फिर से होगी बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा,TET-STET
पास
अभ्यार्थी दुविधा में........
सभी मित्रों को Ashutosh Amit का नमस्कार.निकट भविष्य में आपको “शाइनिंग बिहार” सुनने को मिलेगा.यानि बिहार के विधि-व्यवस्था सहित तमाम विभागों को पॉलिश कर चमकाया जायेगा.प्राथमिकता है शिक्षा विभाग.
शाइनिंग बिहार के तहत
ही पुनः BSTET का आयोजन किया जा रहा है.ताकि लोगो में उत्सुकता और सकारात्मक सोच
आये.यह सोच आये कि महागठबंधन सरकार बिहार के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने जा
रही है.सुनकर बड़ा अच्छा लगता है.बिहार में नीतिश कुमार और फिर से नौकरी की बहार.
माध्यमिक और उच्चतर
माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 16 हजार सीटों के लिये
परीक्षा होगी.इस परीक्षा में सिर्फ प्रशिक्षित (B.ed.) योग्यताधारी ही
बैठेंगे.प्रयास प्रशंसनीय है,लेकिन यह कुछ बड़े सवालों को जन्म देता है --------
(1) पूर्व के TET-STET पास अभ्यार्थीयों का क्या होगा?
(2) वर्ग
1-8 तक के शिक्षकों लिये परीक्षा क्यों नहीं हो रही है?जबकि यहाँ भी शिक्षकों
की कमी है.
(3) कैम्प
लगा कर सिर्फ उर्दू शिक्षकों की ही बहाली क्यों हो रही है?क्या यह तुष्टिकरण की
नीति नहीं है?
TET-STET पास अभ्यार्थीयों की माँग .............
2011
की
शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास वैसे सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अप्रशिक्षित
अभ्यार्थी जो अब प्रशिक्षित हो चुके है,उनका क्या होगा?अगर सीट खाली है तो
पहला अधिकार इनका है.पहले इनका नियोजन होना चाहिये.उर्दू शिक्षकों को कैम्प लगाकर
नौकरी और सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थिओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?
TET-STET
पास
अभ्यार्थियों की तरफ से मैं आशुतोष मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से नम्र अनुरोध
करता हूँ कि उर्दू शिक्षकों के कैम्प के साथ ही अन्य विषयों के शिक्षकों के लिए भी
केन्द्रीयकृत फॉर्म जमा लिया जाये और जिन विद्यालयों में अलग-अलग विषयों की सीट
खाली है,ऐसे
अभ्यार्थियों का नियोजन किया जाय.
साल 2015
में
कुछ नियोजन इकाई ने फॉर्म जमा लेकर नियोजन प्रक्रिया शुरू भी किया था.पर बिहार विधान
सभा चुनाव के आचार-संहिता में यह मामला फंस गया और नियोजन बंद हो गया.बाद में सफाई
दी गयी कि कैंप में ही सबका नियोजन होगा.
यह तर्क समझ से परे है
कि TET-STET पास फिर से परीक्षा देकर बोनस अंक ले सकते है.सरकार पांच
साल हो गये परीक्षा दिये हुये और इनका प्रमाण पत्र 2019 तक वैध है.तो फिर पास
अभ्यार्थियों का नियोजन कीजिये ना.फिर परीक्षा भी लीजिये.
माननीय मंत्री महोदय,सभी TET-STET
पास
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को आपसे न्याय की उम्मीद है.पहले इनका
नियोजन होना चाहिये फिर परीक्षा.यही न्याय कहता है.
हमें भरोसा है कि TET-STET
पास
अभ्यार्थियों के साथ आप जरुर न्याय करेंगे और उर्दू शिक्षकों की तरह ही कैंप लगाकर
इनका भी नियोजन करेंगे.
जय
भारत,जय
बिहार,जय
शिक्षक.
सभी शिक्षक
मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702
पर
अपना नाम,स्कूल
और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे
अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय
कुमारखंड,मधेपुरा
(बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर
9708200702
I
Support Teachers पेज शिक्षकों को
समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और
एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया
इस पेज को लाइक करे.
(1)
I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2)
फिर
इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके
अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी
दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार
पेज से जुड़े और LIKE करे
No comments:
Post a Comment