Saturday, November 5, 2016

समान काम के लिये समान वेतनमान की लड़ाई

समान काम के लिये समान वेतनमान की लड़ाई में बंसीधर ब्रजवासी को थोड़ा सम्मान थोड़ा आर्थिक सहयोग.

और कोई नेता नियोजित शिक्षकों के हक के लिये आगे आना चाहते है तो उन्हे भी सम्मान और सहयोग दिया जायेगा.

2 comments:

  1. Sir, frequently I see your postings but never see any creative postings like how to improve education,teaching methodology,pedagogy,seminar,article, feedback from students/guardians etc. You always talk only about payment/money/equal salary etc. Please answer me can duty(kartabya)be compromised on the basis of payment?

    ReplyDelete
  2. श्रीमान् कर्तब्य उस समय बौने हो जाते है जब भूख लगती है.अगर आपको और आपके बच्चों को भूख लगी हो तो आप कर्तब्य पहले देखेंगे या उसकी पेट भरेंगे.
    जिस काम को करने के लिए पुराने शिक्षकों को 50000 रूपए मिलते है उसी काम के लिए नियोजित शिक्षकों को 14000 हजार मिलते है .मैं तो सिर्फ समान काम के लीये समान वेतनमान कि मांग करता हूँ.रही बात शिक्षा में सुधार की तो कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को सुझाव दे चूका हूँ.कोई नहीं सुनता है

    ReplyDelete