Sunday, January 1, 2017

बढ़ाइये अपना हाथ,दीजिये हमारा साथ........

नववर्ष 2017 की मंगल कामनाओं के साथ........
बढ़ाइये अपना हाथ,दीजिये हमारा साथ........नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिये समान वेतनमान का हो रहा है प्रयास......
नए वर्ष में आपके स्वास्थ्य,संपत्ति,समृधि,सफलता,स्नेह और सरस्वती की मंगल कामनाओं के साथ सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.सफलता प्राप्ति में मेहनत,लगन और ईमानदारी के साथ-साथ धन का भी बहुत बड़ा योगदान होता है.अच्छी शिक्षा,अच्छे व्यवसाय और अच्छी चिकित्सा के लिए पैसे चाहिये.जिसका अभाव नियोजित शिक्षकों को है.
Image may contain: plant, flower and nature
इसलिए समान काम के लिए समान वेतनमान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में पटना हाईकोर्ट में उपेन्द्र राय बनाम बिहार सरकार पर केस किया गया है.जिसका फैसला 19 दिसंबर को ही आ जाता.पर माध्यमिक शिक्षक संघ (BSTA-बस्ता) के टैग हो जाने के कारण अब अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी.केदार पाण्डेय ने निश्चित रूप से सरकार को संजीवनी देने का काम किया है.पाण्डेय जी की मंशा इस सुनवाई के बाद पता चल जायेगा.
Image may contain: sky and outdoor
अब BSTA के नवनियुक्त पदाधिकारियों और नेताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि वे संघ के दलाली के दाग को धोये.पाण्डेय पर दबाव बनाकर केस को मजबूत बनाये.बस्ता का बस्ता भारी हो जाय और नियोजित शिक्षक उसे उठा फेंके इससे पहले ही आपको कठोर कदम उठाने होंगे.
यह केस सिर्फ एक केस नहीं है,नियोजित शिक्षकों का भविष्य है.हमारी उम्मीद है.हमारा साथ दीजिये....भरोसा रखे,आपके उम्मीद को टूटने नहीं दूंगा,आत्मसम्मान को झुकने नहीं दूंगा....
पुनः नये साल में सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिये समान वेतनमान मिले इन्ही मंगल कामनाओं के साथ आप सभी आदरणीय शिक्षकों को बहुत-बहुत धन्यवाद्.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
-----------------------------------------------------------------------------------
सभी शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि...
(1) फेसबुक पर I Support Teachers पेज को Like कर जुड़े और अपने मित्रों को भी invite करे.क्योंकि सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.इसका लिंक है 
(2) सभी शिक्षक अपना नाम,अपने स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर भेजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.
(3) पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh
हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



No comments:

Post a Comment