सेवा-शर्त पर वार्ता समाप्त,नेताओं ने कहा यह एक
छलावा मात्र.........
Ashutosh Amit का नमस्कार .नियोजित शिक्षक जिस सेवा-शर्त पर नेताओं के
वार्ता की प्रतीक्षा कर रहे है वह बेनतीजा रहा.बिहार सरकार की तरफ से माध्यमिक
शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन कुल सात शिक्षक संघ के नेताओं से मिले.
नेताओं
की मुख्य मांगे थी....
(1) समान काम के लिए समान
वेतनमान (9300-34800).
(2) स्थांतरण.
(3) वरीयता
का लाभ.
(4) पूर्ण
वेतनमान.
(5) अप्रशिक्षितों
को ग्रेड पे.
(6) राज्यकर्मी
का दर्जा.इत्यादि......
सभी नेताओं को अपनी बात रखने के लिए मात्र दस मिनट का समय
दिया गया.वित्तीय मामलों पर असहमति रही.निष्कर्ष यही है कि इस वार्ता से कोई भी
नेता संतुष्ट नहीं है.
अब अगली रणनीति की जानकारी शीघ्र ही दी जायेगी.बहुत हद तक
संभावना है कि पुनः आंदोलन की घोषणा होगी.तब तक बिहार सरकार की तरफ से आने वाले
सेवा-शर्त का इंतजार करे.
जय
भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
सभी
शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s
app नंबर
9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज
करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
-----------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर
7870900690
What’s app नंबर
9708200702
Follow
on Twitter.com/ashutoshamit85
No comments:
Post a Comment