नववर्ष
2018 की मंगलकामनाओं के साथ,बढ़ाइये अपना हाथ,सुप्रीम कोर्ट में
कानूनी लड़ाई के लिए दीजिये हमारा साथ........
यह
पोस्ट नियोजित शिक्षकों के भविष्य से जुड़ा है.धैर्य से पढ़े.सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.बिहार सरकार
ने 2006 में शिक्षक नियोजन शुरू किया.उस समय शिक्षकों का दो ही संघ
था-प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ.इनके नेताओं को पता था,नियोजन गुलामी की
प्रक्रिया है.पर विरोध नहीं किया.
जब
शिक्षकों को लगा एक ही स्कूल में नियोजित शिक्षकों का शोषण हो रहा है तब वे
जागे.उनका संघ बना.हक़ की लड़ाई के लिए आंदोलन-प्रदर्शन हुआ.बिहार माध्यमिक शिक्षक
संघर्ष समिति BSTSC(उपेन्द्र राय) के नेतृत्व में केस नंबर 21199/13
के
तहत मामला पटना हाईकोर्ट तक पहुँचा.जिसमे ‘नियोजन नियमावली 2006
एवं
संशोधित स्वरुप’ को
चुनौती दी गई.इससे पहले 2009 में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ (BSTA) ने पहला केस दायर किया
था.
हाईकोर्ट
के सकारात्मक रुख को देखते हुए दुसरे शिक्षक नेताओं ने भी इसी मुद्दे पर केस दायर
कर दिया.जिसे बाद में उपेंद्र राय केस के साथ टैग किया गया.यहाँ यह बताना जरुरी है
कि उपेंद्र राय माध्यमिक शिक्षकों के हित के लिए लड़ रहे थे और प्राथमिक,मिडिल और +2 संघ के नेता अपने हित
के लिए लड़ रहे थे.बाद में BSTA को भी साथ आना पड़ा.
हाईकोर्ट
ने इस गुलामी को तोड़ते हुए 2009 से ही सभी नियोजित
शिक्षकों को ‘समान
काम के लिए समान वेतनमान’ का
फैसला दिया.हमें आर्थिक आजादी मिली. आजादी का यह फैसला नीतिश सरकार को चुभने लगा
और इस फैसले को चुनौती देते हुए पहुँच गए सुप्रीम कोर्ट.
सुप्रीम
कोर्ट में बिहार सरकार द्वारा उपेन्द्र राय और BSTSC को प्रतिवादी बनाना
मजबूरी है.क्योंकि हाईकोर्ट का फैसला उपेन्द्र राय के संदर्भ में आया है. यह
क़ानूनी लड़ाई सभी नियोजित शिक्षकों की है.इस आखरी पड़ाव पर हम आपसे आर्थिक सहयोग का
निवेदन करते है.उपेन्द्र राय और संघ को आर्थिक मजबूत बनाये ताकि केस मजबूती से लड़ा
जाय.
उन
शिक्षकों को धन्यवाद जिन्होंने आगे बढ़कर आर्थिक सहयोग किया है.अपने स्कूल स्तर पर
चंदा इकठ्ठा कर,बैंक
के माध्यम से लड़ाई को मजबूत बनाये.मेरी तरफ से उपेंद्र राय को 1000
रूपए
की छोटी सहयोग राशि.
बैंक
का विवरण..........
(1) SBI खाता संख्या 30199700932 (उपेंद्र राय) और IFSC
कोड
SBIN0000136
(2) PNB खाता
संख्या 0737000103174588 (उपेंद्र राय) और IFSC कोड PUNB0073700
उपेन्द्र
राय का मोबाइल नंबर 9631643841
बिहार
सरकार पटना हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाना चाहती है.उम्मीद है क़ानूनी प्रक्रिया
के बाद पहली सुनवाई 20 जनवरी तक हो.
हमारा
साथ दीजिये.भरोसा देता हूँ जीत हमारी ही होगी.
पुनः
नववर्ष 2018 की ढ़ेर सारी शुभकामनायें.ईश्वर से हम आपके सुख, समृद्धि, सम्पत्ति, सम्पन्नता और सफलता की
मंगल कामना करते है.
जय
भारत,जय
बिहार,जय
शिक्षक.
------------------------------------------------------------
अति
विशेष...... I Support Teachers पेज शिक्षकों को
समर्पित है.फेसबुक पर इस पेज को Like करके शिक्षकों के विशाल
समूह से जुड़े और अपने मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए invite
करे.
सभी
शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE
ऑप्शन
पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है
-----------------------------------------------------
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय
कुमारखंड,मधेपुरा(बिहार)
Mobile नंबर
7870900690
What’s App नंबर
9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85
--------------------------------------------------
निवेदन......
(1) आप सभी आदरणीय शिक्षक/शिक्षिकाएँ अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला
लिखकर मेरे Whats App नंबर 9708200702 पर भेंजे.सही जानकारी
आपको मिलती रहेगी.धन्यवाद.
(2) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने
का प्रयास करे.
(3) शिक्षक
बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh
(4) हमसे जुड़े,शिक्षकों
के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
sir Sant Gadge Baba Amravati University Result Summer Winter kb declare hoga
ReplyDelete