Thursday, May 26, 2016

जुलाई से होने वाले नियोजन कैंप में STET पास अभ्यार्थिओं के आवेदन से सम्बंधित सूचना

सभी STET पास अभ्यार्थिओं के मन में यह प्रश्न है कि जुलाई से होने वाले कैंप में क्या फिर से फॉर्म जमा लिया जायेगा? जो एक बार फॉर्म जमा कर चुके है क्या उन्हें भी फॉर्म दुबारा जमा करना होगा?
इन प्रश्नों के लेकर ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है.अप्रैल 2016 में हुये विशेष STET परीक्षा का परीक्षाफल आने के बाद ही फॉर्म लेने की प्रक्रिया शुरू होगी.इस प्रक्रिया के तहत तीन आप्शन बनता है.....

(1) सभी STET पास अभ्यार्थिओं से फिर से फॉर्म जमा लिया जाय.
(2) जिन अभ्यार्थिओं का B.ed.2014,15 या 16 में हुआ है.
(3) सिर्फ विशेष परीक्षा में पास अभ्यार्थिओं से फॉर्म लिया जाय.
पहले पॉइंट की संभावना कम है.क्यूंकि पूर्व में नियोजन ईकाई द्वारा फॉर्म लेकर मेघा सूचि तक का प्रकाशन हो चूका है. नियोजन की प्रक्रिया विधान सभा चुनाव के कारण नहीं हो पाया था.धैर्य धरे,नियोजन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने वाली है..........
सभी TET अभ्यार्थिओं को पुनः सूचित किया जाता है कि शीघ्र से शीघ्र शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से मिलकर माध्यमिक और +2 (STET) कैंप के साथ ही प्राथमिक और मध्य विद्यालय (TET) कैंप होना सुनिश्चित करे.याद रहे यह आपके लिए आखरी मौका होगा.

आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702



Friday, May 20, 2016

TET-STET पास सभी अनियोजित अभ्यार्थियों के लिये अतिआवश्यक सूचना

विभिन्न समाचार पत्रों और अधिकारीयों के हवाले से यह खबर आ रही है कि जुलाई में सिर्फ माध्यमिक और +2 विद्यालयों के शिक्षकों (STET) के नियोजन हेतु कैम्प लगेगा.
इस खबर से प्राथमिक और मध्य विद्यालय (TET) अभ्यार्थी परेशान है कि उनके नियोजन का क्या होगा?TET के ऐसे अभ्यार्थिओं को सूचित किया जाता है कि वे फेसबुक या सोशल मीडिया पर बात करने के बजाय शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से मिले और बात करे.अपनी बात मजबूती से रखे और STET कैंप के साथ ही TET कैंप के आयोजन का भी दबाव बनाये.
सभी जिला के ऐसे अभ्यार्थी एकजूट होकर सम्बंधित मंत्री और अधिकारी से शीघ्र मिले.याद रहे आपके पास 15-20 दिन का समय है.आपलोगों को मेरा तन,मन और धन से समर्थन है.
Best of Luck…………..
आशुतोष
+2
शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile
नंबर 7870900690
What’s app
नंबर 9708200702
Follow on Twitter.com/ashutoshamit85

Thursday, May 19, 2016

बिहार में शिक्षक नियोजन का शेड्यूल तैयार, 10 जून के बाद नियुक्ति

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का राज्य के सरकारी हाईस्कूल व प्लस टू स्कूलों में नियुक्त होने का इंतजार पंचायत चुनाव की आचार संहित समाप्त होते ही खत्म हो जाएगा। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल तैयार कर लिया है। इसे अनुमोदन के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी के पास भेजा गया है। प्रधान सचिव और शिक्षा मंत्री की स्वीकृति मिल गई तो 10 जून से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नियुक्ति सितंबर तक जाकर पूरी होगी। 

सामान्य विषयों के साथ ही संगीत और कम्प्यूटर शिक्षकों का भी नियोजन होगा। इन दोनों श्रेणियों के शिक्षकों के नियोजन को लेकर भी लम्बे समय से गतिरोध था। दो-तीन मर्तबा शेड्यूल जारी होने के बाद भी नियुक्ति की प्रक्रिया कुछ असमंजस को लेकर रोक दी गई थी। हालांकि तमाम गतिरोध समाप्त हो चुका है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने बिहार को निर्देशित कर दिया है कि संगीत और कम्प्यूटर शिक्षकों के नियोजन में बीएड की डिग्री जरूरीनहीं है। अब दोनों विधाओं की मान्य डिग्रियों पर भी शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। 

समायोजन के लिए आवेदन अब 30 जून तक शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने हाईकोर्ट के आदेश पर अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशकों के समायोजन में प्रक्रियागत विस्तार किया है। गुरुवार को जारी आदेश में उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि समायोजन को इच्छुक अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशक अब 30 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। पंचायत चुनाव में जिला शिक्षा कार्यालय की मिशनरी के लगे होने के कारण आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग जिलों में गठित कमेटी ने की है। इसी के मद्देनजर यह तिथि 16 मई से बढ़ाकर 30 मई की गई है।

Tuesday, May 10, 2016

“जुलाई तक आयेगा सेवा-शर्त,नहीं मिलेगा पूर्ण वेतनमान”.........

सभी शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के सेवा-शर्त के लिये एक कमिटी बनाई थी,जिसकी रिपोर्ट जून-जुलाई तक आने की संभावना है.नियोजित शिक्षकों को क्या मिलेगा,कहाँ होगी कटौती आइये जाने...



(1) समान काम-समान वेतनमान (9300-34800) ..........नहीं मिलेगा.

(2) पूर्ण वेतनमान (5200-20200) ..............नहीं मिलेगा.अर्थात् मूल पे बैंड के अनुसार वेतन नहीं मिलेगा.वेतनमान में ग्रेड पे जोड़कर वेतन मिलेगा.जैसा अभी मिल रहा है.

(3) स्थांतरण........ऐक्छिक स्थांतरण मिलेगा.

(4) 125% DA.....मिलेगा.
(5) अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे.......नहीं मिलेगा.
(6) प्रशिक्षितों को दो साल बाद ग्रेड पे मिलना........इस नियम को ख़त्म किया जा सकता है.




(7) साँतवा वेतन आयोग का लाभ.......बिहार सरकार के संकल्प 1530(ii) के अनुसार नियोजित शिक्षकों को अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति सुविधा देय है.वैसे इसके लिए इंतजार करना होगा.

(8) सहायक शिक्षक का दर्जा........मिल सकता है.
(9) TET-STET पास का नियोजन.......जुलाई से शुरू होगा.

(10) अप्रशिक्षितों को सवैतनिक प्रशिक्षण........मिल रहा है.

(11) मातृत्व अवकाश........180 दिन मिल रहा है.



(12) प्रोन्नति.............वरीयता के आधार पर प्रोन्नति मिलेगा.अर्थात् 2006-2008 वाले बड़े भाइयों का वेतन TET-STET शिक्षकों से ज्यादा होगा.यह कमाल प्रदीप,पूरण,ब्रजवासी गुट का है.

TSUNSS के मठाधीश मार्कंड पाठक से इस विसंगति पर एक सवाल तो बनता ही है.ऐसा क्यों?सेवा-शर्त में TET-STET शिक्षकों को क्या मिल रहा है,मार्कंड जी और उनके सहयोगी स्पष्ट करे.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष 

+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702

I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.

कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 

अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh 


हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे




Monday, May 9, 2016

नियोजित शिक्षकों का वरीयता और प्रभार

मित्रों नियोजित शिक्षकों को वरीयता को लेकर आपसी खींचातानी लगभग सभी विद्यालयों मे देखने को मिल रहा है ।कई जगह स्नातक शिक्षक बेसिक ग्रेड के शिक्षको से अपनी वरीयता की दावेदारी करता तो कई जगह प्रशिक्षित शिक्षक अपनी दावेदारी इसी बीच कुछ स्कूलों मे 2006 के पहले नियोजित शिक्षक अपनी दावेदारी पेश करते हैं ।
अब बिहार सरकार शिक्षा विभाग के 
पत्रांक 809 दिनांक 5-12-2012 के अनुसार प्राथमिक और मघ्य वि0 मे प्रभार और वरीयता को लेकर दिशा निर्देश दिये है वह इस प्रकार है।:-
--------------------------------
प्राथमिक विद्यालय हेतु पदभार ।
------------------------------
प्राथमिक विद्यालय मे जिला संवर्ग के वेतनमान वाले वरीय प्रशिक्षित शिक्षक ही प्रभार मे होंगे । यदि प्रशिक्षित नहीं हैं तो अप्रशिक्षित जिला संवर्ग के शिक्षक जो वरीय होंगे वह प्रभारी होंगे यदि ऐसे शिक्षक भी नहीं है तो नियोजित प्रशिक्षित वरीय शिक्षक प्रभारी होंगे ।
--------------------------------
मध्य विद्यालय हेतु पदभार ।
----------------------------
मध्य वि0 मे परोन्नोति से आए हुए बगल के स्कूल के प्रभारी नहीं होने पर उस स्कूल के वरीय स्नातक प्रशिक्षित ही प्रभारी होगे यदि ऐसे शिक्षक नहीं हैं तो शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षित सहित जिला संवर्ग के मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान वाले वरीय शिक्षक प्रभारी होंगे ।उक्त कोटि के शिक्षक के अभाव मे जिला म0 वि0 मे जिला संवर्ग के अप्रशिक्षित वरीय शिक्षक को प्रभार दिया जाएगा । 
चूकि म0वि0 मे विभागीय आदेश 6724-8 दिनांक 23-1-2012 के अनुसार नियोजित शिक्षकों प्रधानाध्यापक नहीं बनाया जा सकता है।
ऐसी परिस्थिति मे जब म0वि0 मे एक भी जिला संवर्ग के वेतनमान वाले शिक्षक का अभाव है तो नियोजित वरीय शिक्षक को प्रधान शिक्षक के रूप मे कार्य करने के आदेश दिया जाएगा जिनके द्वारा दिनानुदिन विद्यालय के कार्य संपादित किया जाएगा परंतु प्रधानाध्यापक का पद बगल के स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास होगा जिस विभाग द्वारा आदेश प्रदान होगा ।
----'
वरीयता का निर्धारण ।
----------------------
1-पूर्व के बहाल नियोजित शिक्षको का योगदान तिथि 1-7-2006 मानी जाएगी।
-----
2-समान ग्रेड मे बहाल शिक्षक मे प्रशिक्षित शिक्षक वरीय होंगे ।
--------

3-योगदान तिथि मे पहले योगदान करने वाले बाद मे योगदान करने वाले से वरीय होगे यदि योगदान तिथि एक होगा तो जन्म तिथि देखी जाएगी जिसकी जन्म तिथि पहले होगी वे वरीय होगे यदि जन्म तिथि एक हो तो नाम अंग्रेजी के शब्दकोष मे बढते हुए क्रम मे वरीयता निर्धारित की जाएगी।
-------

3-स्नातक ग्रेड के शिक्षक बेसिक ग्रेड के शिक्षक से वरीय होंगे और इसमे भी जो प्रशिक्षित होंगे वे वरीय होंगे ।

दो वर्षीय सवैतनिक प्रशिक्षण हेतु पत्र



Wednesday, May 4, 2016

TSUNSS द्वारा बिहार सरकार पर दायर याचिका हाईकोर्ट ने किया ख़ारिज

TSUNSS द्वारा बिहार सरकार पर दायर याचिका हाईकोर्ट ने किया ख़ारिज,नेताओं ने कहा-बिहार सरकार की चाल,आम शिक्षकों ने कहा-ठगी और दलाली बंद करे TSUNSS के नेता..........



सभी सम्मानीय शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.TSUNSS....नाम तो सुना होगा आपने.टेट-स्टेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ.जिसके मठाधीश मार्कंड पाठक है.सुना है इस मठ में सच बोलने वाले और ईमानदार कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.
रंजीत कुमार बनाम बिहार सरकार (शिक्षा) के तरफ से नियोजित शिक्षकों के समान काम-समान वेतनमान,पूर्ण वेतनमान,ग्रेड पे इत्यादि को लेकर पटना हाईकोर्ट के एकल बेंच में एक याचिका दायर की गई थी.हाईकोर्ट ने कमजोर ड्राफ्टिंग और अन्य कारणों से केस को ख़ारिज कर दिया.जिससे नियोजितों के आशा को एक गहरा धक्का लगा है.



TSUNSS के नेता अपने कुतर्कों से खुद को सही बता रहे है और दावा कर रहे है कि बिहार सरकार के इशारे पर केस ख़ारिज किया गया है.दिलासा दे रहे है कि अब अगला केस सुप्रीम कोर्ट में किया जायेगा.
पहली नजर में यह कार्यक्रम ढ़कोसला ही लगता है.क्यूंकि हाई कोर्ट के एकल बेंच ने केस ख़ारिज किया है.यहाँ डबल बेंच में अपील की जा सकती है.जब पटना में ही केस हो सकता है तो दिल्ली जाने की क्या आवश्यकता?
TET-STET शिक्षक आज़िज आ चुके है.आखिर कब तक केस के नाम पर रुपये की उगाही होती रहेगी?परिणाम शून्य लेकिन चंदा चाहिये.
मठाधीश को एक मुफ्त की सलाह-जिस तरह पप्पू गुट,पूरण गुट,ब्रजवासी गुट ने अपनी ताकत का परिचय देकर वरीयता के आधार पर वेतनमान दिलवाकर शिक्षकों का विश्वास जीता है,आपलोगों को सबक लेकर कुतर्कों के बजाय ईमानदारी से काम करना चाहिये.हाईकोर्ट के एकल पीठ ने केस ख़ारिज किया है,पुनः डबल पीठ में याचिका दायर करे.सभी नियोजित शिक्षक आपके साथ है.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.

आशुतोष 
+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)

Mobile नंबर 7870900690

What’s app नंबर 9708200702

I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.

कृपया इस पेज को लाइक करे.

(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा


(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 

अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh 


हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे



टेट अप्रशिक्षित हेतु सवैतनिक द्विवर्षीय प्रशिक्षण

सत्र 2016-18 में सेवाकालीन सवैतनिक द्विवर्षीय प्रशिक्षण (डीएलएड) के लिए सभी टेट अप्रशिक्षित मित्र इस सप्ताह में आवेदन अवश्य भर कर स्पीड पोस्ट कर दें ।अलग2 ptec या diet के लिए अलग2 आवेदन पत्र के लिए परेशान न हो ।केवल कॉलेज के नाम को एडिट कर भेज सकते हैं ।


सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम सैलरी होगी 21,000 रुपये