शिक्षा
मंत्री ने कहा-शिक्षकों को मिलेगा सम्मान,नियोजित शिक्षकों ने
पूछा-क्यों करते हो अपमान......
सभी
आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.एक कहावत है,’मुँह में राम,बगल में छुरी’.ऐसे व्यक्ति को धूर्त
और कपटी कहा जाता है.बिहार के शिक्षा मंत्री (प्रयोग मंत्री) पर यह कहावत बिलकुल
सटीक बैठता है.पिछले दो साल से सेवा-शर्त के नाम पर बरगलाया जा रहा है.
मंत्री
जी अगले साल शिक्षकों का सम्मान करेंगे.बिहार में शिक्षकों की ऐसी दुर्दशा हो गयी
है कि अब शिक्षकों को हाथ में तख्ती लेकर सम्मान मांगना होगा.तख्ती
पर लिखा होगा-हमें शिक्षक होने पर गर्व है.मांगने से भीख मिलती है,सम्मान
नहीं.
आये
दिन शिक्षकों का अपमान करने वाले सम्मान की बात करते है.मंत्री जी ने इशारों ही
इशारों में शिक्षा मित्र शिक्षकों को अयोग्य करार देकर TET-STET शिक्षकों को दक्ष बता दिया.
शिक्षा
मंत्री श्री अशोक चौधरी जी से सीधा सवाल है-नियोजित शिक्षकों का अपमान करना कब बंद
करेंगे?दो साल से सेवा-शर्त और
स्थांतरण के मुद्दे पर हमें क्यों बेवकूफ बना रहे है? “नियोजित शिक्षक” क्या यह सम्मान है?आप अपमान करके सम्मान की बात करते है,शर्म आती है?
महोदय,अगर शिक्षकों को सम्मान देना ही चाहते है तो नियोजित
शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान देकर सम्मान दे.बातों से पेट नहीं भरता
है.याद रखियेगा-गुरु का अपमान करने वालों का हमेशा सर्वनाश ही होता है.
जय
भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर
7870900690
What’s app नंबर
9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
आप
सबसे नम्र निवेदन है कि...
(1) फेसबुक पर I Support
Teachers पेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के
लिए ही यह पेज बनाया गया है.इसका लिंक है
(2) सभी शिक्षक अपना नाम,अपने स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेजे.सही जानकारी आपको
मिलती रहेगी.
(3) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके
सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
शिक्षक
बंधू friend request भेजे Ashutosh
Ashutosh
हमसे
जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से
जुड़े और LIKE करे
No comments:
Post a Comment