Monday, April 29, 2013

आज जारी होंगे माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन पत्र



माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र सोमवार को जारी किया जायेगा । सम्बंधित नियोजन इकाइयाँ नियोजन पत्र डाक से अभ्यर्थी के घर पर भेजेंगी । इसके 30 दिनों के अंदर अभ्यर्थी को सम्बंधित स्कूल में योगदान देना अनिवार्य है । शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है की जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो गई है , उन्हें हर हाल में 29 अप्रैल को नियोजन पत्र जारी किया जाए । 

जिनकी काउंसलिंग अब तक नहीं हुई है , उनके लिए अलग तिथि तय की गयी है । नगर निगम नियोजन इकाई में 30 अप्रैल , नगर परिषद् में 2 व 3 मई , नगर पंचायत में 6 व 7 मई और जिला परिषद् नियोजन इकाई में 9 मई को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उसी दिन नियोजन पत्र भेज जायेगा । 17,500 माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना है ।  

No comments:

Post a Comment