Tuesday, May 10, 2016

“जुलाई तक आयेगा सेवा-शर्त,नहीं मिलेगा पूर्ण वेतनमान”.........

सभी शिक्षकों को Ashutosh Amit का नमस्कार.बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के सेवा-शर्त के लिये एक कमिटी बनाई थी,जिसकी रिपोर्ट जून-जुलाई तक आने की संभावना है.नियोजित शिक्षकों को क्या मिलेगा,कहाँ होगी कटौती आइये जाने...



(1) समान काम-समान वेतनमान (9300-34800) ..........नहीं मिलेगा.

(2) पूर्ण वेतनमान (5200-20200) ..............नहीं मिलेगा.अर्थात् मूल पे बैंड के अनुसार वेतन नहीं मिलेगा.वेतनमान में ग्रेड पे जोड़कर वेतन मिलेगा.जैसा अभी मिल रहा है.

(3) स्थांतरण........ऐक्छिक स्थांतरण मिलेगा.

(4) 125% DA.....मिलेगा.
(5) अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे.......नहीं मिलेगा.
(6) प्रशिक्षितों को दो साल बाद ग्रेड पे मिलना........इस नियम को ख़त्म किया जा सकता है.




(7) साँतवा वेतन आयोग का लाभ.......बिहार सरकार के संकल्प 1530(ii) के अनुसार नियोजित शिक्षकों को अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति सुविधा देय है.वैसे इसके लिए इंतजार करना होगा.

(8) सहायक शिक्षक का दर्जा........मिल सकता है.
(9) TET-STET पास का नियोजन.......जुलाई से शुरू होगा.

(10) अप्रशिक्षितों को सवैतनिक प्रशिक्षण........मिल रहा है.

(11) मातृत्व अवकाश........180 दिन मिल रहा है.



(12) प्रोन्नति.............वरीयता के आधार पर प्रोन्नति मिलेगा.अर्थात् 2006-2008 वाले बड़े भाइयों का वेतन TET-STET शिक्षकों से ज्यादा होगा.यह कमाल प्रदीप,पूरण,ब्रजवासी गुट का है.

TSUNSS के मठाधीश मार्कंड पाठक से इस विसंगति पर एक सवाल तो बनता ही है.ऐसा क्यों?सेवा-शर्त में TET-STET शिक्षकों को क्या मिल रहा है,मार्कंड जी और उनके सहयोगी स्पष्ट करे.

जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे What’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.
आशुतोष 

+2 शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
Mobile नंबर 7870900690
What’s app नंबर 9708200702

I Support Teachers पेज शिक्षकों को समर्पित है.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.

कृपया इस पेज को लाइक करे.
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे.

पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे 

अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और

शिक्षक बंधू friend request भेजे Ashutosh Ashutosh 


हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे




1 comment: