Saturday, January 30, 2016
Friday, January 29, 2016
Thursday, January 28, 2016
ट्रेजरी में लगा है लॉक
ट्रेजरी में लगा है लॉक,नियोजित शिक्षकों को
वेतन के लिये करना होगा और इंतजार.......
सभी शिक्षकों को Ashutosh
Amit का नमस्कार.आर्थिक संकट
से जूझ रहे और वेतन का इंतजार कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिये एक निराशाजनक ख़बर
है.वित्त विभाग (शिक्षा) ने ट्रेजरी में लॉक लगा दिया है.जिसके कारण नियोजितों के
वेतन भुगतान में विलंब हो रहा है.
कारण यह है कि शिक्षा
विभाग के विभिन्न मदों यथा साइकिल,पोशाक,छात्रवृति इत्यादि में
खर्च किये गये रुपयों का उपयोगिता प्रमाण-पत्र सभी जिलों से अब तक जमा नहीं हुआ है.इसलिए विभाग ने
किसी भी निकासी पर रोक लगा दिया है.
मजे की बात यह है कि यह रोक सिर्फ नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान
पर ही लगा है.जबकि नियमित शिक्षकों को दिसंबर तक का वेतन मिल चुका है या मिलने
वाला है.
एक और निराशाजनक खबर है.सर्व शिक्षा अभियान बंद होने वाला है.अब
जिन शिक्षकों को सर्व शिक्षा से वेतन मिलता है उनके लिये दुविधा की स्थिति है.अच्छी
खबर यह है कि सर्व शिक्षा का वेतन केंद्र से मिल गया है और इनका भुगतान फ़रवरी से
शुरू हो जायेगा.
एक कहावत है, “पेट में खर नैय,सिंग में तेल”.एक तो समय से वेतन नहीं
देंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी चाहिये.कैसे होगा सरकार?
जय
भारत,जय
बिहार,जय
शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s
app नंबर
9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज
करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय
कुमारखंड,मधेपुरा
(बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर
9708200702
I
Support Teachers पेज शिक्षकों को
समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और
एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया
इस पेज को लाइक करे.
(1) I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) फिर
इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना
बहुमूल्य सुझाव भी दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार
पेज से जुड़े और LIKE करे
Wednesday, January 27, 2016
Monday, January 25, 2016
Sunday, January 24, 2016
Saturday, January 23, 2016
TET-STET पास अभ्यार्थीयों का क्या होगा ?
फिर से होगी बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा,TET-STET
पास
अभ्यार्थी दुविधा में........
सभी मित्रों को Ashutosh Amit का नमस्कार.निकट भविष्य में आपको “शाइनिंग बिहार” सुनने को मिलेगा.यानि बिहार के विधि-व्यवस्था सहित तमाम विभागों को पॉलिश कर चमकाया जायेगा.प्राथमिकता है शिक्षा विभाग.
शाइनिंग बिहार के तहत
ही पुनः BSTET का आयोजन किया जा रहा है.ताकि लोगो में उत्सुकता और सकारात्मक सोच
आये.यह सोच आये कि महागठबंधन सरकार बिहार के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने जा
रही है.सुनकर बड़ा अच्छा लगता है.बिहार में नीतिश कुमार और फिर से नौकरी की बहार.
माध्यमिक और उच्चतर
माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 16 हजार सीटों के लिये
परीक्षा होगी.इस परीक्षा में सिर्फ प्रशिक्षित (B.ed.) योग्यताधारी ही
बैठेंगे.प्रयास प्रशंसनीय है,लेकिन यह कुछ बड़े सवालों को जन्म देता है --------
(1) पूर्व के TET-STET पास अभ्यार्थीयों का क्या होगा?
(2) वर्ग
1-8 तक के शिक्षकों लिये परीक्षा क्यों नहीं हो रही है?जबकि यहाँ भी शिक्षकों
की कमी है.
(3) कैम्प
लगा कर सिर्फ उर्दू शिक्षकों की ही बहाली क्यों हो रही है?क्या यह तुष्टिकरण की
नीति नहीं है?
TET-STET पास अभ्यार्थीयों की माँग .............
2011
की
शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास वैसे सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अप्रशिक्षित
अभ्यार्थी जो अब प्रशिक्षित हो चुके है,उनका क्या होगा?अगर सीट खाली है तो
पहला अधिकार इनका है.पहले इनका नियोजन होना चाहिये.उर्दू शिक्षकों को कैम्प लगाकर
नौकरी और सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थिओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?
TET-STET
पास
अभ्यार्थियों की तरफ से मैं आशुतोष मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से नम्र अनुरोध
करता हूँ कि उर्दू शिक्षकों के कैम्प के साथ ही अन्य विषयों के शिक्षकों के लिए भी
केन्द्रीयकृत फॉर्म जमा लिया जाये और जिन विद्यालयों में अलग-अलग विषयों की सीट
खाली है,ऐसे
अभ्यार्थियों का नियोजन किया जाय.
साल 2015
में
कुछ नियोजन इकाई ने फॉर्म जमा लेकर नियोजन प्रक्रिया शुरू भी किया था.पर बिहार विधान
सभा चुनाव के आचार-संहिता में यह मामला फंस गया और नियोजन बंद हो गया.बाद में सफाई
दी गयी कि कैंप में ही सबका नियोजन होगा.
यह तर्क समझ से परे है
कि TET-STET पास फिर से परीक्षा देकर बोनस अंक ले सकते है.सरकार पांच
साल हो गये परीक्षा दिये हुये और इनका प्रमाण पत्र 2019 तक वैध है.तो फिर पास
अभ्यार्थियों का नियोजन कीजिये ना.फिर परीक्षा भी लीजिये.
माननीय मंत्री महोदय,सभी TET-STET
पास
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को आपसे न्याय की उम्मीद है.पहले इनका
नियोजन होना चाहिये फिर परीक्षा.यही न्याय कहता है.
हमें भरोसा है कि TET-STET
पास
अभ्यार्थियों के साथ आप जरुर न्याय करेंगे और उर्दू शिक्षकों की तरह ही कैंप लगाकर
इनका भी नियोजन करेंगे.
जय
भारत,जय
बिहार,जय
शिक्षक.
सभी शिक्षक
मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702
पर
अपना नाम,स्कूल
और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे
अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय
कुमारखंड,मधेपुरा
(बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर
9708200702
I
Support Teachers पेज शिक्षकों को
समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और
एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया
इस पेज को लाइक करे.
(1)
I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2)
फिर
इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके
अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी
दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार
पेज से जुड़े और LIKE करे
Friday, January 22, 2016
Thursday, January 21, 2016
Wednesday, January 20, 2016
Tuesday, January 19, 2016
Monday, January 18, 2016
Sunday, January 17, 2016
शिक्षा मंत्री सुधारेंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा
यह पोस्ट सभी शिक्षकों के लिये है......
शिक्षा मंत्री सुधारेंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा,पर क्यों नहीं दिखता नियोजित शिक्षकों की दुर्दशा ?
सभी शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.एक कहावत है- “नया भजनिया टिक में झाल”.कुछ ऐसा ही हाल बिहार के शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी और उनकी टीम का है.
गठबंधन सरकार में आते
ही मंत्रीजी ने कहा हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लायेंगे और अपने भजनियों (टीम) के साथ
22 सूत्री कार्यक्रम जारी कर दिया.कुछ आपके सामने रखना चाहता हूँ-
(1) विद्यालय में शिक्षकों का समय सुधारने के लिये बायोमैट्रिक मशीन लगेगी.
(2) CCTV कैमरा लगेगा.
(3) उपस्थिति का फोटो खींचकर what’s app पर भेजना है.
(4) अधिकारी प्रत्येक माह स्कूलों का रिपोर्ट भेजेंगे.
(5) फोन पर भी स्कूलों का रिपोर्ट बतलाना है.
(6) इसके अलावा सभी गैर शैक्षणिक कार्यों को करते हुए रिपोर्टों का पुलिंदा भी भेजना है.साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी देनी है.
मंत्रीजी अपना संदेश मीडिया और सोशल मीडिया पर जारी करते है.पर सवाल पूछने पर कोई जबाव ही नहीं देते है.
महाशय,हम आपकी बात समझ
गये.अगर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिये तो हम नियोजित शिक्षकों की बात भी सुनिये और
समझिये ...........
(1) सबसे पहले समय से वेतन भुगतान की व्यवस्था कीजिये.6-7 माह वेतन नहीं मिलता है.शिक्षकों की क्या दुर्दशा है,आपको पता है? कभी एसी चैम्बर से बाहर निकल कर देखिये.
(2) 50-60 किलोमीटर की दुरी तय करके शिक्षक विद्यालय पहुँचते है.कभी ठंढ में ठिठुरते हुये तो कभी गर्मी में धूल-पसीने से नहा कर तो कभी बरसात में भींगकर भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते है.स्थांतरण और सेवा-शर्त पर क्यों चुप्पी साधे हुये है? शीघ्र ही गृह स्थांतरण की व्यवस्था करिये.
(3) आपलोग शिक्षकों में ही भेदभाव करते है.नियमित और नियोजित.क्या है ये?सामान काम तो सामान वेतनमान के बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा फ्लॉप है.
मंत्रीजी मैं आशुतोष आपसे एक आग्रह करता हूँ.आप एक महीना के लिये अपना एसी चैम्बर,गाड़ी,सुख-सुविधा को छोड़कर नियोजित शिक्षक की तरह मेरे साथ विद्यालय आये और जाये.9:30 से 4:00 बजे तक.और हाँ वेतन भी उतना ही लिजिये जितना हमें मिलता है.सिर्फ एक महीने की बात है.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसे कहते है और कैसे दी जाती है तब शायद आप अच्छी तरह समझ पायेंगे.
जब तक नियोजित शिक्षकों की दुर्दशा नहीं सुधरेंगी तब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सुधार मुश्किल है.एक हाथ से समान काम-समान वेतनमान और स्थांतरण दीजिये और दुसरे हाथ से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लीजिये.हम तो पहले से ही तैयार है,आप अपनी तरफ से तैयारी शुरू करिये...........
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से
अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज
करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702
I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1)
I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2) फिर इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2) फिर इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist
Saturday, January 16, 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)