Monday, May 9, 2016

नियोजित शिक्षकों का वरीयता और प्रभार

मित्रों नियोजित शिक्षकों को वरीयता को लेकर आपसी खींचातानी लगभग सभी विद्यालयों मे देखने को मिल रहा है ।कई जगह स्नातक शिक्षक बेसिक ग्रेड के शिक्षको से अपनी वरीयता की दावेदारी करता तो कई जगह प्रशिक्षित शिक्षक अपनी दावेदारी इसी बीच कुछ स्कूलों मे 2006 के पहले नियोजित शिक्षक अपनी दावेदारी पेश करते हैं ।
अब बिहार सरकार शिक्षा विभाग के 
पत्रांक 809 दिनांक 5-12-2012 के अनुसार प्राथमिक और मघ्य वि0 मे प्रभार और वरीयता को लेकर दिशा निर्देश दिये है वह इस प्रकार है।:-
--------------------------------
प्राथमिक विद्यालय हेतु पदभार ।
------------------------------
प्राथमिक विद्यालय मे जिला संवर्ग के वेतनमान वाले वरीय प्रशिक्षित शिक्षक ही प्रभार मे होंगे । यदि प्रशिक्षित नहीं हैं तो अप्रशिक्षित जिला संवर्ग के शिक्षक जो वरीय होंगे वह प्रभारी होंगे यदि ऐसे शिक्षक भी नहीं है तो नियोजित प्रशिक्षित वरीय शिक्षक प्रभारी होंगे ।
--------------------------------
मध्य विद्यालय हेतु पदभार ।
----------------------------
मध्य वि0 मे परोन्नोति से आए हुए बगल के स्कूल के प्रभारी नहीं होने पर उस स्कूल के वरीय स्नातक प्रशिक्षित ही प्रभारी होगे यदि ऐसे शिक्षक नहीं हैं तो शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षित सहित जिला संवर्ग के मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान वाले वरीय शिक्षक प्रभारी होंगे ।उक्त कोटि के शिक्षक के अभाव मे जिला म0 वि0 मे जिला संवर्ग के अप्रशिक्षित वरीय शिक्षक को प्रभार दिया जाएगा । 
चूकि म0वि0 मे विभागीय आदेश 6724-8 दिनांक 23-1-2012 के अनुसार नियोजित शिक्षकों प्रधानाध्यापक नहीं बनाया जा सकता है।
ऐसी परिस्थिति मे जब म0वि0 मे एक भी जिला संवर्ग के वेतनमान वाले शिक्षक का अभाव है तो नियोजित वरीय शिक्षक को प्रधान शिक्षक के रूप मे कार्य करने के आदेश दिया जाएगा जिनके द्वारा दिनानुदिन विद्यालय के कार्य संपादित किया जाएगा परंतु प्रधानाध्यापक का पद बगल के स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास होगा जिस विभाग द्वारा आदेश प्रदान होगा ।
----'
वरीयता का निर्धारण ।
----------------------
1-पूर्व के बहाल नियोजित शिक्षको का योगदान तिथि 1-7-2006 मानी जाएगी।
-----
2-समान ग्रेड मे बहाल शिक्षक मे प्रशिक्षित शिक्षक वरीय होंगे ।
--------

3-योगदान तिथि मे पहले योगदान करने वाले बाद मे योगदान करने वाले से वरीय होगे यदि योगदान तिथि एक होगा तो जन्म तिथि देखी जाएगी जिसकी जन्म तिथि पहले होगी वे वरीय होगे यदि जन्म तिथि एक हो तो नाम अंग्रेजी के शब्दकोष मे बढते हुए क्रम मे वरीयता निर्धारित की जाएगी।
-------

3-स्नातक ग्रेड के शिक्षक बेसिक ग्रेड के शिक्षक से वरीय होंगे और इसमे भी जो प्रशिक्षित होंगे वे वरीय होंगे ।

8 comments:

  1. +2 school key wariyata ka koi latter hai to prastut kiya jaye

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्लस 2 वरीयता का पत्र

      Delete
  2. u.m.s school ke wariata ka koi latter hai to bheja jaye.

    ReplyDelete
  3. untrend tet Graduate teacher wariye honge ya basic niyojit trend teacher. bataya jaye sir.

    ReplyDelete
  4. बी टी दो वर्षीय मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षक जिनका योगदान 2007 में हुई हो
    ओ DPE IGNOU से 2010 में प्रशिक्षित हुआ और
    उनका नियोजन तिथि 2005 है। जबकि दोनों समान ग्रेड
    के शिक्षिके हैं तो उस स्थिति में वरीय कौन होंगे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बी टी दो वर्षिय मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षक जिनका योगदान 2007 में हुई हो
      दूसरे का DPE IGNOU से वर्ष 2010 में प्रशिक्षित हुआ और और उनका नियोजन तिथि -2003 है। जबकि दोनो समान ग्रेड के शिक्षक हैं तो उस स्थति में वरीय कौन होगें

      Delete
  5. Middle school ka wariyata Patra -1ko upload karne ka kast Karen.

    ReplyDelete
  6. Variyata nirdharan kram bindu 2 aur 3 me kaun sarbmanya hoga?

    ReplyDelete