Tuesday, December 22, 2015

शिक्षा विभाग और शिक्षकों का सबसे बड़ा सवाल-कैसे होगा शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार

सभी शिक्षकों को Ashutosh की तरफ से हार्दिक नमस्कार. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगायह खबर अभी छाया हुआ है.महागठबंधन के शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी ने आते ही कहा-सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा बदलेंगे,ये करेंगे,वो करेंगे......मगर कैसे करेंगे बता ही नहीं रहे है.



चलिये,हम आपको बतलाते मंत्री जी के अनुसार गुणवत्ता का क्या मतलब है=

(1) सभी शिक्षक विद्यालय के समय का अनुपालन करे.इसके लिए विभाग ने डिजिटल बायोमैट्रिक तकनीक अपनाया है.यानि मशीन लगेगी और आपके अंगूठे के निशान से हाजिरी बनेगा.दूसरा,उपस्थिति पंजी का फोटो खींचकर What’s app पर भेजना है.ये दोनों काम स्कूल शुरू होने के आधे घंटे के भीतर कर देना है.
(2)
बच्चे समय से स्कूल पहुंचे और प्रार्थना होकर वर्ग शुरू हो जाये.
(3)
रूटीन के अनुसार पढ़ाई हो.
(4) MDM गुणवत्तापूर्ण हो.
(5)
टिफिन में बच्चे भागे नहीं.
(6)
बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रेरित करे.
(7) कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दे.
(8)
प्रयोगशाला और पुस्तकालय दोनों का उपयोग हो.
(9)
स्कूल की साफ़-सफाई चकाचक हो.
(10) शौचालय साफ हो.
(11)
कंप्यूटर लैब नियमित हो.
(12)
ड्रेस कोड का अनुपालन हो.
(13)
परिभ्रमण होता रहे.
(14) जिस विद्यालय को भवन,किचेन,शौचालय नहीं है उसकी शीघ्र व्यवस्था.
(15)
भवन की रंगाई-पोताई हो.
(16)
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये प्रेरित करे.
(17)
सबसे अहम्-बच्चों से रिश्वत न ली जाये.
और भी बहुत कुछ.



यह कुछ गुणवत्ता का पैमाना है,जिसे फोलो करना है.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में क्या-क्या बाधा है जिसे तत्काल दूर करने की आवश्यकता है.तभी व्यवस्था सुधरेगी नहीं तो स्थिति यथावत रहेगी.

(1) नियोजित शिक्षकों को सामान काम-सामान वेतनमान दे.
(2)
समय से वेतन भुगतान करे.
(3)
स्थांतरण की शीघ्र कोशिश करे.
(4) स्कूल समय में कोचिंग सेंटर को सख्ती से बन्द कराया जाय.
(5) MDM
मास्टर साहब से न बनवाया जाय.
(6)
बच्चों को रूपए खाते में भेजे.वैसे वोट के लिये रुपये देने की कोई जरुरत नहीं है.
(7) व्यर्थ के रिपोर्टों को कम किया जाय.दिन भर मास्टर साहब रिपोर्ट का जबाव बनाने में ही लगे रहते है.
(8)
अधिकारीयों के भ्रष्टाचार पर रोक लगे.
(9)
विद्यालय में बिना कमीशन लिए गुणवत्तापूर्ण सामान मुहैया कराया जाय.
(10) कही भवन है तो शिक्षक नहीं,कही शिक्षक है तो भवन नहीं.इस समस्या को दूर करे.
(11)
जनगणना से लेकर चुनाव तक,पशु गणना से लेकर खिचड़ी-चोखा तक सारा काम मास्टरे करे तो पढ़ायेंगे कब ?



जब तक नियोजित शिक्षकों की दशा में सुधार नहीं होगा तब तक शिक्षा की दशा और दिशा में सुधार होने वाला नहीं है.भाषण देना और मीडिया में बयान जारी करना आसन है.
मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,मंत्री और शिक्षा अधिकारी महोदय- अगर सच में शिक्षा की दशा और दिशा में सुधार चाहते है तो सामान काम-सामान वेतनमान देकर नियोजित शिक्षकों की दुर्दशा सुधारिये,दिशा खुद सुधर जायेगी.
वैसे भी बिहार में बहार है,फिर से नीतिशे कुमार हैं.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.

सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है की मेरे what’s app नंबर 9708200702 पर अपना नाम,स्कूल और जिला मैसेज करे.क्यूंकि आने वाले दिनों में इसकी बड़ी जरुरत पड़ने वाली है.इसे अतिआवश्यक समझा जाये.

आशुतोष 
10+2
शिक्षक 
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s
नंबर 9708200702



I Support Teachers मित्रों यह पेज शिक्षकों को समर्पित है.कृपया इस पेज को लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
शिक्षक बंधू freind request भेजे Ashutosh Amit
https://www.facebook.com/ashutoshsir2020
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist




प्रत्येक बुधवार को शिक्षा से सम्बंधित जनता दरबार


Saturday, December 19, 2015

संभावित STET परीक्षा के लिए योग्यता और सिलेबस

आने वाले संभावित S.T.E.T की परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम और मुख्य योग्यता निम्न हो सकती है।:-

हाईस्कूल S.T.E.T हेतु- B.A /M.Sc.+B.Ed

+2 S.T.E.T हेतु - M.A+B.Ed

न्यूनतम आयु 21 से 42 वर्ष ।

अनारक्षित(पुरुष ) अधिकतम - 37 वर्ष ।

अनारक्षित महिला - 40 वर्ष ।

पि0 वर्ग /अत्यन्त पि0 वर्ग (पु0 एवं स्त्री0)- 40 वर्ष ।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति (पु0 एवं स्त्री0)- 42

हाईस्कूल STET हेतु :-

अंग्रेजी के लिए अंग्रेजी से प्रतिष्ठा या सबसिडरी पेपर मे 100+100=200 का अंग्रेजी होना अनिवार्य 

हिंदी से प्रतिष्ठा या 100 RBH हिन्दी के अलावा सबसिडरी मे दो साल तक हिन्दी पेपर होना अनिवार्य।

गणित के लिए गणित मे प्रतिष्ठा के साथ भौतिकी या रसायन मे से एक विषय अनिवार्य पढा हो।

विज्ञान के लिए जीवविज्ञान या वनस्पति विज्ञान के साथ एक विषय भौतिकी या रसायन मे से एक विषय
अनिवार्य ।

सामाजिक विज्ञान के लिए -इतिहास या भूगोल मे कोई एक अनिवार्य इसके साथ राजनीतिक शास्त्र या अर्थशास्त्र मे से कोई एक अनिवार्य ।

नोट :-सामाजिक विज्ञान मे सीट खाली रहा तभी उम्मीद करें वैसे सांईस,गणित और भाषा के लिए STET निकालने वाली है।

+2 STET के लिए M.A के विषय से प्रत्येक विषय के लिए अलग अलग आवेदन होगा यदि सीट खाली रहा तो।

एक नजर सिलेबस पर :-

+2 STET के लिए 50 अंक का मनोविज्ञान से और 100 अंक का M.A के विषय से कुल -150 अंक का ।

हाईस्कूल हेतु-30 अंक हिंदी 120 अंक स्नातक के विषय से (प्रश्न पूछने का स्तर 9th 10th भी रहता है।)

परीक्षा का समय -1 घंटा 30 मिनट ।

कुल अंक -150

पास मार्क सामान्य के लिए 60% अर्थात- 90

आरक्षित के लिए पास मार्क -55% अर्थात- 82.5

मित्रो हो सकता है कुछ जानकारी अधूरी हो पर इससे बहुत हदतक समझा जा सकता है S.T.E.T के बारे मे कयोकि मै इससे गुजर चुका हू और इसकी प्रक्रिया से अवगत हूँ ।
धन्यवाद ।

आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702

I Support Teachers मित्रों यह पेज शिक्षकों को समर्पित है.कृपया इस पेज को लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया है.
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1) सबसे पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2) उसके बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी दें और
शिक्षक बंधू freind request भेजे Ashutosh Amit 
https://www.facebook.com/ashutoshsir2020

हमसे जुड़े शिक्षकों के पत्रकार पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist