Wednesday, October 5, 2016

सवैतनिक प्रशिक्षण के मुद्दे पर संघ करेंगे हाईकोर्ट में केस

सवैतनिक प्रशिक्षण के मुद्दे पर संघ करेंगे हाईकोर्ट में केस,आप जारी रखे अपना प्रशिक्षण.......
सभी सम्मानीय शिक्षकों को Ashutosh Amitका नमस्कार.हाल में ही बिहार सरकार ने सवैतनिक प्रशिक्षण सत्र 2016-18 कर रहे शिक्षकों को झटका देते हुये एक नोटिफिकेशन जारी किया है.जिसमे बिहार से बाहर और राज्य के प्राइवेट कॉलेज से B.ED. करने वाले शिक्षकों का सवैतनिक प्रशिक्षण रद्द किया जाता है और वे अपने स्कूल लौट आये.सवैतनिक प्रशिक्षण सिर्फ उन्हीं शिक्षकों को मिलेगा जो सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (कुल 6)से प्रशिक्षण ले रहे है.
इस दुष्ट फैसले के खिलाफ दो संघ TSUNSS के अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक और TSS के अध्यक्ष अमरदीप डिसूजा बिहार सरकार को घसीटते हुये हाईकोर्ट ले जायेंगे.मार्कंडेय पाठक ने कहा है कि वे तीन मुद्दों को हाईकोर्ट ले जायेंगे..

(1) सवैतनिक प्रशिक्षण रद्द होने पर.
(2) 1-5 के शिक्षकों द्वारा 6 माह संवर्धन कोर्स के बाद भी ग्रेड पे नहीं देने पर.
(3) +2 शिक्षकों को वरीयता (प्रवक्ता का दर्जा) हेतु.
वही पहला कदम अमरदीप डिसूजा ने उठाते हुये हाईकोर्ट के वकील से मिलकर अपनी रणनीति की घोषणा कर चुके है.सवैतनिक प्रशिक्षण कर रहे शिक्षक शीघ्र इनसे संपर्क करे.
दोनों नेताओं ने कहा है जो भी शिक्षक बिहार सरकार के नियम के तहत बांड भरकर और अधिकारीयों से आदेश लेकर प्रशिक्षण कर रहे है वे अपना प्रशिक्षण जारी रखे.वापस आने की ज़रूरत नहीं है.अगर वेतन रुका तो केस के बाद मिल जायेगा.विश्वास रखे....

आपको बता दे TSS संघ TSUNSS से ही अलग होकर बना है.इसलिए दोनों नेता अपना बेहतर का प्रयास करेंगे.आप इनके मोबाइल पर सीधे संपर्क भी कर सकते है.
मार्कंडेय पाठक 9835073018 और अमरदीप डिसूजा 9576389430
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
--------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला मैसेज करे.इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
-------------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-------------------------------------------------------------------------------------
I Support Teachersपेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे

No comments:

Post a Comment