मध्याह्न
भोजन (MDM)............... विद्यालय और प्रधान को लुटते “सरकारी लुटेरे”
सभी
आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.मध्याह्न भोजन यानि बच्चे उपस्थित 400
और
हाजिरी 600 की.ऐसा ही भ्रम बिहार सरकार ने आम लोगों के बीच फैलाया है.कई MDM
की
घटनायें बदनामी का मुख्य वजह रही है.
सारा
दोष शिक्षकों पर दिया जाता है जबकि गुणवत्तापूर्ण भोजन हेतु ‘राशन’ शिक्षक अपनी पीठ पर ढ़ोकर
लाते है.अधिकारीयों (सरकारी लुटेरों) से कोई कुछ नहीं पूछता है.
आइये,MDM में मची लूट पर एक नज़र डालते है.........
(1) 50 kg चावल की बोरी में 40-45 kg ही चावल रहता है.कौन खाता है-मास्टर?
(2) MDM बनाने
हेतु राशि निकालने में शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव को रूपए चाहिये.क्या
मास्टर अपने जेब से देगा?
(3) छुटभैया
नेताओं को भी ‘हफ्ता’ चाहिये.
(4) विद्यालय
निरीक्षण में जब अधिकारी आते है तो उन्हें समस्याओं से मतलब नहीं है और सुनना भी
नहीं चाहते है.वे सिर्फ इतना देखते है कि बच्चे कितने और हाजिरी कितनी?
जाहिर
है इतनी मेहनत का ‘मेहनतनामा’ तो चाहिये ही.
(5) MDM के
वार्षिक ऑडिट हेतु ‘फिक्स्ड रेट’ निर्धारित है.आपने भी दिया होगा !
माननीय
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री महोदय,भ्रष्टाचार की असली जड़
आपलोग है.आपके ‘लुटेरे’ हर महीने MDM
में
कड़ोरो की लुट करते हैं.
आप
लोग तो यही चाहते है कि बच्चे नहीं पढ़े.क्योंकि अगर पढ़ लिया तो आपलोगों से सवाल
पूछा जायेगा-आपको वोट क्यों दें?और आप लोग ऐसा नहीं
चाहेंगे.
तमाम
विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हमलोग बच्चों को पढ़ाते हैं.क्या पता कोई “चाणक्य” किसी “चंद्रगुप्त” को पैदा कर दे और वह ‘अन्यायी राजा’ को उखाड़ फेंके....
इन्तजार
करे.....
जय
भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
--------------------------------------------------------------------------------
सभी
शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s
app नंबर
9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज
करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
-------------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर
7870900690
What’s app नंबर
9708200702
-------------------------------------------------------------------------------------
I
Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित
है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट
करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया
इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे
पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके
बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.
पोस्ट
को शेयर/फॉरवर्ड करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना
बहुमूल्य सुझाव भी दें और
हमसे
जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से
जुड़े और LIKE करे