बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार के नाम नियोजित
शिक्षकों का खुला पत्र.....
सरकार,शिक्षा-व्यवस्था में
जरुर कीजिये सुधार,पर
एक अर्जी सुन लीजिये हमार !!
सभी
शिक्षकों को Ashutosh Amit का
नमस्कार.धैर्य से पढ़े और विचार
दे.मंत्रियों और अधिकारीयों को शिक्षक ही सबसे बड़े बोझ लगते है,खासकर नियोजित
शिक्षक.तभी तो अभद्र-अमर्यादित टिपण्णी की जाती है.विडंबना यह है कि नियोजितों का
वेतन भुगतान मीडिया में हैडलाइन बनाया जाता है.
सरकार शिक्षकों को
मोहरा बनती है.आने वाले दिनों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर शिक्षकों का
शोषण होने वाला है.सच्चाई यह है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में मंत्री और अधिकारी ही
सबसे बड़ी बाधा हैं.
नियोजित शिक्षकों की
तरफ से मैं आशुतोष बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार से कुछ अर्जी कहना चाहता
हूँ.....
(1)
हम
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को तैयार है,बशर्ते हमें शिक्षक ही
रहने दिया जाय.
(2) शिक्षको
को साजिशन उनके मूल कार्य "कक्षा शिक्षण" से दूर करते हुए अन्य समस्त
कार्य यथा BLO, MDM, household survey, जनगणना, जातिगणना, तम्बाकू उन्मूलन,
polio उन्मूलन, बाल गणना, बाल टीकाकरण, चुनाव, मतगणना,
NGO के
लिए सर्वे, प्रौढ़
गणना, ngo साक्षरता सर्वे, क्लर्क कार्य, लेखा कार्यालय में
उपस्थिति, मासिक
प्रगति आख्या, समाजवादी
पेंशन सत्यापन, राशन
कार्ड सत्यापन, साइकिल
वितरण, SC /ST/OBC/MINORITY/GENERAL कास्ट वर्गीकरण, छात्र बैंक खाता
खुलवाने, SMC बैठक, भवन
व शौचालय निर्माण, हैण्डपम्प
सुधार, रसोइया
चयन, आधार
कार्ड सत्यापन, राशन
वितरण सत्यापन, इत्यादि
कार्य करवाया जा रहा है.नीकु बाबू इस झमेला को ख़त्म करे.
(3)
सभी
TET-STET पास अभ्यार्थिओं का नियोजन नहीं हुआ है.इनलोगों का
भविष्य दाँव पर लगा है.सार्थक पहल करे और इनका नियोजन सुनिश्चित करे.शिक्षक बिना
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे आयेगी?
(4) बेंच-डेस्क
से लेकर प्रयोगशाला के सामान तक हर जगह अधिकारीयों की कमीशनखोरी है.बदनाम मास्टर
है.
(5) MDM ऑडिट
करने का भी रिश्वत निर्धारित है.नहीं देने पर पूरा स्कूल पर शो-काउज.
(6)
अभी
तक स्थांतरण और सेवा-शर्त पर बात आगे नहीं हुई है.सोचिये,शिक्षक 50-60
किलोमीटर
की दुरी तय करके भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते है.
(7) सरकार,शिक्षा विभाग पर कुल
बजट का 24% खर्च होता है.जिसमे से 6-8% ही वेतन मद में जाता
है.बाकी का क्या होता है?क्या
उसे मास्टर खा जाते है?नहीं,उसे वोट बैंक की
राजनीति में बच्चों के माध्यम से लोगों में शिक्षकों से ही बंटवाते हैं.
(8) रूपए
बाँटने से ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है.अधिकारी बिना रिश्वत लिये उपयोगिता
प्रमाण पत्र भी जमा नहीं लेते है.फिर भी दोषी मास्टरे है.
(9)
सभी
मानते है-प्राइवेट स्कूल सरकारी स्कूल से ज्यादा बेहतर है.जबकि वहाँ खाने से लेकर
पढ़ने तक के पैसे अभिभावक को देना पड़ता है.आप खाना और रूपए देकर भी क्यों पीछे है?
(10) परीक्षा
पद्धति समाप्त कर दिये है.बिना फेल हुये बच्चे दशवीं तक पहुँच जाते है और फिर
कदाचारमुक्त परीक्षा का ढोल पिटते है.
(11) छात्रों
को ‘दंड
पद्धति’ समाप्त
कर शिक्षकों पर ‘जुर्माना
पद्धति’ लगा
दिये है.क्या चाहते है,बच्चे
सुधरे नहीं और आपके वोट बैंक बने रहे?
(12)
सिर्फ
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-व्यवस्था चाहिये लेकिन गुणवत्तापूर्ण वेतनमान नहीं देंगे,क्यों?
(13) गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा,बायोमैट्रिक
सिस्टम सहित तमाम बातों के लिये हम तैयार है.लेकिन आपको भी गुणवत्तापूर्ण वेतन के
लिये पहल करनी होगी.
(14) सामान
काम-सामान वेतनमान की घोषणा आज करिये और कल से देखिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे
होती है.
(15)
यह
ना समझे कि नियोजित मास्टर बेवकूफ है.एक से बढ़कर एक टैलेंटेड युवा शिक्षक पद की
मर्यादा को बढ़ा रहे है.
(16) एक
कहावत है- “पेट
में खर नैय,सींग
में तेल”.एक
तो अधुरा वेतनमान ऊपर से समय से वेतन भुगतान नहीं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी
चाहिये.कैसे होगा सरकार?
शिक्षकों को राजनीतिक
मोहरा मत बनाइये.लगभग सभी अभिभावक बच्चों के माध्यम से स्कूल से जुड़े होते
है.सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब घर के बच्चे ही पढ़ते है.ये वे लोग होते है जो
वोट बैंक होते है.पैसे बाँटकर इनलोगों के समर्थन से चुनाव जीता जाता है.
रूपए का बंदर-बाट सबके
सामने ना खुले इसलिए शिक्षकों पर बंदिश और आरोप-प्रत्यारोप लगाये जाते है.वेतन तो
सभी विभाग में मिलता है पर नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान ही समाचार में क्यों
आता है?
आज
नहीं तो कल सच्चाई जरुर बाहर आयेगी और सभी शिक्षक एकजुट होंगे.तब बिहार की जनता भी
नियोजित शिक्षकों का समर्थन करेगी.इंतजार करिये..........
जय
भारत,जय
बिहार,जय
शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से
अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज
करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय
कुमारखंड,मधेपुरा
(बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s app नंबर
9708200702
I Support
Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित
है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट
करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) I Support Teachers के इस
लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) फिर इस पेज के LIKE पर
क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज
से जुड़े और LIKE करे
computer Teacher List is not correct.please correct it and post on the blog.
ReplyDeletePle
ReplyDeletecomputer Teacher List is not correct.please correct it and post on the blog.Please Be in action to fill vacant seat of Computer science.
ReplyDelete