Saturday, September 3, 2016

सोशल मीडिया के प्रभाव से डरे केदार पाण्डेय

सोशल मीडिया के प्रभाव से डरे केदार पाण्डेय,दिये साइबर क्राइम केस की धमकी........
नमस्कार.काफी दिनों बाद फेसबुक पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री केदार नाथ पाण्डेय ऑनलाइन मिले.इन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ एक चेतावनी भरा पोस्ट किया है.जिसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ फेसबुक,व्हाट्स एप पर शिक्षकों का समूह अमर्यादित टिप्पणी करते है.वे इसके खिलाफ पुलिस में साइबर क्राइम का केस दर्ज करायेंगे.
(माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया शिक्षकों को धोखा,बेनतीजा तोड़ा अनिश्चितकालीन धरना........यह इसी पोस्ट का प्रभाव है.)

लगता है केदार बाबू नीतीश बाबू के चैम्बर से बाहर नहीं निकलते है.सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश है जिसमे साफ़-साफ़ कहा गया है कि विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सरकारी बाबुओं के खिलाफ गुस्सा जाहिर या उन्हें कोसना कोई अपराध नहीं है। 
मैंने इनसे पूछा आप काम कम और नौटंकी ज्यादा करते है.जब तक आप नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम के लिए समान वेतनमान के लिए कठोर प्रयास नहीं करेंगे तब तक हमलोग आपका पीछा करते रहेंगे.
पाण्डेय जी मर्यादा का पाठ पढ़ाने लगे.मैंने सीधा सवाल किया आपने नियोजित शिक्षकों के लिए क्या किया है?हर बार बिना मांग माने हड़ताल बीच में ही तोड़ देते है.क्यों?उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया.क्या ऐसे लोगों को दलालकहना गलत है.

मैं Ashutosh Amit
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
केदार बाबू से सीधे बात करने को तैयार हूँ.आप साइबर क्राइम का मामला उठा सकते है.............

सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है। 
देखना है ज़ोर कितना, बाज़ु-ए-कातिल में है?

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment