Monday, April 29, 2013

नगर निगम " कटिहार "

जिलावार पद का बटवारा कल तक


जिलावार पद का बटवारा कल तक 


 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के सेडूल पर भी विभाग में काम शुरू हो गया है । किस जिले में कितने उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी, इसका निर्धारण 30 अप्रैल तक विभाग को करना है । जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर जिलों में विद्यालयवार पदों का बटवारा होगा । उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास 20,000 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है । 

आज जारी होंगे माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन पत्र



माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र सोमवार को जारी किया जायेगा । सम्बंधित नियोजन इकाइयाँ नियोजन पत्र डाक से अभ्यर्थी के घर पर भेजेंगी । इसके 30 दिनों के अंदर अभ्यर्थी को सम्बंधित स्कूल में योगदान देना अनिवार्य है । शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है की जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो गई है , उन्हें हर हाल में 29 अप्रैल को नियोजन पत्र जारी किया जाए । 

जिनकी काउंसलिंग अब तक नहीं हुई है , उनके लिए अलग तिथि तय की गयी है । नगर निगम नियोजन इकाई में 30 अप्रैल , नगर परिषद् में 2 व 3 मई , नगर पंचायत में 6 व 7 मई और जिला परिषद् नियोजन इकाई में 9 मई को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उसी दिन नियोजन पत्र भेज जायेगा । 17,500 माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना है ।  

Tuesday, April 23, 2013

" CUT-OFF-MARKS " & " COUNSELING DATES "


" CUT-OFF-MARKS " & " COUNSELING DATES "


5. Buxar :

6. Bhagalpur :  

7. Begusarai : http://begusarai.bih.nic.in/jilaparishad.pdf

8. Bhojpur : http://www.bhojpureducation.org/Document/N1Conciling.pdf
                   http://www.bhojpureducation.org/Document/N2ix-x.pdf
                   http://www.bhojpureducation.org/Document/N3ix-x.pdf

9. Darbhanga : http://darbhanga.bih.nic.in/ ( Shikshak Niyojan 2012 )

10. East Champaran : 

11. Gaya : http://gaya.bih.nic.in/html/Final_merit_list_of_Teacher%202012.htm
         http://gaya.bih.nic.in/PDF%20Folder/Final%20Merit%20List%20(Teacher%202013)/Zila%20Parishad%20PDF%20File/Suggestion%20for%20Counclling1.pdf

12. Gopalganj :  

13. Jehanabad : 

14. Jamui : http://jamui.bih.nic.in/TeacherMaritList/counselling_Marks.pdf
                  http://jamui.bih.nic.in/TeacherMaritList/Important_notice.pdf

15. Kaimur : http://www.kaimur.bih.nic.in/Teachers-pdf/Three%20time%20cut%20off%20merit%20list.pdf
                    http://www.kaimur.bih.nic.in/Teachers-pdf/Notice%20Zila%20Parisad%20Niyojan.pdf 

16. Khagaria : https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMiphEXYevpMfxmYJocV0SmtK8hrvw0hZEJoZghVm0ig0deCOejf8XXG-bletoEICkLD_yis8NzmrPDtQMu68BlyLqhjF8mqvDjOs1lRziYbLHR9Pnqs8d39MDXezcjP4qlzfRmQkAA-I/s1600/khagariya.JPG

17. Katihar : http://katihar.bih.nic.in/nicweb/pdf/teacher/nagarnigam/TeacherNiyojan2012.pdf

18. Kishanganj : http://kishanganj.bih.nic.in/recruitment/siksha%20niyojan%20merged%20file.pdf

19. Lakhisarai :             http://lakhisarai.bih.nic.in/recritment/Teacher%20Niyojan/NiyojanTeacherCounselling.htm

20. Muzaffarpur :  

21. Munger : http://munger.bih.nic.in/Upload/notice/Nagar%20Parishad%20Final%20List%20for%20concelleing.pdf

22. Madhubani : http://madhubani.bih.nic.in/ ( Shikshak Niyojan 2012 Antim Megha Suchi/JilaParishadMadhubani/AawashyakSuchna Suchna  )

23. Madhepura : 

24. Nawada : 

28. Rohtas : 

29. Siwan :  

30. Supaul : 

31. Saran : http://saran.bih.nic.in/News/ZPN.pdf

32. Sheohar : http://sheohar.bih.nic.in/ ( News & Events )

38. West Champaran : 

Monday, April 22, 2013

" हिंदी फोंट्स " मेरिट लिस्ट देखने में कठिनाई


अगर आपको शिक्षक नियोजन से सम्बंधित मेरिट लिस्ट देखने में कठिनाई हो रही है या आपके स्क्रीन पे कोई सन्देश जो हिंदी में लिखा गया है और आपको उसकी जगह अजीब सा कुछ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है की आपके कंप्यूटर में वो हिंदी फोंट्स नहीं हैं जिनका इस्तेमाल लिखने वाले ने किया है । आपको बस इतना करना है की 

1 . सबसे पहले  Winrar को अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल करें ( अगर आपके पास ये एप्लीकेशन नहीं तो गूगल पे सर्च करें ....डाउनलोड करें ....फिर इनस्टॉल करें ......आप निचे दिए गए लिंक से भी winrar डाउनलोड कर सकते हैं  )

2. नीचे दिए गए लिंक से Winrar , हिंदी फोंट्स ( Click ) डाउनलोड करें .......


( Google Chrome)My Documents/Downloads/hfont  पे राईट क्लिक करें और Extract To hfont/ सेलेक्ट  करें । hfont  फोल्डर खोलें ....Hindi_IME_Setup खोलें और Setup चला दें ।   इसे इनस्टॉल करने के बाद आपको हिंदी में लिखा कोई भी टेक्स्ट पढने में दिक्कत नहीं होगी ।  

अगर फिर भी बात न बने तो आप Hindi_IME_Setup फोल्डर में Setup को छोरकर जितने भी फाइल्स है ...उन सब को कॉपी कर लें .....Start >Control Pannel>Switch To Classic View >Fonts में जा कर पेस्ट कर दें । इस तरह सारे हिंदी फोंट्स आपके कंप्यूटर में आ जायेंगे ।   

अब आपको नीचे diye गए नवादा की चयन सूचि के  लिंक पे सब हिंदी में दिखना चाहिए 

http://nawada.bih.nic.in/recruitment/Merit%20List/Teacher%20Selection%20List/SelectionList.htm 

शिक्षक नियोजन शेडयूल बदला


Wednesday, April 10, 2013

माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र 15 को


माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र 15 को 



राज्य के हाईस्कूलों में 17,500 शिक्षकों के नियोजन पत्र जारी करने का रास्ता साफ़ हो गया है । शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है । उप निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) अजित कुमार ने बताया की सभी नियोजन इकाइयों को 15 अप्रैल को डाक से नियोजन पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है ।


 नियोजन पत्र नगर निकायों और जिला परिषद् के ट्रेंड शिक्षक अभ्यर्थियों को भेज जायेगा ।


 मामला पटना हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण विभाग ने नियोजन पत्र के वितरण पर रोक लगा दी थी । कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर अदालत का आदेश भी आ गया था मगर विभाग का तर्क था की जब तक उसे निर्णय की प्रति हासिल नहीं हो जाती तब तक नियोजन पत्र जारी नहीं किया जाएगा । 



जिला परिषद् " सीतामढ़ी "

Monday, April 8, 2013

शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने से केंद्र का इन्कार



केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में कार्यरत डेढ़ लाख से अधिक शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है । केंद्र के मुताबिक ये राज्य की जिम्मेदारी है की वह शिक्षा मित्रों को कितना मानदेय देता है । इसमें केंद्र  न तो इसके लिए अलग से बजट देगा और न हि राज्य को दिशा निर्देश जारी करेगा । 



             देश भर में ऐसे आठ लाख से भी अधिक शिक्षक कार्यरत हैं । सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्यों में बारे पैमाने पर अस्थाई शिक्षकों की भर्ती की गयी है जिन्हें तीन से पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं । इन शिक्षकों से पूरा काम भी लिया जाता है । जबकि इनके साथ काम कर रहे अन्य शिक्षकों का वेतन बीस हजार रुपये या इससे अधिक होता है । अरसे से इनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है । शिक्षा का अधिकार कानून के लागू होने के बाद इन शिक्षकों की तरफ से वेतन वृद्धि को लेकर बड़े पैमाने पर धरने - प्रदर्शन भी किये गए । उन्हें उम्मीद जगी थी । लेकिन राज्यों ने कुछ नहीं किया । राज्य इसकी जिम्मेदारी केंद्र पर डाल रहे हैं । इस सन्दर्भ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त सचिव वृंदा स्वरुप ने कहा की शिक्षा मित्रों का मानदेय केंद्र नहीं राज्य तय करेंगे । 
          उन्होंने कहा की इसके लिए केंद्र राज्यों को अलग से राशि नहीं देता है । लेकिन RTE के तहत मिल रही राशि का इस्तेमाल शिक्षा मित्रों पर किया जा सकता है जो 65 एवं 35 की केंद्र राज्य की हिस्सेदारी के फोर्मुले पर होगा । 

Tuesday, April 2, 2013

BETET BSITET " Class (1-10 ) FINAL MERIT LIST "


BETET BSITET  Class (1-10 ) " FINAL MERIT LIST " :-


1. ARARIA : http://araria.bih.nic.in/sikshaknoyojan.html








9. DARBHANGA : http://darbhanga.bih.nic.in/  ( Recruitment / Result / Shikshak Niyojan 2012 )









19. Katihar : http://katihar.bih.nic.in/nicweb/index.htm ( Teacher Recruitment 2012 )


21. Madhubani : http://madhubani.bih.nic.in/ ( Shikshak Niyojan 2012 Ki Antim Megha suchi )

22. Munger :

23. Madhepura : http://madhepura.bih.nic.in/  ( TET Final List )




27. Patna : http://www.educationbihar.gov.in/  ( Notice Board )

28. Purnia : http://purnea.bih.nic.in/  ( Important Links )





33. Sheikhpura : http://sheikhpura.bih.nic.in/ ( News & Events )



36. Supaul : http://supaul.bih.nic.in/  ( All Teacher Merit List Of Supaul )






.