Tuesday, December 20, 2016

सभी नियोजित शिक्षकों के लिये आपातकालीन सूचना

सभी नियोजित शिक्षकों के लिये आपातकालीन सूचना,ध्यान दे........
हाईकोर्ट में समान काम के लिये समान वेतनमान पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया सरकार का साथ,शिक्षकों की उम्मीद पर लगाया कानूनी नजर......
सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.बहुप्रतीक्षित माँग-समान काम के लिये समान वेतनमान को लेकर पटना हाईकोर्ट में उपेन्द्र राय बनाम बिहार सरकार को लेकर 2013 में केस हुआ था.जिसका केस नंबर CWJC21199/2013 है.लगातार तीन सुनवाई होने के बाद आज दिनांक 19 दिसम्बर को अंतिम सुनवाई होनी थी.
Image may contain: sky and outdoor
आपको बता दे-इसी मुद्दे पर मा.शि.संघ ने भी 2009 में ही केस दायर किया था.तब संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पाण्डेय ने नियोजित शिक्षकों को दर-दर की ठोकरे खाने को छोड़ दिया था और राजनीति करते रहे.

आज जब नियोजित शिक्षकों की तरफ से केस मजबूत स्थिति में पहुंचा तो पाण्डेय जी ने सरकार का साथ दिया.हाईकोर्ट में आज की सुनवाई में नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान का आदेश मिल सकता था.
इसी बीच पाण्डेय अपने वकील के माध्यम से केस नंबर CWJC17176/2009 को मेंशन करवाकर अगली तारीख ले लिये.मतलब अब यह केस उपेन्द्र राय के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ बनाम बिहार सरकार होगा.जिसकी सुनवाई अब अगली तारीख को होगी.
Image result for KEDAR NATH PANDEY

इतने सालों तक केदार पाण्डेय कहाँ थे?आज जब केस का फैसला आना था तो सरकार की दलाली करके बाधा पहुँचाने आ गये.मान गए पाण्डेय जी.....
नियोजित शिक्षकों को बेवकूफ मत समझियेगा.आप शेर है तो हम भी सवा शेर है.याद रहे.....
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
आप सबसे नम्र निवेदन है कि...

(1) फेसबुक पर I Support Teachers पेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.इसका लिंक है 
(2) सभी शिक्षक अपना नाम,अपने स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.

(3) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh

हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे


No comments:

Post a Comment