Saturday, February 22, 2020

प्रारंभिक शिक्षकों और संघ ने दिखाया अपना बरियारी,अब माध्यमिक शिक्षक और संघ की बारी ...


सभी आदरणीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.महाहड़ताल 2020 का जबर्दस्त आगाज करते हुए प्रारंभिक शिक्षकों और संघ ने समन्वय समिति के साथ मिलकर 17 फ़रवरी से ही बिहार सरकार के नाक में दम कर दिया है.शिक्षक FIR,निलंबन और प्रताड़ना को झेलकर आंदोलन को सफल बना रहे है.शिक्षण और वीक्षण कार्य का विरोध कर अपनी समान वेतनमान की मांग पर अड़े है.
Image may contain: one or more people and outdoor
हमेशा की तरह इस बार भी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ (BSTA-बस्ता) की भुमिका संदिग्ध है.बस्ता 17 फ़रवरी के जगह 25 फ़रवरी से हड़ताल में क्यों जा रहा है?ताकि मैट्रिक परीक्षा सफलतापूर्वक हो सके.ज्यादातर केन्द्राधीक्षक,कार्यालय सहायक और वीक्षक संघ के सदस्य है जो परीक्षा संचालन कर रहे है.एक तरफ प्रारंभिक शिक्षक वीक्षण कार्य का विरोध करके निलंबित हो रहे है वही बस्ता सारे काम करते हुए वाहवाही लूट रही है.है ना कमाल!
BSTA की 25 फ़रवरी से होने वाली हड़ताल दस दिन भी नहीं चलेगी.कुछ प्रतिशत वेतन वृद्धि और अपमानजनक समझोतों के साथ हड़ताल ख़त्म करने की साजिश हो रही है.आप देख लीजियेगा इंटर-मैट्रिक मूल्यांकन भी बस्ता के सहयोग से होगा.परीक्षा हो गई मूल्यांकन भी हो जायेगा.
इस बार शिक्षक धोखा खाने के मूड में बिलकुल भी नहीं है.यह आर-पार की लड़ाई है.सभी संघीय नेताओं की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि शिक्षकों के मान-सम्मान और अधिकार के लिए समान वेतनमान और राज्यकर्मी का दर्जाके बगैर हड़ताल वापस नहीं लिया जाय.बाकि तो आप सभी समझदार है ही !
और अंत में .......
BSTA अध्यक्ष श्री केदार पाण्डेय अपने बेटे के लिए जदयू से MLC का टिकट चाहते है.श्री पाण्डेय किसे चुनेंगे शिक्षकों का हित या अपने बेटे का कल्याण? वो आपने एक कहावत सुनी होगी..... जल में रहकर मगर से बैर नहीं किया जाता है’.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
-----------------------------------------------------------------------------------
अति विशेष...... I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.फेसबुक पर इस पेज को Like करके शिक्षकों के विशाल समूह से जुड़े और अपने मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए invite करे.
सभी शिक्षकों को संगठित और सही जानकारी देने के लिए ही यह पेज बनाया गया है.MORE ऑप्शन पर जाये और See first चुने.इसका लिंक है
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
------------------------------------------------------------------------------------
आप सभी आदरणीय शिक्षक/शिक्षिकाएँ अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे Whats App नंबर 9708200702 पर भेंजे. आपको सही जानकारी मिलती रहेगी.धन्यवाद.
-----------------------------------------------------------------------------------

Image may contain: 1 person, sitting and indoor
आशुतोष
+2
शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा(बिहार)
Mobile
नंबर 7870900690
What’s App
नंबर 9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85
-----------------------------------------------------------------------------------
निवेदन......
(1) आप सभी आदरणीय शिक्षक/शिक्षिकाएँ अपना नाम,स्कूल का नाम और जिला लिखकर मेरे Whats App नंबर 9708200702 पर भेंजे.सही जानकारी आपको मिलती रहेगी.धन्यवाद.
(2)
पोस्ट को शेयर/फॉरवर्ड करके सभी शिक्षकों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयास करे.
(3) शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh
https://www.facebook.com/amit.ashutosh2020
(4)
हमसे जुड़े,शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist



2 comments:

  1. If you're looking to burn fat then you absolutely have to start following this brand new custom keto diet.

    To create this keto diet, certified nutritionists, fitness couches, and professional chefs have united to develop keto meal plans that are productive, convenient, price-efficient, and fun.

    From their first launch in January 2019, 1000's of clients have already transformed their body and well-being with the benefits a proper keto diet can offer.

    Speaking of benefits: clicking this link, you'll discover 8 scientifically-confirmed ones given by the keto diet.

    ReplyDelete