परीक्षा स्पेशल पोस्ट
भरा जा रहा है
मैट्रिक-इंटर का परीक्षा फॉर्म,बरते कुछ सावधानियाँ =
माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले सभी शिक्षक मित्रों का स्वागत और अभिनन्दन है.क्यूंकि यह पोस्ट आपके लिये ही है.मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फ़रवरी-मार्च में है और अभी परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है.
कभी-कभी फॉर्म भरने के
बाद एडमिड कार्ड में कुछ अशुद्धि हो जाती है.यथा-नाम,माता-पिता का नाम,जन्मतिथि,पंजीयन संख्या और वर्ष,विषय इत्यादि.इसे सुधार
कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.परीक्षा फॉर्म OMR (Optical Mark
Reader) शीट
पर भरा जाता है.थोड़ी सी लापरवाही बच्चों के भविष्य को परेशानी में डाल सकती है.
(1)
OMR शीट
को नहीं मोड़े.
(2) बार कोड पर कोई निशान नहीं लगाये.
(3) फ़ोटो उपयुक्त जगह ही चिपकाये.
(4) छात्र-छात्रा का हस्ताक्षर बॉक्स और उपयुक्त जगह पर साफ़-साफ़ ले.
(5) OMR शीट पर गोज-गाज (काट-पिट) ना करे.
(6) चकोर बॉक्स में शब्द/अंक भरे तथा गोलक को ब्लू/काला पेन से अच्छी तरह रंगे.
(7) गलत गोलक भरने के बाद व्हाइटनर से सफ़ेद कर दे.
(8) जन्म तिथि भरने में विशेष सावधानी बरते.
(9) अगर बच्चे फॉर्म भर रहे है तो उन्हें पहले फोटो स्टेट पर भरने को कहे.
(10) मोबाइल नंबर और e-mail जरुर भरे.एडमिड कार्ड और परीक्षा के नोट्स इसी पर भेजे जायेंगे.
(11) अभिभावक का हस्ताक्षर ले.
(12) पैनी नजर से फॉर्म को चेक कर ले.क्रम संख्या एक से सोलह तक सभी पर बारीक़ नजर डाले.बेहतर होगा फॉर्म 2-3 शिक्षक मिल कर चेक करे.
(13) जब मशीन में OMR शीट डाला जाता है तो मशीन से लाइट निकलती है और OMR फॉर्म के आर-पार हो जाती है.जहाँ काला निशान रहता है वहाँ से प्रकाश नहीं गुजरता है.इसी काले निशान को मशीन पढ़ता है और डाटा सुरक्षित करता है.
(14) OMR अगर एक सुविधा है तो हमारी लापरवाही इसे असुविधा बना देता है.
(2) बार कोड पर कोई निशान नहीं लगाये.
(3) फ़ोटो उपयुक्त जगह ही चिपकाये.
(4) छात्र-छात्रा का हस्ताक्षर बॉक्स और उपयुक्त जगह पर साफ़-साफ़ ले.
(5) OMR शीट पर गोज-गाज (काट-पिट) ना करे.
(6) चकोर बॉक्स में शब्द/अंक भरे तथा गोलक को ब्लू/काला पेन से अच्छी तरह रंगे.
(7) गलत गोलक भरने के बाद व्हाइटनर से सफ़ेद कर दे.
(8) जन्म तिथि भरने में विशेष सावधानी बरते.
(9) अगर बच्चे फॉर्म भर रहे है तो उन्हें पहले फोटो स्टेट पर भरने को कहे.
(10) मोबाइल नंबर और e-mail जरुर भरे.एडमिड कार्ड और परीक्षा के नोट्स इसी पर भेजे जायेंगे.
(11) अभिभावक का हस्ताक्षर ले.
(12) पैनी नजर से फॉर्म को चेक कर ले.क्रम संख्या एक से सोलह तक सभी पर बारीक़ नजर डाले.बेहतर होगा फॉर्म 2-3 शिक्षक मिल कर चेक करे.
(13) जब मशीन में OMR शीट डाला जाता है तो मशीन से लाइट निकलती है और OMR फॉर्म के आर-पार हो जाती है.जहाँ काला निशान रहता है वहाँ से प्रकाश नहीं गुजरता है.इसी काले निशान को मशीन पढ़ता है और डाटा सुरक्षित करता है.
(14) OMR अगर एक सुविधा है तो हमारी लापरवाही इसे असुविधा बना देता है.
फॉर्म भरने के साथ ही इन बच्चों के लिये स्पेशल क्लास चल रही है .या यूँ कहे कि इसी क्लास के बहाने आपकी दक्षता की जाँच होगी.सिलेबस को साल भर में पढ़ाना और समझाना आसन है पर एक महीने में यह करना ही असली दक्षता है.वैसे यह विशेष कक्षा प्रयोग के तौर पर लागू किया जा रहा है.सफल रहा तो आगे भी चलता रहेगा.
शिक्षा विभाग इस बार
कदाचार के दाग को धोने के मूड में है.इसलिए परीक्षा में पूरी सख्ती बरती
जायेगी.सभी शिक्षक मित्रों से मैं आशुतोष आग्रह करता हूँ कि बच्चों के उज्जवल
भविष्य के लिये अपने स्तर से परीक्षा की तैयारी कराने में जुट जाये और बच्चों को
अपने ज्ञान का बेस्ट से बेस्ट दे.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से
अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज
करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी बड़ी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा
जाये.
आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s app नंबर 9708200702
I Support Teachers मित्रों यह पेज शिक्षकों को समर्पित है.कृपया इस पेज को
लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और
एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1)
सबसे
पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2)
उसके
बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके
अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी
दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist
Ugc net pass walo ko stet k exam se chhut milegi kya...
ReplyDelete