नियोजित शिक्षकों की कातिल बिहार सरकार .......
सभी शिक्षकों को Ashutosh
Amit का नमस्कार.जब शासक का
अत्याचार बढ़ने लगे तो इसका मतलब है शासक और शासन का अंत होने वाला है.समय से वेतन
नहीं मिलना भी एक अत्याचार ही है.जिसका खामियाजा कई शिक्षक भुगत चुके है.
एक प्रसंग है-रावण
ऋषि-मुनियों का खून एक घड़ा में जमा करता था.इस आतातायी को इसी घड़े से मृत्यु का
श्राप मिला.बाद में इसी घड़े से माँ सीता का जन्म सीतामढ़ी में हुआ और रावण राम के
हाथों मारा गया.
नियोजित शिक्षकों को भी एक निरीह प्राणी समझकर
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री खून चूस रहे है.कभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो कभी
बायोमैट्रिक हाजिरी तो कभी IVRS उपस्थिति.धीरे-धीरे
इनके पाप का घड़ा भी भर रहा है.
समय से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण गया नौआ बिगहा
परैया के नियोजित शिक्षक साथी दिनेश कुमार की मौत हो गई.वे हेपेटाइटिस से पीडित
थे.पैसे के अभाव मे उनका समुचित इलाज नहीँ हो सका.अंततः उन्होने इस दुनिया को
अलविदा कह दिया.वही एक शिक्षिका लाड़ली खातून की मौत स्कूल आने-जाने के दौरान हो
गई.स्व. खातून का स्कूल घर से काफी दूर था.ससमय वेतन नहीं मिलने और स्थांतरण नहीं
होने से अनेकों जाने जा चुकी है.
इसके
लिए बिहार सरकार जिम्मेवार है,कातिल बिहार सरकार........
सभी शिक्षक मित्रों से विनम्र अनुरोध है कि पीड़ित परिवार
की मदद करे.वेतन नहीं मिला है यह बहाना न बनाये.अपने माँ-पत्नी के पास जाये रूपए
का इंतजाम हो जायेगा.मेरी तरफ से पीड़ित परिवार को 500 रूपए की सहायता......आप
भी पीछे ना हटे.हमारे स्व. शिक्षक मित्र को आपके मदद की जरुरत है.
खाता का विवरण....
उनकी पत्नी के साथ जॉइंट एकाउंट है !
RUBI KUMARI & DINESH
KUMAR
A/C NUM-31716007345
IFSC CODE-SBIN0003588
SBI ANUGRHPURI COLONY GYA
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s
app नंबर
9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज
करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय
कुमारखंड,मधेपुरा
(बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर
9708200702
I Support
Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित
है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट
करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) I Support Teachers के इस
लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) फिर इस पेज के LIKE पर
क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
No comments:
Post a Comment