सभी सम्मानीय शिक्षकों को Ashutosh
Amit का
नमस्कार.मैट्रिक-इंटर की कदाचारमुक्त परीक्षा सरकार के कड़े तेवर के कारण उम्मीद से
ज्यादा सफल रही.स्वागतयोग्य कदम.यह तेवर आगे भी जारी रहे.निश्चित रूप से यह कदम
छात्रों को पढ़ाई के लिये प्रेरित करेगा.बच्चे पढ़ना चाहेंगे तो निश्चित रूप से
शिक्षक भी पढ़ायेंगे.
![](https://scontent-amt2-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xfa1/v/t1.0-9/13001162_1742086366036811_5877879505689168249_n.jpg?oh=784e3b455e4b2b2e52135bba5076c033&oe=57BE18B1)
जिन बच्चों की परीक्षा
अच्छी नहीं गई,उनके
अभिभावक कॉपी पर पैरवी की जुगाड़ में है.मगर यह प्रयास भी सफल नहीं हो पाया.मूल्यांकन केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात
है.मोबाइल जैमर लगा है ताकि फोन से भी संपर्क नहीं हो सके.मूल्यांकन CCTV की निगरानी में हो रहा
है.सुबह 10 बजे
प्रवेश के साथ ही गेट बंद और शाम 5 बजे
ही परीक्षक जा सकते है.
बोर्ड ने परीक्षकों को मूल्यांकन हेतु प्रश्नों का उत्तर
(रिमाइंडर) भेजा है.जिसमे कुछ उत्तर गलत भी है.परीक्षक बुद्धि-विवेक से सही नंबर
देते है.सालों बाद लगा 10 से 5 परीक्षा
दे रहे है.अंतर इतना ही है,बीच
में कभी भी कैंटीन जाकर चाय-नाश्ता कर सकते है.
![](https://scontent-amt2-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xtf1/v/l/t1.0-9/12994382_1742086546036793_616395681352085871_n.jpg?oh=ab76e43ca3fe566380c4cfe8fca68d31&oe=57794BDD)
जिन बच्चों ने बेहतर लिखा उन्हें अच्छे अंक भी दिया
गया.मैट्रिक विज्ञान में मैंने 80 में 73 तक नंबर दिया है जिसे
चार प्रधान परीक्षकों ने भी जाँचा.जिन बच्चों में प्रतिभा है उन्हें मैं निश्चित
रूप से आगे बढ़ाऊंगा,चाहे
बोर्ड बुलाये या सुप्रीम कोर्ट.जो शिक्षक परीक्षक बने है वे भी प्रतिभा को आगे
बढ़ने का मौका दे.डरे नहीं.आपकी कलम में बहुत ताकत है.
कहते है बच्चे देश का भविष्य होते है और शिक्षक
निर्माता.निर्माण का यही वक्त है.
जय
भारत,जय
बिहार,जय
शिक्षक.
![](https://scontent-amt2-1.xx.fbcdn.net/hphotos-xft1/v/t1.0-9/12814095_2091250577680895_1557104396570784715_n.jpg?oh=f93316a87276a013283ecf56f3e12e68&oe=57748427)
सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s
app नंबर
9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज
करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष
+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट
कन्या +2 विद्यालय
कुमारखंड,मधेपुरा
(बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s app नंबर
9708200702
Follow on twitter.com/ashutoshamit85
I Support Teachers पेज
शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों
को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया
इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे
पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके
बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना
बहुमूल्य सुझाव भी दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार
पेज से जुड़े और LIKE करे
No comments:
Post a Comment