Thursday, December 10, 2015

दक्षता परीक्षा में पास नहीं किया तो होगी कार्यवाई



1 comment:

  1. बिहार शिक्षक नियोजन और त्रुटिया
    बिहार में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया 2012 से चला आ रहा है , लेकिन
    अभी तक सभी TET और STET पास उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं हो पाई है |
    नियोजित शिक्षक जो टी.ई.टी दक्षता परीक्षा में एक नहीं दो बार फेल हो चुके है सरकार
    अभी भी उन्हें बिहार के बच्चो का भविष्य बनाने का अवसर दे रही है | लेकिन जो दक्षता परीक्षा
    में पास हो कर बैठे है उन्हें अभी भी बेरोजगारी का सामना करना पर रहा है | बिहार शिक्षक नियोजन
    में हो रहे विलंबता और फर्जीवाड़ा का कारण है शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जो की सटीक नहीं है
    और जिसका हर्जाना सभी TET और STET पास उम्मीदवड़ो को उठाना पर रहा है |
    चल रही प्रक्रिया
    आवेदन का तरीका
    TET और STET पास उम्मीदवड़ो को आवेदन देना होता है जिस भी नियोजन इकाई में
    नियोजित होना चाहते है | यदि उम्मीदवार 50 प्रखंड में आवेदन देता है रिक्तियों के अनुसार तो
    उम्मीदवार को 50 प्रखंड में आवेदन देना होगा | जबकि उम्मीदवार से एक आवेदन लेना चाहिए
    और रिक्त्यो के अनुसार नियोजन करना चाहिए |

    मेघासुची का प्रकाशन
    आवेदन के अनुसार मेघासुची का प्रकशन किया जाता है जो उम्मीदवार के पुरे शिक्षण योग्यता
    के आधार पर होती है | जबकि मेघासुची का प्रकाशन TET और STET में प्राप्त प्राप्तांक के
    आधार पर होना चाहिए |

    ReplyDelete