Tuesday, June 25, 2013

कंप्यूटर साइंस में सीटें कम क्यूँ हैं ?

जैसा की आप सभी जानते हैं की " कंप्यूटर साइंस " को कला संकाय में रखा गया है , और सरकार का कहना है की हम कंप्यूटर टीचर उन्ही स्कूलों में देंगे जहाँ कम से कम 40 छात्र कंप्यूटर साइंस लेंगे | मेरा सवाल है की कला संकाय कौन लेता है ?


- जिसकी कला विषयों में गहरी रूचि है 
- जिन्हें मैथ्स पसंद नहीं है 

जब B.E / B.Tech में दाखिले की पहली शर्त ये होती है की आपके इंटर में गणित विषय होना जरुरी है | कंप्यूटर टीचर बनने के बाद आपको ऐसे लड़के को पढाना है जिन्हें मैथ्स पसंद ही नहीं है | जाहिर है कला विषय के लड़के कंप्यूटर विषय लेंगे नहीं .....और सरकार को कंप्यूटर टीचर कम से कम रखना परेगा | 

अगर कंप्यूटर को विज्ञानं संकाय में रखा जाएगा तो ज्यादा से ज्यादा लड़के कंप्यूटर लेंगे और सभी BSITET ( कंप्यूटर साइंस ) अभ्यर्थियों को जॉब देना परेगा |

मानना पड़ेगा की सरकार कंप्यूटर विषय के प्रति कितनी गंभीर है |   

3 comments:

  1. ये सरकार बहरी है इसे सिर्फ महादलित और अल्पसंख्यक दिखलाई देते हैं शिक्षक नियोजन में कोटा यानि हंस चुगेगा चुग्गा और कौआ मोती खायेगा | राज्य ही नहीं केंद्र सरकार भी माध्यमिक स्तर की पढाई संविदा शिक्षक से करा रही है | हमारी सरकार की नीति है कि कैसे भी कुर्सी बची रहे चाहे नौनिहाल पढ़े या ना पढ़े | सिर्फ डिग्री मिलेगी क्योंकि कोई फेल नहीं होगा यानि बौद्धिक रूप से विकसित होंगे नहीं जिन्हें शेखचिल्ली का सपना दिखा कर अपना उल्लू सीधा करेंगे |
    कम्प्यूटर इंजिनियर के साथ तो सभी मजाक करते हैं चाहे प्राईवेट हो या सरकारी नौकरी हर जगह भाड़े के टट्टू लेकिन तब भी कम्प्यूटर नहीं जानने वाले निरक्षर हैं और सरकार निरक्षरों की फ़ौज खडी कर रही है | अगर कम्प्यूटर शिक्षक का नियोजन हो जायेगा तो महादलित एवं अल्पसंख्यको को मुफ्त में कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर लूट बंद हो जायेगा ये भला सुशाशन बाबु क्यों चाहेंगे |

    ReplyDelete
  2. i want to know that whether the total no. of seat for computer sc. in +2 has declared or some are left.

    ReplyDelete
  3. UNLIKELY AS PREVIOUS TWO PHASES NIYOJAN THIS IS AGAIN HAVING NIYOJAN. HOWEVER CANDIDATES HAS ALREADY PASSED STET THEN APPLYING FOR JOB. THEN IT SHOULD HAVE REGULAR APPOINTMENT RATHER THAN NIYOJAN. PLEASE CLARIFY THE REASON BEHIND IT.

    MD. AQUIL AHMAD
    +2 COMP. SC. APPLICANT
    FROM MADHUBANI.

    ReplyDelete