मित्रों,आपकों अपने संघ के नेता
भली-भांति याद होंगे.नियोजित शिक्षकों के हजारों नेता है जो कभी-कभी सामने आते
है.वेतनमान की मांग को लेकर महाआंदोलन और महाहड़ताल आपको अच्छी तरह याद होगा.किस
तरह ठंढ में पटना की सड़कों पर रात गुजारते थे.भूखे-प्यासे रहकर आंदोलन को सफल
बनाया.
सरकार ने वेतनमान की वार्ता हेतु नेताओं को आमंत्रित किया.सभी नेताओं ने अपनी बात रखी.आधा-अधुरा ही सही सभी को वेतनमान मिला.यह शिक्षक आंदोलन का क्लाइमेक्स था.इस क्लाइमेक्स के बाद हमारे हीरो (नेता) गायब हो गये.
सरकार ने वेतनमान की वार्ता हेतु नेताओं को आमंत्रित किया.सभी नेताओं ने अपनी बात रखी.आधा-अधुरा ही सही सभी को वेतनमान मिला.यह शिक्षक आंदोलन का क्लाइमेक्स था.इस क्लाइमेक्स के बाद हमारे हीरो (नेता) गायब हो गये.
वेतनमान हेतु वेतन
निर्धारण तथा सेवा-पुस्तिका अद्धतन (uptate) का काम शुरू हुआ.इस
प्रक्रिया में नियोजितों का आर्थिक शोषण भी होता रहा.संघ और नेता चुपचाप मौन
स्वीकृति देकर शिक्षकों को लुटते देखते रहे.इतना होने के बाद भी कई जिलों में 5-6
महीनों
से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है.ना कोई सुधि लेने वाला है ना कोई आवाज उठाने
वाला है.
(1) अधूरे वेतनमान (बिना पे बैंड के),प्रशिक्षितों को दो साल सेवा के बाद ग्रेड पे मिलना,अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे हेतु हाईकोर्ट में केस होने वाला था.उस केस का क्या हुआ?
(2) TET-STET के नेता बताये कि आपलोग इन शिक्षकों के हित के लिये क्या कर रहे है?
(3) सभी TET-STET पास छात्रों का नियोजन हेतु आपलोग क्या कर रहे है?
(4)
कंप्यूटर
साइंस के छात्रों के 1000 सीट को घटाकर 400 कर दिया गया है.इनके
नियोजन के लिये क्या कर रहे है?
(5) शाररिक शिक्षक,संगीत शिक्षक तथा 1-12 तक के शिक्षकों के नियोजन हेतु आपलोगों का क्या प्रयास हो रहा है?
(6) स्थांतरण और सेवा-शर्त सुधार हेतु कमिटी का गठन किया गया था.कमिटी की रिपोर्ट का क्या हुआ?
(5) शाररिक शिक्षक,संगीत शिक्षक तथा 1-12 तक के शिक्षकों के नियोजन हेतु आपलोगों का क्या प्रयास हो रहा है?
(6) स्थांतरण और सेवा-शर्त सुधार हेतु कमिटी का गठन किया गया था.कमिटी की रिपोर्ट का क्या हुआ?
(7)
अप्रशिक्षितों
के प्रशिक्षण हेतु आपलोग क्या कर रहे हैं?
(8) नियोजित शिक्षकों पर साँतवा वेतनमान प्रभावी हो इसके लिये आपलोग का सामूहिक प्रयास क्यों नहीं हो रहा है?
(9)नियोजित शिक्षकों के पेंशन और PRAN नंबर हेतु क्या कर रहे हैं?
(10) ‘नियोजित’ शब्द कब हटेगा और सहायक शिक्षक का दर्जा कब तक मिलेगा?
(8) नियोजित शिक्षकों पर साँतवा वेतनमान प्रभावी हो इसके लिये आपलोग का सामूहिक प्रयास क्यों नहीं हो रहा है?
(9)नियोजित शिक्षकों के पेंशन और PRAN नंबर हेतु क्या कर रहे हैं?
(10) ‘नियोजित’ शब्द कब हटेगा और सहायक शिक्षक का दर्जा कब तक मिलेगा?
जाहिर है-इन सवालों से
आप सभी नेताओं का खून तो खौलेगा ही.मगर आप सभी नेताओं को इन सवालों का जवाब देना
होगा.शिक्षकों ने आपको नेता चुना.तन,मन और धन से सहयोग
किया.आपके एक आह्वाहन पर पटना की सड़कों पर लाखों नियोजित शिक्षकों का विशाल हुजूम
उमड़ पड़ा था.क्यूंकि सबको आपलोगों से उम्मीद थी.उम्मीद थी हमारे नेता हमारा वाजिव
हक़ दिलवायेंगे.
मगर आपलोगों को आपसी
खीचातानी और राजनीति से फुर्सत मिले तब तो नियोजित शिक्षकों के बारे में
सोचेंगे.हमें पता है,अगर
नियोजितों का भला हो गया तो आपलोगों की दुकान कैसे चलेगी?
आज नहीं तो कल आपसे यह सवाल हर नियोजित शिक्षक पूछेंगे.क्यूंकि यह पब्लिक है-सब जानती है.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
आज नहीं तो कल आपसे यह सवाल हर नियोजित शिक्षक पूछेंगे.क्यूंकि यह पब्लिक है-सब जानती है.
जय भारत,जय बिहार,जय शिक्षक.
आशुतोष
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702
10+2 शिक्षक
प्रोजेक्ट कन्या +2 विद्यालय कुमारखंड,मधेपुरा (बिहार)
mobile no.- 7870900690
What’s नंबर 9708200702
I
Support Teachers मित्रों यह पेज
शिक्षकों को समर्पित है.कृपया इस पेज को लाइक करे.शिक्षक समाज और राष्ट्र के
निर्माता होते है.सभी शिक्षकों को संगठित और एकजुट करने के लिये यह पेज बनाया गया
है.
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
कृपया इस पेज को लाइक करे .पेज लाइक कैसे करे =
(1)
सबसे
पहले I Support Teachers के इस लिंक पर क्लीक करे ,यह पेज खुल जायेगा
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
https://www.facebook.com/pages/I-Support-Teachers/726071567505653
(2)
उसके
बाद इस पेज के LIKE पर क्लीक करे .
पोस्ट को शेयर करके
अपनों तक जानकारी पहुँचावे
अपना बहुमूल्य सुझाव भी
दें और
हमसे जुड़े , शिक्षकों के पत्रकार
पेज से जुड़े और LIKE करे
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist
https://www.facebook.com/ashutoshteachersjournalist
No comments:
Post a Comment