सभी
नियोजित शिक्षकों के लिये अतिआवश्यक सूचना........ अपना बहुमूल्य सहयोग और विचार
दे .....
सभी
आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का
नमस्कार.इंटर-मैट्रिक मूल्यांकन बहिष्कार के सफल होने के कारण बिहार सरकार बैक फूट
पर है.जो माध्यमिक शिक्षक संघ और नियोजित शिक्षकों की एकता का सबूत है.सरकार
वार्ता के लिये तैयार है.अभी नियोजित शिक्षकों के लिये निम्नलिखित संभावना व्यक्त
की जा रही है,,,,,
(1) सभी नियोजित शिक्षकों के 5200-20200 वेतनमान को पूर्ण
वेतनमान किया जायेगा.
(2) जिन नियोजित शिक्षकों की
सेवा 10 साल हो गई है उसे 9300-34800 वेतनमान दिया जायेगा.TSUNSS
के
अध्यक्ष मार्कण्ड पाठक ने इस खबर को सही बताया है और कहा है कि सभी TET-STET शिक्षकों से धोखा होने वाला है.सभी शिक्षक केदार पांडे पर
जल्द से जल्द दबाव बनाये और 10 साल के नियम को रोके.
(3) न्यायालय में फैसला होने तक
केस चलता रहेगा.अगर केस नियोजित शिक्षकों के पक्ष मे भी आता है तो 10 साल के नियम के कारण TET-STET
शिक्षकों
को काफी इंतजार करना होगा.
वही
माध्यमिक शिक्षक संघ में ही इस बाद को लेकर बहस है कि सभी नियोजित शिक्षकों को 9300-34800 वेतनमान दिया जाय.फिलहाल अभी संशय की स्थिति है.संघ से
वार्ता 14 अप्रैल को है.
अभी
कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी.तक तक चट्टानी एकता का परिचय देते हुये मूल्यांकन का
बहिष्कार जारी रखना है.
प्राथमिक
शिक्षक संघ ने भी मूल्यांकन मे असहयोग का निर्णय लिया है.
जय
भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
अति
विशेष...... मेरा व्हाट्स एप्प डिलीट होने के कारण आप सभी आदरणीय
शिक्षक/शिक्षिकाओं के नंबर डिलीट हो गये है.अतः अनुरोध है कि पुनः अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेंजे.धन्यवाद.
------------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर
7870900690
What’s app नंबर
9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
सभी
शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि...
(1) फेसबुक पर I Support
Teachers पेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने
के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है
(2) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके
सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
हमसे
जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से
जुड़े और LIKE करे
No comments:
Post a Comment