरना को सफल बनाने का प्रयास किया.
जरा समझिये किन मुद्दों को लेकर घेराव और प्रदर्शन हुआ और शिक्षा मंत्री ने क्या जबाब दिया......

(1) सामान काम सामान वेतनमान ......... नहीं दिया जायेगा.
(2) पूर्ण वेतनमान .......... अभी तक सहमती नहीं.
(3) सेवा शर्त का प्रकाशन .......... सितम्बर तक.
(4) समय से वेतन भुगतान ......... कोरा आश्वासन.
(5) अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे ........ नहीं.
(6) स्थांतरण .......... सेवा शर्त आने के बाद.
(7) सहायक शिक्षक का दर्जा ........... असहमति.सेवा शर्त के भरोसे.
ये मुख्य मुद्दे है.ज्यादातर सहमती छोटे मुद्दे पर होने की संभावना है.इस धरना प्रदर्शन का उधेश्य क्या था और क्या वार्ता हुई अभी तक शिक्षक समझ नहीं पाया है.संघ के नेता दावा करते है आन्दोलन सफल रहा और जल्द ही वार्ता होगी.
इस प्रदर्शन में डिसूजा गैंग,प्रदीप पप्पू गैंग,प्राथमिक शिक्षक गैंग,माध्यमिक शिक्षक संघ गैंग,पाठक गैंग शामिल हुआ.गैंग इसलिए क्यूंकि सभी नेता अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है.ब्रजवासी जी पारिवारिक समस्याओं के कारण शामिल नहीं हो पाये.
जब सभी नेताओं की एक ही मांग है तो प्रदर्शन हेतु अलग-अलग क्यों जाते है?एक ही दिन क्यों नहीं.एक कटु सच्चाई यह भी है कि आपसी वर्चस्व में महासंघ कभी सफल नहीं होगा.इसका उपाय है.एक ही दिन एक साथ सभी नेता एक जगह अपने बैनर और शिक्षकों के साथ प्रदर्शन करे. सांप भी मरेगा और लाठी भी नहीं टूटेगी.अलग रहकर भी एकता का एहसास होगा और अधिकार लेगा भी आसन होगा.
माध्यमिक शिक्षक संघ ने 16 अगस्त से हड़ताल का ऐलान किया है.जब तक मांगे नहीं मानी जायेगी हड़ताल जारी रहेगा.क्या सभी शिक्षक संघ इस हड़ताल का समर्थन करेंगे?कक्षा 1-12 तक तालाबंदी,चक्का जाम.15 दिन में सरकार हिल जायेगी.
अंत में =

संघ के नेता ही नहीं चाहते है कि नियोजित शिक्षकों को उनका वाजिब हक़ मिले.अगर मिल गया तो उनकी दुकानदारी कैसे चलेगी?बाकी आप स्वंय समझदार है.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.

आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702

I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh 

हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे